मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला मैच (D/N), अहमदाबाद, October 05, 2023, आईसीसी विश्व कप
पिछला
अगला

न्यूज़ीलैंड की 9 विकेट से जीत, 82 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
123* (96) & 1/76
rachin-ravindra
रिपोर्ट

रचिन और कॉन्वे के शतकों की मदद से न्यूज़ीलैंड की बड़ी जीत

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही नहीं चल सकी

Rachin Ravindra embraces his Wellington team-mate Devon Conway for a century, England vs New Zealand, Men's ODI World Cup 2023, Ahmedabad, October 5, 2023

बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाज़ी से मन मोह लिया  •  Associated Press

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों डेवन कॉन्वे (152) और रचिन रविंद्र (123) के शानदार शतकों की मदद से न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप के उद्घाटन मुक़ाबले में गत विजेता इंग्लैंड को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 9 विकेट से पराजित कर दिया। इस मुक़ाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों कहीं से भी लय में नहीं दिखी। बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए तो गेंदबाज़ कहीं से भी रंग में नहीं दिखे। कॉन्वे और रचिन ने उन पर मनचाहे ढंग से मैदान के चारों तरफ़ शॉट खेले और अपनी बल्लेबाज़ी से दर्शकों का मन मोह लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जॉनी बेयरस्टो और डाविड मलान की सलामी जोड़ी ने 40 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। दिलचस्प बात यह रही कि इंग्लैंड के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जो रूट (77) को छोड़कर कोई भी इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सका। कप्तान जॉस बटलर (43) ज़रूर थोड़े संघर्ष करते हुए दिखे और दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद फिर से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 3 तो मिचेल सैंटनर और ग्लेन फ़िलिप्स ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही थी और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ विल यंग शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन में थे। लेकिन इसके बाद रचिन और कॉन्वे ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज़ को मौक़ा ना देते हुए मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया। दोनों ने मैदान के सभी कोनों में शॉट लगाए, जिसमें उनके कवर ड्राइव और पुल शॉट सबसे अधिक दर्शनीय थे। उनका सबसे अधिक निशाना तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड बने, जो लगातार 145+ की गति से गेंदबाज़ी कर रहे थे। बाद में जब स्पिनर्स आए, तब भी दोनों ने कोई मौक़ा नहीं देते हुए अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचा दिया।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
इंग्लैंडन्यूज़ीलैंड
100%50%100%इंग्लैंड पारीन्यूज़ीलैंड पारी

ओवर 37 • न्यूज़ीलैंड 283/1

न्यूज़ीलैंड की 9 विकेट से जीत, 82 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>