मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

विश्व कप के पहले मैच में बेन स्टोक्स के खेलने पर संदेह

जॉस बटलर ने कहा है कि स्टोक्स के कूल्हे पर हल्की सी चोट लगी है

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के शुरुआती मैच में बेन स्टोक्स की भागीदारी पर संदेह है। उनके कूल्हे में हल्की चोट लगी है। 2019 विश्व कप के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे स्टोक्स ने लंबे समय तक घुटने की चोट से परेशान रहने बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि अगस्त में इस फ़ैसले को पलटते हुए, उन्होंने विश्व कप खेलने का फ़ैसला किया था। इंग्लैंड की टीम में उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया था। वह शायद इस विश्व कप के दौरान गेंदबाज़ी नहीं करेंगे।
इसी चोट के कारण बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए इंग्लैंड के वॉर्म अप मैच में स्टोक्स शामिल नहीं हुए थे। अपने फ़ाइनल ट्रेनिंग सेशन से पहले प्रेस वार्ता में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा है कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही खिलाड़ियों की फ़िटनेस के मद्देनज़र कोई जोखिम नहीं लेंगे।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ स्टोक्स के टीम में शामिल न होने के बारे में पूछे जाने पर बटलर ने कहा, "उनके कूल्हे में थोड़ी चोट है। हालांकि उम्मीद है कि उनकी फ़िटनेस को लेकर हमें जल्दी ही अच्छी ख़बर मिलेगी। वह फ़िजियो के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज के अभ्यास सत्र के बाद हमें इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त होगी।"
बटलर ने आगे कहा, "हम सही निर्णय लेंगे। यदि वह खेलने के लिए फ़िट नहीं हैं तो वह नहीं खेलेंगे। यदि वह फ़िट हैं, तो हम उन्हें टीम में शामिल किए जाने के बारे में सोचेंग। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी भी खिलाड़ी पर बड़ा जोखिम लेना सही नहीं है। टूर्नामेंट के अंतिम समय में हम इस तरह का जोखिम ले सकते हैं या उसके बारे में सोच सकते हैं।"
स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में वापसी पर अपनी तीसरी पारी में ही द ओवल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 182 रन बनाए थे। उन्हें लॉर्ड्स में उस श्रृंखला के अंतिम मैच में आराम दिया गया था। हालांकि इसके बाद वह विश्व कप के किसी भी वॉर्म मैच में शामिल नहीं हुए।
इंग्लैंड को बुधवार रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रशिक्षण के बाद शुरुआती मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का चयन करना है। बटलर ने कहा, "हम देखेंगे कि खिलाड़ी आज प्रशिक्षण के दौरान कैसा प्रदर्शन करते हैं - और फिर हम इस बारे में निर्णय लेंगे।"

मैट रोलर ESPNcricinfo अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है