न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान, 35वां मैच at बेंगलुरु, विश्व कप 2023, Nov 04 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
35वां मैच, बेंगलुरु, November 04, 2023, आईसीसी विश्व कप

पाकिस्तान की 21 रन से जीत (डीएलएस पद्धति)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
126* (81)
fakhar-zaman
नई
पाकिस्तान
पूरी कॉमेंट्री

8.00pm: चलिए हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!

केन विलियमसन, न्यूज़ीलैंड कप्तान: उन्होंने बहुत अच्छा खेला और वे लक्ष्य की ओर अग्रसारित थे। ज़मान ने बहुत ही बेहतरीन खेला और वे इस परिणाम को डिजर्व करते हैं। हम 450 के स्कोर को टारगेट कर रहे थे। यह एक अच्छा विकेट था, जिस पर गेंदबाज़ों को कठिनाई हुई। रचिन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उम्मीद करता हूं वह इस फॉर्म को जारी रखेंगे। अगर हम कुछ विकेट जल्दी ले लेते तो हम मैच में बने रहते।

बाबर आज़म, पाकिस्तान कप्तान: बल्लेबाज़ी पर आने से पहले हमने ख़ुद पर भरोसा किया कि हम इस लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। हमें एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी। यह भी अंदाजा था कि बारिश कभी भी आ सकती है। हालांकि हमें यह नहीं पता था कि यह इतने ज़ोर से आएगा। हम बस एक साझेदारी खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे। मैं फ़ख़र को स्ट्राइक देना चाहता था ताकि वह आक्रमण कर सके। हमें पता था कि बाउंड्री छोटी है, तो हम उसका उपयोग करेंगे। हमने अपना 100% देने की कोशिश की है, लेकिन कुछ मैचों में ऐसा नहीं हो सका।

फ़ख़र ज़मां, प्लेयर ऑफ़ द मैच: हमने पहले कुछ ओवरों को देखा और समय लिया फिर हाथ खोले। मैंने इस पारी का भरपूर लुत्फ़ उठाया। हमें पता है कि हमारे लिए हर मैच 'करो या मरो' वाला है। टीम मीटिंग में हमने निर्णय लिया था कि हम आक्रामक होकर खेलेंगे। यह मेरा सर्वश्रेष्ठ शतक है, मैंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 193 रन लगाए थे, लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ है। हम अगले मैचों में भी आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं ताकि सेमीफ़ाइनल तक पहुंच सके।

7.25pm: चलिए दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिए हैं। पाकिस्तान ने डीएलएस से यह मैच 21 रन से जीत लिया है और सेमीफ़ाइनल की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है। वहीं न्यूज़ीलैंड के लिए यह लगातार चौथी हार है और वे अब पिछड़ रहे हैं। चलते हैं अब दूसरे मैच की ओर।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की इस जीत से साउथ अफ़्रीका को फ़ायदा हुआ है और वे भारत के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुके हैं। अब बाक़ी दो बची सीटों के लिए पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान की लड़ाई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है। यहां देखिए अंक तालिका

6.55pm: मैच शुरू होने का कट ऑफ़ टाइम 7.40 है और बारिश की तीव्रता बढ़ रही है। देखना होगा कि 7.40 तक मौसम कैसा रहता है।

6.40pm: इसी के साथ बारिश की वापसी और मैदान पर कवर लाए जा रहे हैं। फ़िलहाल डीएलएस पद्धति से पाकिस्तान 21 रन से आगे हैं।

Ishak ghaswala : "Jis tarah pakistam khel raha hai uss hisab sa mushkil nahi hai "

25.3
मिचेल, बाबर को, कोई रन नहीं

बाहर की लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर कट किया

200 रन पूरे पाकिस्तान के

25.2
1
मिचेल, ज़मान को, 1 रन

बाहर की लेंथ गेंद को कट किया प्वाइंट पर हल्के हाथों से सिंगल के लिए

बूंदा-बांदी फिर से शुरू। पाकिस्तान फ़िलहाल 22 रन आगे है। गेम शुरू है

25.1
मिचेल, ज़मान को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद, छोड़ा कीपर के लिए

पाकिस्तान को 16 ओवरों में 9 के रन रेट से 143 रन चाहिए। क्या यह उनके लिए आसान होगा, बताइए कॉमेंट बॉक्स में। डैरिल मिचेल आए हैं।

ओवर समाप्त 2520 रन
पाकिस्तान: 199/1CRR: 7.96 RRR: 8.93 • 96b में 143 रन की ज़रूरत
फ़ख़र ज़मान125 (79b 8x4 11x6)
बाबर आज़म66 (62b 6x4 2x6)
ईश सोढ़ी 4-0-44-0
ट्रेंट बोल्ट 6-0-50-0
24.6
1
सोढ़ी, ज़मान को, 1 रन

काफी बाहर की लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर कट किया

24.5
सोढ़ी, ज़मान को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर कट किया

24.4
6
सोढ़ी, ज़मान को, छह रन

एक और छक्का, इस बार ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद थी, उसको घसीटकर मारा डीप मिडविकेट के बाहर फिर से स्लॉग स्वीप करते हुए, क्या बात है फ़ख़र

24.3
6
सोढ़ी, ज़मान को, छह रन

इस बार लपेट कर स्लॉग स्वीप मारा डीप मिडविकेट पर और छक्का पाया, फुल गेंद थी पैरों पर, पैर तोड़ा और कोई मौका नहीं किसी फील्डर के पास सिवा दर्शक बनने के

24.2
1
सोढ़ी, बाबर को, 1 रन

ऑफ स्टंप की छोटी गेंद को जमीनी पुल मारा मिड विकेट के बगल से लांग ऑन पर

24.1
6
सोढ़ी, बाबर को, छह रन

ऊपर गेंद किया था सोढ़ी ने, उसके ऊपर गए आगे निकलकर और खेल दिया सोढ़ी के ऊपर से छक्के के लिए, सोढ़ी को विशेष निशाना बनाया जा रहा है

ओवर समाप्त 247 रन
पाकिस्तान: 179/1CRR: 7.45 RRR: 9.58 • 17 ओवर में 163 रन की ज़रूरत
बाबर आज़म59 (60b 6x4 1x6)
फ़ख़र ज़मान112 (75b 8x4 9x6)
ट्रेंट बोल्ट 6-0-50-0
ईश सोढ़ी 3-0-24-0
23.6
1
बोल्ट, बाबर को, 1 रन

चौथे स्टंप की फुल गेंद को हल्के हाथों से खेला मिड ऑन पर और सिंगल लिया तेज़ी से

23.5
बोल्ट, बाबर को, कोई रन नहीं

बाहर की लेंथ गेंद को ड्राइव करने गए और बाहरी किनारे पर बीट हुए

23.4
1
बोल्ट, ज़मान को, 1 रन

पैड की लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर पर सिंगल के लिए

23.3
4
बोल्ट, ज़मान को, चार रन

पैरों की फुल गेंद को डीप मिडविकेट की ओर कलाईयों के सहारे जबरदस्त फ्लिक किया और चौका पाया, मिड ऑन और मिडविकेट ऊपर थे, उनके बीच गैप निकाला

23.2
1
बोल्ट, बाबर को, 1 रन

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को खेला डीप मिडविकेट पर

23.1
बोल्ट, बाबर को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की फुल गेंद राउंड द विकेट एंगल से, मिड ऑन पर हल्के हाथों से ऑन ड्राइव किया

ओवर समाप्त 2312 रन
पाकिस्तान: 172/1CRR: 7.47 RRR: 9.44 • 18 ओवर में 170 रन की ज़रूरत
बाबर आज़म57 (56b 6x4 1x6)
फ़ख़र ज़मान107 (73b 7x4 9x6)
ईश सोढ़ी 3-0-24-0
ट्रेंट बोल्ट 5-0-43-0
22.6
1
सोढ़ी, बाबर को, 1 रन

पैड की फुल गेंद को मिडविकेट के दायीं ओर फ्लिक कर सिंगल लिया और स्ट्राइक अपने पास रखा

22.5
1
सोढ़ी, ज़मान को, 1 रन

चौथे स्टंप की फुल गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया

22.5
1w
सोढ़ी, ज़मान को, 1 वाइड

काफी बाहर की लेंथ गेंद, वाइड, बारिश के बाद स्पिनर को गेंद ग्रिप करने में परेशानी हो रही है

22.4
1
सोढ़ी, बाबर को, 1 रन

पैड पर आई लेंथ गेंद को मिडविकेट के बगल में मोड़ सिंगल लिया

22.3
सोढ़ी, बाबर को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को हल्के हाथों से मिडविकेट पर खेला

22.2
4
सोढ़ी, बाबर को, चार रन

बाबर मार्का कवर ड्राइव, फुल गेंद पर आगे निकले एक कदम और गैप निकालकर कवर के बायीं ओर से मारा चौके के लिए

22.1
4
सोढ़ी, बाबर को, चार रन

छोटी गेंद कमर तक, उस पर जमीनी पुल लगाया और डीप फाइन लेग पर चौका जड़ अर्धशतक पूरा किया, खराब गेंद

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>