मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
IRE vs WI (1)
ख़बरें

IPL प्लेऑफ़ से पहले टिम डेविड के चोटिल होने का ख़तरा

SRH पारी के आखिरी ओवर में वह डीप में फ़ील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
24-May-2025 • 5 hrs ago
Tim David hit three sixes in three balls in the last over, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL 2025, Bengaluru, April 18, 2025

शुक्रवार को लखनऊ में लगी थी Tim David को चोट  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्‍लेबाज़ टिम डेविड को शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़‍िलाफ़ मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई, इसके बाद भी वह बल्‍लेबाज़ी करने उतरे।
वहीं स्‍टैंड इन कप्‍तान जितेश शर्मा को तुरंत ही मैच के बाद डेविड की फ़‍िटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, RCB को उम्‍मीद है कि यह कोई बड़ी चोट नहीं होगी क्योंकि प्लेऑफ़ में अब केवल पांच दिन ही बचे हैं।
SRH की पारी के आखिरी ओवर में डेविड लेग साइड बाउंड्री पर फ़ील्डिंग कर रहे थे। ईशान किशन ने यश दयाल की फुल टॉस गेंद पर स्‍क्‍वायर के पीछे स्‍वीप किया और डेविड फ़ाइन लेग बाउंड्री की ओर भागे और डाइव लगा दी। डेविड गेंद को मैदान के अंदर रखने में क़ामयाब रहे और बल्‍लेबाज़ केवल एक रन ले सका लेकिन बाद में उनको परेशानी में देखा गया। अगली बची पांच गेंदों के लिए उनकी जगह जैकब बेथेल ने फ़ील्डिंग की।
232 रनों का पीछा करते हुए डेविड नंबर आठ पर बल्‍लेबाज़ी के लिए उतरे और पांच गेंद में केवल एक रन बनाया और 18वें ओवर में लांग ऑन पर कैच थमा बैठे। कुछ देर बाद RCB 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।
RCB पहले ही अपने अहम खिलाड़‍ियों की चोट से परेशान चल रही है। उनके नियमित कप्‍तान रजत पाटीदार हाथ की चोट से उबर रहे हैं और शुक्रवार को ही वह बल्‍लेबाज़ी के लिए फ़‍िट हुए थे। फ़‍िल सॉल्‍ट भी हाल ही में अनफ़‍िट थे, हालांकि वह भी SRH के ख़‍िलाफ़ मैच खेलने उतरे और देवदत्‍त पडिक्‍कल पहले ही इस माह की शुरुआत में टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को चुना गया था।
आगे चलें तो RCB बेथेल को भी गंवा देगी क्‍योंकि उनको इंग्‍लैंड की ओर से वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलनी है, लेकिन उनकी जगह प्‍लेऑफ़ से पहले न्‍यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ टिम साइफ़र्ट को चुन लिया गया है।
RCB को प्लेऑफ़ के लिए अपने शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड की वापसी की भी उम्मीद है, जो ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट के कारण रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। हेजलवुड इस महीने की शुरुआत में IPL के कुछ समय के लिए स्थगित होने पर स्वदेश लौट आए थे, लेकिन चोट के कारण वह तब से वापस नहीं लौटे हैं।
RCB की टीम SRH से हार के बाद तीसरे स्‍थान पर खिसक गई है, इससे उनके नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है। उनको अब किसी भी हाल में आखिरी लीग मैच जीतना होगा और अन्‍य परिणाम भी उनके हक़ में जाने चाहिए तभी वे शीर्ष दो में समाप्‍त कर सकते हैं।