मैच (15)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IPL (2)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)

PBKS vs DC, 66वां मैच at जयपुर, IPL, May 24 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

समीर रिज़वी - काफ़ी अच्छा लगा रहा है, पिछले दो-तीन महीनों से मैंने नेट्स में काफ़ी अभ्यास किया। इससे पहले मुझे इतना विश्वास नहीं था कि मैं इस प्लेटफॉर्म पर इतना अच्छा कर सकता हूं लेकिन इस पारी ने मेरे अंदर आत्मविश्वास जगाया है।

रिज़वी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स - यह जीत ज़रूरी थी जैसा कि मैंने टॉस के दौरान भी कहा था। यह एक रहस्य ही है कि हम इतनी अच्छी शुरुआत के बाद कहां पिछड़ गए लेकिन मुझे लगता है कि हम कई बार अहम मौक़ों को नहीं भुना पाए। इस लीग में घरेलू क्रिकेटरों और युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलते हैं। हमारे दल में रिज़वी सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए काफ़ी योगदान दिया।

इस समय मैदान में काफ़ी ज़ोर से आंधी चल रही है

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

श्रेयस अय्यर, कप्तान पंजाब किंग्स - हमें लगा कि इस विकेट पर हमने अच्छा स्कोर बनाया है और विकेट से गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी और गेंद भी गति के साथ नहीं पहुंच रही थी इसलिए हमें लगा कि यह पार स्कोर से आगे का स्कोर है। हमने तय किया था कि हम हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी करेंगे लेकिन हम अपनी इस रणनीति को अमली जामा नहीं पहना सके, हालांकि यह हमारे साथियों के लिए एक ज़रूरी सबक है। वर्तमान में रहना अधिक ज़रूरी है। हम अगले मैच में अधिक मज़बूती से वापस आने की कोशिश करेंगे।

11.23 pm दिल्ली कैपिटल्स को के एल राहुल और फ़ाफ़ डुप्लेसी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद वापसी कर रहे करुण नायर और सदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला, करुण अर्धशतक से चूक गए लेकिन समीर रिज़वी ने अंत तक बागडोर संभाली रखी और लीग में अपना पहला अर्धशतक जड़कर दिल्ली कैपिटल्स के अभियान का सुखद अंत किया। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स से ज़्यादा ख़ुश इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस होंगे क्योंकि अब यह दोनों टीमे एक बार फिर शीर्ष दो में जगह बनाने की रेस में आ गई हैं। कल एक और मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है जो कि प्लेऑफ़ के समीकरण के लिहाज़ से महत्वपूर्ण रहने वाला है।

19.3
6
स्टॉयनिस, रिज़वी को, छह रन

स्वीप किया घुटनों के बल बैठकर और गेंद को भेजा है दर्शकों के पास और दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत ने, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के भी शीर्ष दो में पहुंचने के दरवाज़े खोल दिए हैं, फुलर गेंद थी और उसे डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से खेला

19.2
1
स्टॉयनिस, स्टब्स को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद मिडिल और लेग में और उसे डीप मिडविकेट की ओर खेला और क्या यहां से मुक़ाबले में कोई ट्विस्ट बचा हुआ है?

19.1
1
स्टॉयनिस, रिज़वी को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला और सिंगल से ही संतोष करना होगा

19.1
1w
स्टॉयनिस, रिज़वी को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को फाइन लेग की ओर स्वीप का प्रयास लेकिन गेंद निकली कीपर की ओर और अंपायर ने भी अपने दोनों हाथ खोल लिए

अंतिम ओवर करने के लिए आए हैं स्टॉयनिस

ओवर समाप्त 1914 रन
DC: 199/4CRR: 10.47 RRR: 8.00 • 6b में 8 रन की ज़रूरत
ट्रिस्टन स्टब्स17 (13b 2x4)
समीर रिज़वी51 (23b 3x4 4x6)
अर्शदीप सिंह 4-0-35-0
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 4-0-46-0
18.6
4
अर्शदीप, स्टब्स को, चार रन

लेंथ गेंद और उसे रिवर्स रैंप किया थर्ड सीमारेखा की दिशा में और एक टप्पे में भेजा गेंद को सीमारेखा के बाहर, दिल्ली को अब अंतिम ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए

18.5
1
अर्शदीप, रिज़वी को, 1 रन

मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

18.4
1
अर्शदीप, स्टब्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से लॉन्ग ऑन पर खेला

18.3
1
अर्शदीप, रिज़वी को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोलकर खेला और छोर बदल लिया, इसी के साथ रिज़वी ने इस लीग में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया

18.2
6
अर्शदीप, रिज़वी को, छह रन

शॉर्ट गेंद और पुल कर दिया, लॉन्ग लेग के ऊपर से गेंद को भेजा दर्शकों के पास, धीमी गति की शॉर्ट गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में और रिज़वी ने ऑफ स्टंप की ओर आकर पुल कर दिया गेंद को

11 गेंदों पर 21 रनों की दरकार

18.1
1
अर्शदीप, स्टब्स को, 1 रन

ओवर द विकेट अर्शदीप, धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला

ओवर समाप्त 1812 रन
DC: 185/4CRR: 10.27 RRR: 11.00 • 12b में 22 रन की ज़रूरत
समीर रिज़वी43 (20b 3x4 3x6)
ट्रिस्टन स्टब्स11 (10b 1x4)
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 4-0-46-0
हरप्रीत बराड़ 4-0-41-2
17.6
4
ओमरज़ाई, रिज़वी को, चार रन

बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया और डीप मिडविकेट की दिशा में बटोर लिया चौका

17.5
1
ओमरज़ाई, स्टब्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को मिडऑन की ओर खेला हल्के हाथों से

17.4
1
ओमरज़ाई, रिज़वी को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को बैकफुट से बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला और भाग पड़े

अब दिल्ली की जीत की संभवाना 70 फीसदी

17.3
4
ओमरज़ाई, रिज़वी को, चार रन

मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और उसे शॉर्ट फाइन की बायीं ओर से खेल दिया और बटोर लिया चौका

फोरकास्टर के अनुसार यहां से दिल्ली की संभावना 61 फ़ीसदी से अधिक है

17.2
1
ओमरज़ाई, स्टब्स को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

17.1
1
ओमरज़ाई, रिज़वी को, 1 रन

बैकऑफ लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला एक टप्पे में

ओवर समाप्त 1714 रन
DC: 173/4CRR: 10.17 RRR: 11.33 • 18b में 34 रन की ज़रूरत
ट्रिस्टन स्टब्स9 (8b 1x4)
समीर रिज़वी33 (16b 1x4 3x6)
हरप्रीत बराड़ 4-0-41-2
अर्शदीप सिंह 3-0-21-0
16.6
4
हरप्रीत, स्टब्स को, चार रन

चौका बटोर लिया है अंतिम गेंद पर, लेग स्टंप की ओर गए लेकिन अंत में वाइड लो फुल टॉस को वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर जड़ दिया

16.5
हरप्रीत, स्टब्स को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, जगह बनाकर मारने का प्रयास था लेकिन बराड़ ने फ़ॉलो करते हुए रूम नहीं दिया

16.4
1
हरप्रीत, रिज़वी को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर गए और ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुल टॉस गेंद को डीप प्वाइंट पर खेला शरीर से दूर

16.3
6
हरप्रीत, रिज़वी को, छह रन

खड़े खड़े जड़ दिया है वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से और बटोर लिए हैं आधे दर्जन रन, मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद थी और रिज़वी ने 86 मीटर दूर जड़ा गेंद को

16.2
1
हरप्रीत, स्टब्स को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन पर खेला

16.1
2
हरप्रीत, स्टब्स को, 2 रन

मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 208/4

DC की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
PBKS1384170.327
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC1476150.011
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK133106-1.030