मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
35वां मैच, बेंगलुरु, November 04, 2023, आईसीसी विश्व कप

पाकिस्तान की 21 रन से जीत (डीएलएस पद्धति)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
126* (81)
fakhar-zaman
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : डीएलस पद्धति से मिली पाकिस्तान को जीत, सेमीफ़ाइनल की उम्मीदें अब भी बरकरार

फ़ख़र ज़मान की शतकीय पारी ने पाकिस्तान को एक असंभव दिख रही जीत दिला दी

Fakhar Zaman celebrates his ton with Babar Azam , New Zealand vs Pakistan, ODI World Cup, Bengaluru, November 4, 2023

फ़ख़र और बाबर ने पाकिस्तान को हमेशा मैच में बनाए रखा  •  Associated Press

शनिवार सुबह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने जब टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया, तब पाकिस्तान की टीम में एक भी प्रमुख स्पिनर के ना होने ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली। रचिन रवींद्र के शतक, केन विलियमसन और ग्लेन फ़िलिप्स की पारियों ने पाकिस्तान के सामने एक विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया।
हालांकि फ़ख़र ज़मान ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। बेंगलुरु का मौसम भी पाकिस्तानी टीम पर मेहरबान रहा और बारिश के चलते दो बार खेल रोके जाने के बाद पाकिस्तान को डीएलएस पद्धति के आधार 21 रनों से विजेता घोषित किया गया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
पाकिस्तान के लिए इस मैच के मुख्य नायक फ़ख़र ज़मान रहे। फ़ख़र ने 81 गेंदों पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और आठ चौके शामिल थे। विश्व कप में एक पारी में 10 या उससे अधिक छक्के जड़ने वाले फ़ख़र सिर्फ़ चौथे बल्लेबाज़ हैं। जबकि वह विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
फ़ख़र के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर का योगदान भी नकारा नहीं जा सकता। बाबर ने एक छोर संभाले रखा जिसके चलते फ़ख़र को बड़े शॉट्स खेलने की छूट मिल पाई। वहीं बाबर ने ख़ुद भी रन गति को कम नहीं होने दिया।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट नहीं था?
न्यूज़ीलैंड पहली पारी में शुरुआत से ही पाकिस्तान के ऊपर हावी रहा। कीवी बल्लेबाज़ों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज़ बेबस नज़र आए और पाकिस्तान की टीम के सामने 402 रनों का लक्ष्य था। हालांकि पाकिस्तान की 25 ओवरों की पारी में दो बड़े टर्निंग प्वाइंट आए जहां से मैच न्यूज़ीलैंड के पक्ष में झुक सकता था।
अब्दुल्लाह शफ़ीक़ सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन बाबर और फ़ख़र आवश्यक रन रेट के हिसाब से खेलते रहे। बेंगलुरु में शाम के समय बारिश की आशंका पहले ही जताई गई थी इसलिए पहले पावरप्ले का उन्होंने भरपूर उपयोग किया और 10 ओवर में 75 रन बना डाले। इसके बाद रनों की गति को निरंतरता के साथ आगे बढ़ाते गए। हालांकि जल्द ही स्टेडियम के ऊपर बादलों का साया मंडराने लगा और उसामा मीर के माध्यम से टीम मैनेजमेंट ने बाबर और फ़ख़र को यह संदेश पहुंचाया कि वह दोनों ही डीएलएस पद्धति के स्कोर से आगे निकलने की स्थिति में पाकिस्तान को पहुंचाएं और 20वां ओवर करने आए मिचेल सैंटनर के ओवर में पहले फ़ख़र ने छक्का और बाबर ने चौका जड़कर पाकिस्तान को पार स्कोर से आगे पहुंचा दिया।
हालांकि बारिश के चलते मैच रुका और फिर दोबारा खेल शुरू किया गया। पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 का टारगेट मिला था। लेकिन दोबारा बारिश शुरू होने की पूरी संभावना थी। बारिश की संभावना को देखते हुए फ़ख़र और बाबर ने ईश सोढ़ी के ओवर में 19 रन बटोर लिए और यह ओवर पाकिस्तान को पार स्कोर से काफ़ी ज़्यादा आगे ले गया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच के नतीजे ने दो टीमों के अंतिम चार में प्रवेश करने पर मुहर लगा दी है। भारत के बाद अब साउथ अफ़्रीका को भी सेमीफ़ाइनल में एंट्री मिल गई है। जबकि अंतिम दो जगह के लिए अन्य टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पाकिस्तान की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>