मैच (14)
CPL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG vs SA (1)
Women's One-Day Cup (4)
UAE Tri-Series (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
Vitality Blast Men (1)
ZIM vs SL (1)
BAN vs NL (1)
ख़बरें

इंग्लैंड दौरे पर गिल बने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान

भारत और इंग्लैंड को 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से नई विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करनी है

शुभमन गिल काे 20 जून से इंग्‍लैंड में शुरू हो रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का नया टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया है। जबकि ऋषभ पंत को टीम का उप कप्‍तान बनाया गया है।
वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने पिछले सीज़न ख़ासकर ऑस्‍ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी में ख़राब फ़ॉर्म के चलते मई में इस प्रारूप से संन्‍यास ले लिया है।
BCCI हेड क्‍वार्टर में टीम का चयन करने के बाद पत्रकार वार्ता में जब प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर से गिल को कप्‍तान बनाने के फ़ैसले पर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, "आप जो भी उपलब्‍ध हो हर विकल्‍प पर चर्चा करते हैं। पिछले साल से हमने शुभमन को देखा है। हमने ड्रेसिंग रूम से भी फ़ीडबैक लिया है। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि हमने सही लड़के को चुना है।"
ESPNcricinfo ने 8 मई को यह बता दिया था कि गिल रोहित की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे हैं।
WTC को ध्‍यान में रखते हुए जब भविष्‍य के बारे में अगरकर से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, "आप एक या दो दौरों से कप्‍तान नहीं चुनते हैं। हमने पिछले एक या दो सालों में गिल के अंदर प्र‍गति देखी है। यह मुश्किल होने जा रहा है क्‍योंकि इंग्‍लैंड में पांच टेस्‍ट खेलने हैं, हो सकता है इस जॉब से सीखने को मिले। लेकिन हमें काफ़ी आत्‍मविश्‍वास है।"
"यह एक नया चक्र है और कुछ बड़ा करने के लिए यह यह एक मौक़ा है। अब यह किसी और का मौक़ा है।"
जहां तक बुमराह का मामला है तो वह कार्य प्रबंधन के कारणों से कप्‍तानी पद से साइड में हो गए।
अगरकर ने कहा, "बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया में हमारे उप कप्‍तान थे, लेकिन वह तब पांचों मैचों के लिए उपलब्‍ध नहीं थे, हम उनको फ़‍िट चाहते थे। हम चाहते हैं कि वह अपनी गेंदबाज़ी को उसी तरह से जारी रखे जैसा वह करते हैं, न कि उस पर अतिरिक्त बोझ डालें। हमने उनसे बात की और वह इससे सहमत है। यह उनके कार्यभार प्रबंधन और उन्‍हें एक खिलाड़ी के रूप में फ़‍िट रखने से संबंधित था।"
इस प्रारूप में भारतीय टीम ने पिछला टेस्‍ट सिडनी में खेला था, उस टीम सेटअप में केएल थे जिन्‍होंने पहले तीन टेस्‍ट में कप्‍तानी की थी, रोहित के चार्ज लेने से पहले विराट कोहली लंबे समय तक कपतान रहे, लेकिन तब से अब कोहली ने भी संन्‍यास ले लिया है।
गिल ने कभी टेस्‍ट या वनडे में कप्‍तानी नहीं की है, लेकिन उन्‍होंने पांच टी20 मैचों में भारत की कप्‍तानी की है, यह सभी मैच ज़‍िम्‍बाब्‍वे दौरे पर 2024 के मध्‍य में आए थे।
गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने भारत के 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्‍ट में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है। आगामी सीरीज़ गिल का पहला पूरा दौरा होगा। उन्‍होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो WTC फ़ाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था।
इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ से भारत 2025-27 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगा। उनको पहला टेस्‍ट हेडिंग्‍ली (20 जून से), दूसरा टेस्‍ट एज़बेस्‍टन (2 जुलाई से), तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड (23 जुलाई से) और फ़ाइनल टेस्‍ट द ओवल (31 जुलाई से) में खेलना है।
भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में भारत ए के ख़‍िलाफ़ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा।