मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

क्या गत चैंपियन इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गया है?

क्या तालिका में नंबर एक पर मौजूद भारत सेमीफ़ाइनल में अभी पहुंच गया? दोनों के जवाब हैं ऐसा नहीं है

There was more gloom heading Jos Buttler's way who once again fell for a low score, England vs Sri Lanka, Men's ODI World Cup 2023, Bengaluru, October 26, 2023

इंग्‍लैंड अभी भी सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है  •  Associated Press

विश्‍व कप 2023 इंग्‍लैंड के लिए बहुत ख़राब गया है, जहां वे पांच में से चार मैच हारे हैं, पिछली हार उनको श्रीलंका से मिली है लेकिन इस टूर्नामेंट के प्रारूप को धन्‍यवाद करना होगा जहां 10 टीमों को सेमीफ़ाइनल से पहले नौ मैच खेलने हैं। ऐसे में उनके पास अभी भी शीर्ष चार में पहुंचने का मौक़ा है। अगर वे अपने चार बचे मैच जीते, अगर उनके खिलाड़‍ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और दूसरे परिणाम उनके हक़ में गए तो वे 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर समाप्‍त कर सकते हैं।

यहां पर एक नज़र डालते हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है :

- अगर न्‍यूज़ीलैंड अपने बाक़ी बचे चार मैच हारे और आठ अंक पर ही रहे। - भारत अपने बचे चार में से तीन मैच जीते और केवल इंग्‍लैंड से हारे, वहीं साउथ अफ़्रीका भारत को छोड़कर सभी टीमों को हराए। तब भारत (16) और साउथ अफ़्रीका(14) शीर्ष दो में समाप्‍त करेंगी। - ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूज़ीलैंड को हराए लेकिन बाक़ी बचे मैच हारे, वहीं अफ़ग़ानिस्‍तान की टीम नीदरलैंड्स और ऑस्‍ट्रेलिया को हरा दे। ऐसे में तब ऑस्‍ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्‍तान दोनों आठ अंक पर समाप्‍त करेंगे। - श्रीलंका की टीम न्‍यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्‍तान को हराए, वहीं पाकिस्‍तान बांग्‍लादेश और न्‍यूज़ीलैंड कोहराए। तब श्रीलंका और पाकिस्‍तान आठ अंक पर समाप्‍त करेंगे। - इस स्थिति में इंग्‍लैंड के 10 अंक तीसरे स्‍थान के लिए काफ़ी होंगे, जहां आठ अंकों के साथ पांच टीम चौथे स्‍थान के लिए लड़ेंगी।

क्‍या साउथ अफ़्रीका से हार के बाद भी पाकिस्‍तान टूर्नामेंट में बना रहेगा?

ऐसा है। पाकिस्‍तान के अभी पांच मैचों में चार अंक अंक हैं और अगर वे शुक्रवार को हार जाते हैं, तो वे भी अधिकतम 10 अंक ही ले पाएंगे। यहां तक कि जैसे परिणाम ऊपर बताया था अगर 11 नवंबर को इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान का मैच उलट होता है, तो पाकिस्‍तान 10 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर रहेगा, वहीं इंग्‍लैंड तब पांच टीमों में एक होगी जो आठ अंक के साथ चौथे स्‍थान के लिए लड़ेगी।

भारत अगर इंग्‍लैंड को रविवार को हराता है तो क्‍या उनका सेमीफ़ाइनल में पहुंचना पक्‍का है?

अगर भारत रविवार को जीत जाता है तो उनका टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा। उनके छह मैच में 12 अंक हो जाएंगे। जैसे ऊपर दिए उदाहरण में बताया है कि आठ अंक भी क्‍वालीफ़ाई करा सकते हैं तो यह भी मुमकिन है कि 12 अंक भी भरपूर ना हों। अगर भारत अपने बाक़ी बचे मैच हारे और 12 अंक पर ही रहे तो मुमकिन है कि पांच अन्‍य टीम उनकी बराबरी कर लें। ऐसे में तब बात नेट रन रेट पर आएगी।

एस राजेश ESPNcricinfo में स्‍टैट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।