मैच (8)
T20 वर्ल्ड कप (4)
CE Cup (2)
T20 Blast (2)

भारत vs पाकिस्तान, 12वां मैच at अहमदाबाद, विश्व कप 2023, Oct 14 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
12वां मैच (D/N), अहमदाबाद, October 14, 2023, आईसीसी विश्व कप
(30.3/50 ov, T:192) 192/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 117 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/19
jasprit-bumrah
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए तो आज के लिए सिर्फ इतना ही मुझे और मेरे साथी देबायन सेन को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।

रोहित शर्मा, भारतीय कप्‍तान : बुमराह ने आज हमारे लिए बहुत अच्‍छा काम किया। यह 191 पर ऑलआउट होने वाली टीम नहीं थी। मैं 275 या 280 रन मानकर चल रहा था, लेकिन सभी ने बहुत अच्‍छा काम किया। अच्‍छा लगता है कि जिसको गेंद मिले वह अपना काम कर रहा है, हार्दिक ने आज भी अपना काम किया। हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता है, कप्‍तान के तौर पर मेरा काम यही है कि परिस्थिति को देखूं और परखूं कि इस समय कौन बल्‍लेबाज को मुश्किल में फंसा सकता है। इस टीम में सबसे ज्‍यादा गहराई है, सच में संजय मांजरेकर आपके इस सवाल का मैं जवाब नहीं दे सकता हूं। हम दोहरे मन में नहीं चाहते थे इस विश्‍व कप में, सीधा प्‍लान था, सही सोच है, बस इसी तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं। बस फ‍िंंगर क्रॉस है कि अतिआत्‍मविश्‍वास ना आए या इतना लो फील ना करें, क्‍योंकि यह लंबा टूर्नामेंट है, नौ लीग मैच हैं फ‍िर सेमीफाइनल और फाइनल हैं। मैंने हमेशा कहा है कि पाकिस्‍तान एक अच्‍छी विरोधी टीम है, और अन्‍य टीम भी आपको कभी भी हरा सकती हैं तो आपको हर बार अच्‍छा खेलना होगा और हम इसी को देख रहे हैं।

बाबर आजम, पाकिस्‍तान के कप्‍तान : हमारे बीच में अच्‍छी साझेदारी हुई थी, हम बस नॉर्मल क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन एक दम से हमारा मध्‍य क्रम ढह गया। हम अच्‍छी तरह से खत्‍म नहीं कर पाए। 191 पर ऑलआउट होना हमारे लिए अच्‍छा नहीं था। हमने टूर्नामेंट की अच्‍छी शुरुआत की थी। सच कहूं तो नई गेंद से हम अच्‍छा नहीं कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से रोहित भाई ने पारी को खेला वह शानदार था।

जसप्रीत बुमराह, प्‍लेयर ऑफ द मैच : अच्‍छा लग रहा है। आपको जल्‍द से जल्‍द विकेट को परख लेना होता है। हम जानते थे कि विकेट धीमा है तो हार्ड लेंथ करनी थी। हम बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करना चाहते थे। जब मैं युवा था तो मेरे दिमाग में कई सवाल रहते थे, जिससे मुझे अब मदद मिल रही है। मुझे विकेट को पढ़ना अच्‍छा लगता है और कई विकल्‍पों को चुनना पसंद है। [रिजवान विकेट] मैंने देखा कि जाडेजा की गेंद टर्न हो रही थी, तो मैंने अपनी धीमी गति की गेंद को स्पिनर की धीमी गति की गेंद की तरह से किया। मुझे लगा कि इस पर रन बनाना मुश्किल होगा और यह काम कर गई। कुछ बीच में समय आया था जब रिवर्स स्विंग मिली। [शादाब विकेट] यह आउट स्विंगर थी। मैं गेंद को देख रहा था लेकिन कई बार रिवर्स स्विंग हो रही थी। मैंने कई बार वकार युनूस और वसीम अकरम को ऐसी जादुई गेंद करते देखा है और ऐसा करके बहुत अच्‍छा लग रहा है।

8:14 pm भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक के सारे विश्‍व कप मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं, लेकिन 2011 से चली आ रही रीत लगातार सुधार कर रही है। मोहाली में जो जीत दर्ज की थी वह आज 8 विकेट से जीत तक पहुंच गई है। शुरुआती ओवरों में तो लग रहा था कि यह पिच निरस है और यहां पर बड़ा स्‍कोर बनने वाला है, लेकिन पिच का मिजाज परखते ही भारतीय गेंदबाजों और कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने प्‍लान में बदलाव कर लिया। लगातार बाउंसर, गति में बदलाव, कटर और स्पिनरों के दबाव बनाने से पाकिस्‍तान पूरी तरह से बिखर गई। इसके बाद शुरू हुआ रो'हिट' शो जिन्‍होंने एक बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्‍तान पर पूरी तरह से दबाव बनाए रखा। शुभमन गिल अच्‍छे टच में दिखे तो कोहली एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए लेकिन अच्‍छी बात यह रही कि नंबर चार के प्रमुख बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगा दिया है और दिखाया है कि यह बल्‍लेबाजी क्रम किसी हिमालय श्रंखला चढ़ने से कम नहीं है। ऐसे में भारत आसानी से यह मैच आठ विकेट से जीत गया।

लगातार आठवीं बार भारतीय टीम ने विश्‍व कप में पाकिस्‍तान को हराया है। चलिए तो पुरानी यादों में चलते हैं और ऐसे पांच मैचों पर नजर डालते हैं जहां पर इन दोनों के बीच के वनडे मैच यादगार रहे हैं। अगर आप टॉप 5 लम्हों को याद करेंगे, तो क्या यह सारी यादें इनमें शामिल होंगी?

30.3
4
नवाज़, श्रेयस को, चार रन

श्रेयस ने पूरा कर लिया है अपना अर्धशतक, सीधा उठाकर मारा है साइट स्‍क्रीन की ओर, भारत ने जीत लिया है यह मैच

30.2
1
नवाज़, के एल राहुल को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर ओवर पिच, इन साइड आउट ड्राइव डीप कवर की ओर

30.1
1
नवाज़, श्रेयस को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर धकेला है गेंद को

ओवर समाप्त 304 रन
भारत: 186/3CRR: 6.20 RRR: 0.30 • 20 ओवर में 6 रन की ज़रूरत
के एल राहुल18 (28b 2x4)
श्रेयस अय्यर48 (60b 2x4 2x6)
हसन अली 6-0-34-1
मोहम्मद नवाज़ 8-0-41-0
29.6
हसन, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, डिफेंस किया आसानी से

29.5
हसन, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डिफेंस किया आसानी से

29.4
हसन, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, मिडऑन की ओर रोका गेंद को

29.3
हसन, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, मिडऑफ पर पंच किया

29.2
4
हसन, के एल राहुल को, चार रन

यह अच्‍छा शॉट, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, मिडऑन के बायीं ओर से बॉटम हैंड से मार दिया है बाउंड्री की ओर

29.1
हसन, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गेंदबाज की ओर स्‍ट्रेट ड्राइव लगाई, गेंदबाज ने रोका गेंद को

बांग्लादेश के सहायक कोच निक पोथास ने भारत को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है। यहां पढ़ें पूरी ख़बर

ओवर समाप्त 296 रन
भारत: 182/3CRR: 6.27 RRR: 0.47 • 21 ओवर में 10 रन की ज़रूरत
श्रेयस अय्यर48 (60b 2x4 2x6)
के एल राहुल14 (22b 1x4)
मोहम्मद नवाज़ 8-0-41-0
हारिस रउफ़ 6-0-43-0
28.6
नवाज़, श्रेयस को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, मिडविकेट पर रोका

28.5
1
नवाज़, के एल राहुल को, 1 रन

कदमों का इस्‍तेमाल, ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, एक्‍स्‍ट्रा कवर के बायीं ओर ड्राइव लगाई, डाइव लगाकर रोकी गेंद

28.4
नवाज़, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर फुलर, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर धकेला

28.3
नवाज़, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

रूम बनाया था, शरीर पर गेंद लेंथ बॉल, पंच किया गेंदबाज की ओर

28.2
4
नवाज़, के एल राहुल को, चार रन

राहुल के बल्‍ले से आया है चौका इस बार, ऑफ स्‍टंप पर फुलर और लांग ऑफ पर फंबल हुआ मिल गया है चौका

28.1
1
नवाज़, श्रेयस को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, पंच किया है लांग ऑन पर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 286 रन
भारत: 176/3CRR: 6.28 RRR: 0.72 • 22 ओवर में 16 रन की ज़रूरत
श्रेयस अय्यर47 (58b 2x4 2x6)
के एल राहुल9 (18b)
हारिस रउफ़ 6-0-43-0
मोहम्मद नवाज़ 7-0-35-0
27.6
1
रउफ़, श्रेयस को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप कवर पर कट करके सिंगल लिया

27.5
1
रउफ़, के एल राहुल को, 1 रन

चौथे स्‍टंप के बाहर लेंथ बॉल, थर्ड मैन की ओर धकेलकर सिंगल निकाला

27.4
2
रउफ़, के एल राहुल को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, पंच किया है डीप कवर के दायीं ओर, गैप में गेंद और मिल जाएंगे दो रन आसानी से

27.3
1
रउफ़, श्रेयस को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग पर धकेलकर सिंगल निकाला

27.2
1
रउफ़, के एल राहुल को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव करके सिंगल लिया

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
पाकिस्तानभारत
100%50%100%पाकिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 31 • भारत 192/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 117 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>