मैच (15)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

टेस्ट दल में साई सुदर्शन, अर्शदीप और नायर को जगह, पंत उपकप्तान

शार्दुल ठाकुर की हुई टीम इंडिया में वापसी लेकिन सरफ़राज़, श्रेयस और शमी को जगह नहीं

Navneet Jha
नवनीत झा
24-May-2025 • 3 hrs ago
इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय भारतीय टीम में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि बी साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय दल में तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। हालांकि बुमराह के पांचों टेस्ट खेलने की संभावना कम है। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, रवींद्र जाडेजा का साथ देते दिखाई देंगे। हालांकि चयनित दल में सरफ़राज़ ख़ान जैसे चेहरे नदारद हैं।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिल पाई है, वह इंग्लैंड दौरे के लिए फ़िट नहीं हैं। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन गिल पर उन्हें पूरा विश्वास है और उन्हें सिर्फ़ एक या दो सीरीज़ के लिए कप्तान नहीं बनाया गया है। कप्तान चुनने के निर्णय को लेकर अगरकर ने कहा कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए बतौर गेंदबाज़ उनकी सेवाएं लेने का फ़ैसला किया गया जबकि चूंकि के एल राहुल को कप्तानी किए काफ़ी अरसा हो चुका था इसलिए राहुल कप्तानी की चर्चा में नहीं थे। हालांकि अगरकर ने उम्मीद जताई कि यह सीरीज़ राहुल के लिए एक बड़ी सीरीज़ होगी।
वहीं अगरकर ने कहा कि नायर के अनुभव का इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को फ़ायदा मिलेगा। जबकि साई सुदर्शन को लेकर अगरकर ने कहा कि उन्हें IPL के प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुना गया बल्कि पिछले कुछ वर्षों से साई सुदर्शन के प्रदर्शन पर नज़रें थी और मौक़ा मिलने पर उन्हें टीम में जगह दी गई है।
चयनित भारतीय दल में श्रेयस अय्यर को भी जगह नहीं मिल पाई। मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने कहा, "श्रेयस ने सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, घरेलू सर्किट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। अगर वह ऐसे ही अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे तो मुझे विश्वास है कि वह टेस्ट में भी जल्द वापसी सुनिश्चित करने में सफल हो पाएंगे। हालांकि इस समय भारतीय दल में उनके लिए जगह नहीं थी।"

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय दल

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जाडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड दौरे का आग़ाज़ भारतीय टीम इंडिया ए के ख़िलाफ़ चार दिवसीय मैच से करेगी जो कि 13 जून से शुरू होगी। इंडिया ए के चयनित दल की कमान ईश्वरन के हाथों में है, वहीं नायर और जायसवाल भी इस दल का हिस्सा हैं। जबकि गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इंडिया ए के दल के साथ जुड़ेंगे।

इंग्लैंड दौरे पर भारत का कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट, 20 जून - हेडिंग्ली
  • दूसरा टेस्ट, 2 जुलाई - एजबेस्टन
  • तीसरा टेस्ट, 10 जुलाई - लॉर्ड्स
  • चौथा टेस्ट, 23 जुलाई - ओल्ड ट्रैफ़र्ड
  • पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई - द ओवल

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।