PAK vs CAN, Match Preview : आमिर होंगे पाकिस्तान के सबसे बड़े हथियार
कनाडा की बल्लेबाज़ी पहले दोनों मैचों में लय में दिखाई दी है
ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 के 22वें मुक़ाबले में पाकिस्तान और कनाडा आमने सामने होंगे। मंगलवार को यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए यह जीत बेहद ज़रूरी है, ऐसे में इस मुक़ाबले के रोचक होने की उम्मीद है।
हालिया प्रदर्शन
कनाडा की तुलना में टेस्ट प्लेयिंग देश पाकिस्तान का प्रदर्शन काफ़ी शर्मनाक है। पाकिस्तान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से हारने के बाद भारत के ख़िलाफ़ 120 के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाई और अब उसे अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए ना सिर्फ़ ख़ुद के खेल में सुधार करने की आवश्यकता है बल्कि अब उसे अपने ग्रुप में अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
कनाडा को पहले मैच में USA के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि आयरलैंड के ख़िलाफ़ कनाडा ने वापसी की और एक उलटफेर को अंजाम देते हुए टूर्नामेंट में उन्हें हल्का ना आंकने के संकेत भी दे दिए।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें
पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में अब तक कुछ अच्छा घटित नहीं हुआ है। विश्व कप खेलने के लिए संन्यास से वापस आने वाले मोहम्मद आमिर के लिए पहला मैच भूलने योग्य रहा। सुपर ओवर में उन्होंने 18 रन खाए। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में उन्होंने वापसी की और अपने चार ओवर में उन्होंने 15 डॉट गेंदें डाली, जबकि दो विकेट भी उन्हें हासिल हुए। ऐसे में मंगलवार को पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि आमिर की यह वापसी उसके लिए स्थाई साबित हो।
कनाडा की बल्लेबाज़ी ने पहले दोनों मैचों में कमाल दिखाया है। निकोलस कीरटॉ के हाथों में कनाडा के बल्लेबाज़ी क्रम की कमान है, ऐसे में उनसे कनाडा को काफ़ी उम्मीदें होंगी। कनाडा ने USA के ख़िलाफ़ लगभग 200 का स्कोर बना लिया था जबकि आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने 137 रन बनाए, जो न्यूयॉर्क के मैदान में एक पारी में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है।कीरटॉ ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था जबकि दूसरे मैच में उनके 49 रनों की बदौलत ही कनाडा 137 के स्कोर तक पहुंच पाया। डेथ में भी इस विश्व कप में कनाडा से ज़्यादा तेज़ गति से रन सिर्फ़ स्कॉटलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ही बनाए हैं।