मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
26वां मैच (D/N), चेन्‍नई, October 27, 2023, आईसीसी विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 1 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
4/60
tabraiz-shamsi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
marco-jansen
रिपोर्ट

साउथ अफ़्रीका ने रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

शाहीन और रऊफ़ के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद पाकिस्तानी टीम को मिली इस विश्व कप में लगातार चौथी हार

Tabraiz Shamsi and Keshav Maharaj celebrate South Africa's nail-biting win, Pakistan vs South Africa, World Cup, Chennai, October 27, 2023

मैच का फ़िनिशिंग चौका लगाने के बाद शम्सी  •  ICC/Getty Images

चेन्नई में पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुक़ाबले को साउथ अफ़्रीका ने एक विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 271 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे साउथ अफ़्रीका की टीम ने 48वें ओवर में पूरा कर किया।1999 विश्व कप के बाद साउथ अफ़्रीका कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया था, लेकिन आज के मैच में ऐडन मारक्रम की शानदार बल्लेबाज़ी और तबरेज़ शम्सी की बेहतरीन गेंदबाज़ी एवं केशव महाराज के फ़िनिशिंग चौके की बदौलत अफ़्रीकी टीम पाकिस्तान को मात देने में क़ामयाब रही।
कौन रहे इस मैच के नायक
साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से दो खिलाड़ियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे शम्सी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 60 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में मारक्रम ने 93 गेंदों पर 91 रनों की बढ़िया पारी खेली। जब एक तरफ़ से लगातार विकेट गिर रहे थे, तो मारक्रम लगातार अपनी पारी और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
जब मैच ऐसा रोमांचक हो तो यह लाज़मी है कि कई टर्निंग प्वाइंट होंगे। सबसे पहले तो पाकिस्तान का 50 ओवर बल्लेबाज़ी न कर पाना एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। अगर वह ऐसा कर पाते तो साउथ अफ़्रीका को कम से कम 285 या 290 रन चेज़ करना पड़ता। साथ ही मैच में पगबाधा के दो अंपायर्स कॉल वाले फ़ैसले भी काफ़ी अहम रहे। रासी वान दर दुसें के पगबाधा वाले फ़ैसले में इम्पैक्ट और हिटिंग दोनों अंपायर्स कॉल थे, वहां से पाकिस्तान मैच में वापसी करने में सफल रहा। इसके बाद शम्सी 47वें ओवर में अंपायर ने शम्सी पगबाधा आउट नहीं दिया और रिव्यू लेने के बाद पता चला कि हिटिंग अंपायर्स कॉल है। इसके अलावा पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने इतने क़रीबी मैच में कुल 11 वाइड दिए,जो उनके लिए निश्चित तौर पर महंगा साबित हुआ।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस जीत के साथ साउथ अफ़्रीका की टीम एकबार फिर से अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है। साथ ही अब उनके लिए सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने का मौक़ा और भी आसान हो गया है। इसके अलावा इस विश्व कप में लगातार चौथी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफ़ाइनल का रास्ता निश्चित तौर पर अब काफ़ी ज़्यादा कठिन हो गया है। हालांकि गणितीय तौर पर अब भी वह रेस में बने हुए हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
पाकिस्तानसा. अफ़्रीका
100%50%100%पाकिस्तान पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 48 • सा. अफ़्रीका 271/9

साउथ अफ़्रीका की 1 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>