मैच (32)
GSL (2)
MAX60 (9)
Vitality Blast Men (12)
Blast Women League 2 (4)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Women (4)
ख़बरें

साई सुदर्शन: हमारा मध्यक्रम सही रास्ते पर है

LSG के ख़िलाफ़ हार के बाद भी मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस (GT) IPL 2025 में शीर्षक्रम के बल्लेबाज़ों पर सबसे अधिक निर्भर रहने वाली टीम है, जहां उनके शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने कुल रन का लगभग 77% स्कोर किया है। उनके दोनों ओपनर पूरे टूर्नामेंट के टॉप दो रन-स्कोरर रहे हैं, और नंबर तीन बल्लेबाज़ भी पीछे नहीं है। शीर्षक्रम की इस ज़बरदस्त सफलता ने GT के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों को केवल सीमित भूमिकाओं तक ही सीमित कर दिया। नंबर चार बल्लेबाज़ ने 12 मैचों में सिर्फ़ दो बार पहले 10 ओवरों के भीतर बल्लेबाज़ी की है, जबकि नंबर पांच बल्लेबाज़ को एक बार भी ऐसा मौक़ा नहीं मिला।
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ इस मैच से पहले, GT के मिडिल ऑर्डर (नंबर चार से सात) का औसत पूरे सीज़न में सबसे ख़राब था। हालांकि स्ट्राइक रेट के मामले में ये पोज़िशन सबसे आगे थे। आप कह सकते हैं कि ये बल्लेबाज़ सीमित मौक़ों में भी अच्छा कर रहे थे, लेकिन इन सीमाओं के कारण कोई ठोस निष्कर्ष निकालना मुश्किल था। प्लेऑफ़ नज़दीक आने के साथ ही GT के मिडिल ऑर्डर को क्रीज़ पर समय बिताने की सख़्त ज़रूरत थी।
शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और जॉस बटलर भले ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन GT शायद ये चाह रही होगी कि इन तीनों में से कोई ज़ल्द आउट हो जाए, ताकि मिडिल ऑर्डर को खेलने का मौक़ा मिल सके। ख़ासकर इसलिए क्योंकि बटलर प्लेऑफ़ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
LSG के ख़िलाफ़ भले ही GT को 33 रनों से हार मिली, लेकिन उनके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहरुख़ ख़ान का आतिशी अर्धशतक टीम को काफ़ी संतुष्टि दिला रहा होगा। इस सीज़न के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और GT के ओपनर सुदर्शन ने भी मैच के बाद शाहरुख़ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों की जमकर तारीफ़ की है।
उन्होंने कहा, "पहले तीन विकेट गिरने के बाद हमारे मिडिल ऑर्डर ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की और मैच को वापस लाए। उसके बाद चार ओवरों में 54 रन चाहिए थे, मुझे लगता है कि किसी और दिन हम ये रन टीम के लिए बना लेते।"
हालांकि इस दिन ऐसा नहीं हो सका, लेकिन GT फिर भी IPL के एक सीज़न में सात बार 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। इस बार मिडिल ऑर्डर ने उन्हें वहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
सुदर्शन ने कहा, "मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर ने सीज़न भर में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले 6, 7, 8 मैचों में भी शर्फ़ेन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और मिडिल ऑर्डर में हमारे लिए कई मैच पलटे। मुंबई में भी उन्होंने मैच का रुख़ बदल दिया था।"
"यहां तक कि शाहरुख़ भाई को भी आज अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिला। तो मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर भी अच्छे रास्ते पर है। मुझे नहीं लगता कि मिडिल ऑर्डर में कोई कमी है। टचवुड, ऊपर के तीन बल्लेबाज़ों ने इतने अच्छे प्रदर्शन किए कि पहले हाफ़ में बाकियों को ज़्यादा मौक़ा नहीं मिला।"