मैच (19)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (2)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (2)
विश्व कप लीग 2 (2)
IPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

हार के बावजूद GT के मध्य क्रम ने प्लेऑफ़ से पहले दिखाया दमखम

अहमदाबाद में खेले गए मुक़ाबले में GT को मेहमान टीम LSG से मिली 33 रनों से हार

निखिल शर्मा
22-May-2025 • 6 hrs ago
लखनऊ सुपर जायंट्स 235/2 (मार्श 117, पूरन 56, ओरूर्क 3-27) ने गुजरात टाइटंस 202/9 (शाहरुख 57, किशोर 1-34) को 33 रनों से हराया
IPL 2025 में प्‍लेऑफ़ में पहुंचने की दौड़ ख़त्‍म हुई तो नंबर एक और नंबर दो की लड़ाई जारी है। टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मेज़बान गुजरात टाइटंस (GT) को करारा झटका देते हुए उनको 33 रनों से शिकस्‍त दे दी। इसका नतीज़ा यह रहा है कि अंक तालिका में अधिकतम 22 अंकों का सपना देख रही GT को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है और अब उनको शीर्ष दो में पहुंचने के लिए अन्‍य तीन टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
GT के कप्‍तान शुभमन गिल ने अपने घर की जानी पहचानी पिच पर भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था। यह पिच बल्‍लेबाज़ों के मुफ़ीद थी और LSG के ओपनरों मिचेल मार्श और एडन मारक्रम ने पहले विकेट के लिए तेज़तर्रार 9.5 ओवर में 91 रनों की साझेदारी करके दिखा दिया कि वे आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं। GT की टीम विकेट के लिए जूझ रही थी, वह तो भला था कि साई किशोर ने मारक्रम को आउट किया।
इसके बाद मार्श ने अपना शतक पूरा किया और वह IPL इतिहास में शतक लगाने वाले भाईयों की पहली जोड़ी बन गए। इससे पहले उनके बड़े भाई शॉन मार्श ने 2008 में किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए शतक जड़ा था। मार्श अपनी पूरी लय में थे तो इस बीच निकोलस पूरन भी अपनी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के एक मैच बाद दोबारा लय में लौटे और 27 गेंद में 56 रनों की अहम पारी खेलकर नाबाद लौटे। अंत में कुछ अच्‍छे शॉट लगाकर ऋषभ पंत ने टीम का स्‍कोर 235 रनों तक पहुंचा दिया।
235 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी GT को उनके ओपनरों ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 4.3 ओवर में ही 46 रनों की साझेदारी हुई लेकिन विलियम ओरूर्क ने बी साई सुदर्शन का बल्‍ला चलने नहीं दिया और वह उनके जाल में फंस गए। इसके बाद गिल और जॉस बटलर ने स्‍कोर को देखते हुए तेज़ी से रन बनाना शुरू किया लेकिन गिल का विकेट गिरते ही उनको एक बड़ा झटका लगा। कुछ देर बाद बटलर भी पवेलियन लौट गए।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि GT के शीर्ष तीन बल्‍लेबाज़ों में से कोई भी एक अर्धशतक नहीं लगा पाए। अब इस अहम मैच में टेस्‍ट मध्‍य क्रम का था। ज‍ब लग रहा था कि मैच पूरी तरह से विरोधी टीम के पाले में चला गया है तब शाहरुख ख़ान और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने एक बेमिसाल साझेदारी की और मेज़बान टीम की उम्‍मीदों को फ‍िर से उभार दिया। यह और भी मुमकिन था क्‍योंकि LSG के एक तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह अपना दायां हाथ चोटिल कर बैठे थे और डेथ ओवरों में स्पिनरों को गेंदबाज़ी करनी थी।
शाहरुख़ ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले रदरफ़ोर्ड भी अच्‍छी लय में दिख रहे थे लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद ही GT का यह मैच जीतना नामुमकिन हो चला था। विलियम ओ रूर्क का एक ही ओवर में दो विकेट लेना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGGT
100%50%100%LSG पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 202/9

कगिसो रबाडा b Badoni 2 (3b 0x4 0x6 3m) SR: 66.66
W
साई किशोर b Badoni 1 (2b 0x4 0x6 1m) SR: 50
W
LSG की 33 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1385161.292
DC136613-0.019
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH12479-1.005
RR144108-0.549
CSK133106-1.030