मैच (16)
IPL (4)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

RCB से फिर से जुड़े जॉश हेज़लवुड

वह कंधे की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस लौट आए हैं

ESPNcricinfo स्टाफ़
25-May-2025 • 5 hrs ago
Yash Dayal and Josh Hazlewood shared four wickets between themselves, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Wankhede, April 7, 2025

हेज़लवुड RCB की तरफ़ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक अच्छी ख़बर है कि IPL 2025 के उनके आख़िरी लीग मैच से पहले उनके सबसे सफल गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस लौट आए हैं।
हेज़लवुड ने इस सीज़न में RCB के लिए सिर्फ़ दस मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वह 27 अप्रैल से RCB के लिए नहीं खेले हैं और जब IPL कुछ समय के लिए रुका था, तब वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वहां वह रिहैब करने के साथ-साथ WTC फ़ाइनल की तैयारी के तहत ब्रिस्बेन में अभ्यास भी कर रहे थे।
RCB पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है, लेकिन उन्हें थोड़ा झटका तब लगा जब उन्हें शुक्रवार को एक हाई-स्कोरिंग मैच में SRH से हार झेलनी पड़ी। इस हार से उनके टॉप-2 में पहुंचने की संभावना को नुक़सान पहुंचा है, लेकिन यह संभावना अब भी पूरी तरह से ख़त्म भी नहीं हुई है। ऐसे में हेज़लवुड की वापसी उनके लिए बेहद सही समय पर हुई है।
हेज़लवुड इस सीज़न में RCB के सबसे अच्छे गेंदबाज़ रहे हैं और अब भी IPL 2025 में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उनके 18 विकेट 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी से आए हैं। RCB के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ उनके बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या हैं, जिन्होंने 15 विकेट लिए हैं। उनके बाद यश दयाल दस विकेटों के साथ सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ हैं।
लुंगी एनगिडी ने हेज़लवुड की जगह ली थी लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी। वे वैसे भी प्लेऑफ़ में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें साउथ अफ़्रीका की टीम से जुड़ना है। नुवान तुषारा ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है, जबकि ब्लेसिंग मुज़राबानी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है, लेकिन उनके पास इस स्तर पर अनुभव की कमी है।