CAN vs PAK, Report : पाकिस्तान की जीत में रिज़वान और आमिर बने हीरो
कनाडा पर सात विकेट से जीत के बाद भी पाकिस्तान का आगे का सफ़र मुश्किल
निखिल शर्मा
11-Jun-2024
टी20 विश्व कप यानि 2024 के संस्करण में क्या हो जाए यह किसी को पता नहीं है। ग्रुप ए में पाकिस्तान बनाम कनाडा मुक़ाबले में पाकिस्तान सात विकेट से यह मैच जीतने में क़ामयाब हुई है। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान ने नेट रन रेट को दिमाग़ में नहीं रखा जो उनके लिए मुश्किलें लेकर आ सकता है।
रिज़वान रहे मैच के हीरो
इस मैच के हीरो एक तरह से मोहम्मद रिज़वान रहे हैं, जिन्होंने अंत तक अपना विकेट बचाकर रखा। उन्होंने न्यूयॉर्क की एक मुश्किल पिच पर 53 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का भी शामिल था। इसके अलावा इस मैच में मोहम्मद आमिर ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और अपनी गति और स्विंग से परेशान किया और सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी की। आमिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट कहा जाए तो यह आमिर और हारिस रउफ़ के बीच बांटे गए दो-दो विकेट थे, जिन्होंने कनाडा को उभरने का मौक़ा ही नहीं दिया। यहां से कनाडा मैच से अपनी पकड़ खो चुकी थी, लेकिन रिज़वान और बाबर आज़म की शीर्ष जोड़ी को यह बहुत अंत में समझ आया कि न्यूयॉर्क की पिच पर कमाल पिच पर टिके रहते हुए भी किया जा सकता है।
ग्रुप ए में भारत पहले ही शीर्ष पर है और अमेरिका के साथ बुधवार को होने वाला मैच कहानी को और साफ़ कर देगा, क्योंकि पाकिस्तान और आयरलैंड को हराकर अमेरिका भी अंकों के हिसाब से दूसरे नंबर पर काबिज़ है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26