मैच (15)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IPL (2)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
रिपोर्ट

रिज़वी, नायर और मुस्तफ़िज़ुर की मदद से DC को मिली आख़िरी लीग मैच में जीत

PBKS को अब टॉप-2 में पहुंचने के लिए MI के ख़िलाफ़ आख़िरी लीग मुक़ाबला जीतने की ज़रूरत

ESPNcricinfo स्टाफ़
24-May-2025 • 7 hrs ago
दिल्ली कैपिटल्स 208/4 (रिज़वी 58*, नायर 44, बराड़ 2/41) ने पंजाब किंग्स 206/8 (श्रेयस 53, स्टॉयनिस 44, मुस्तफ़िज़ुर 3/33) को 6 विकेट से हराया
पिछले 22 मौक़ों में सिर्फ़ दो ही बार ऐसा हुआ है, जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया हो।
लेकिन जयपुर में शनिवार की शाम ऐसा तीसरी बार हुआ, जब पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य को DC ने समीर रिज़वी के पहले IPL अर्धशतक की मदद से तीन गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया और अपने IPL 2025 के अभियान का अंत जीत के साथ किया। इस हार के बाद PBKS के शीर्ष दो में बने रहने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि इस हार के बाद अभी भी PBKS अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ होने वाला अंतिम लीग मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा और अन्य परिणाम भी उनके पक्ष में होने होंगे।
इससे पहले DC ने टॉस जीतकर PBKS को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान श्रेयस अय्यर की 53 रन की अर्धशतकीय पारी और मार्कस स्टॉयनिस के 44 रनों की मदद से PBKS ने 20 ओवरों में 206 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। DC की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप यादव और विप्रज निगम की स्पिन जोड़ी ने 2-2 विकेट लिए।
207 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC को उनके सलामी बल्लेबाज़ों फ़ाफ़ डु प्लेसी और के एल राहुल ने सिर्फ़ 5.3 ओवरों में ही 55 रन बनाकर तेज़ शुरुआत दी। लेकिन 10 रनों के भीतर ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट गिरने के बाद करुण नायर ने रिज़वी के साथ मिलकर पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की ओर ले गए।
नायर ने 27 गेंदों में 44 जबकि रिज़वी ने 25 गेंदों में नाबाद 58 रन की तूफानी पारी खेली और अंतिम ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 208/4

DC की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
PBKS1384170.327
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC1476150.011
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK133106-1.030