मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

हसन अली: भारत के ख़िलाफ़ मिली हार दर्दनाक थी लेकिन हम उससे आगे बढ़ चुके हैं

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बढ़िया वापसी करेगी

Hasan Ali was in good spirits at the pre-match press conference, Men's ODI World Cup, Bengaluru, October 19, 2023

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए हसन अली  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने भारत के ख़िलाफ़ मिली हार को 'दर्दनाक' क़रार दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम उस हार की निराशा से आगे बढ़ चुकी है और अब उनका ध्यान शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले मैच पर है।
अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। हसन ने यह भी भरोसा जताया है कि वह पांच बार की विश्व कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले हसन ने कहा, "यह दर्दनाक था (भारत के ख़िलाफ़ हारना) लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं है। हमारी टीम इस विश्व कप में काफ़ी अच्छी तरीक़े से आगे बढ़ रही थी लेकिन भारत ने हमें रोक दिया। हालांकि आगे भी हमें कई बड़ी टीमों के साथ मैच खेलना है।''
तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ हार के बाद टीम एक साथ बैठी और इस बात पर विचार किया कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मैच में वह क्या सुधार कर सकते हैं।
"हम एक साथ बैठे और अच्छी चर्चा की। हमने उन चीज़ों पर चर्चा की जिनमें सुधार की ज़रूरत है। ऑस्ट्रेलिया कोई आसान टीम नहीं है, लेकिन हम भी एक बड़ी टीम हैं। हम विश्व कप जीतने आए हैं और अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।"
हसन ने इस तथ्य से इनकार नहीं किया कि पाकिस्तान की गेंदबाज़ी ऐतिहासिक रूप से उनकी टीम का मजबूत पक्ष है, लेकिन इस टूर्नामेंट में वे अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने कहा, "भारत के ख़िलाफ़ हमारी गेंदबाज़ी अच्छी नहीं रही है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐसा है जो आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। यह सच्चाई है। हालांकि एक बात यह भी है कि शायद अगर वह किसी अन्य टीम के ख़िलाफ़ मैच होता तो आप हमसे इस संदर्भ में ज़्यादा कुछ नहीं पूछते''
29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है, क्योंकि टीम के कई समर्थकों को अभी तक सीमा पार करने के लिए वीज़ा नहीं मिला है।
"बेशक हम अपने प्रशंसकों को मिस कर रहे हैं, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है कि प्रशंसक यहां हैं या नहीं। एक पेशेवर के तौर पर हमें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।"