T20 World Cup 2024, ENG vs USA: सेमीफ़ाइनल की संभावनाओं को बरक़रार रखने उतरेगा इंग्लैंड
USA के लिए सम्मान बचाने की लड़ाई में ऐरन जोंस अहम खिलाड़ी
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Jun-2024
मैच की जानकारी
बारबेडोस, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
T20 World Cup 2024 सुपर 8 ग्रुप 2 के एक अहम मुक़ाबले में रविवार को इंग्लैंड का मुक़ाबला संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से होगा। भारतीय समयानुसार यह मुक़ाबला रात 8 बजे से ब्रिजटाउन के बारबेडोस में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं इस मुक़ाबले से जुड़ी ख़बरों, वीडियो और लाइव गेंद-दर-गेंद अपडेट के लिए आप हमें हमारे वेबसाइट पर फ़ॉलो कर सकते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होगा।
हालिया फ़ॉर्म
इंग्लैंड को ग्रुप मुक़ाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, लेकिन अपने आख़िरी दो मैचों में जीत हासिल कर उन्होंने सुपर-8 में प्रवेश किया। वहीं सुपर-8 मुक़ाबलों में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत तो साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा। अब USA के ख़िलाफ़ मुक़ाबला जीतकर वे सेमीफ़ाइनल की संभावनाओं को ज़िंदा रखना चाहेंगे।
वहीं USA ने ग्रुप मुक़ाबलों में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर सबको आश्चर्यचकित किया, लेकिन वे इसे सुपर-8 में बरक़रार नहीं रख सके। सुपर-8 में उन्हें वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका ने हराया और वे अब सेमीफ़ाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। हालांकि इस मैच में वह अपना प्रभाव स्थापित कर यह दिखाना चाहेंगे कि ग्रुप मुक़ाबलों का उनका प्रदर्शन सिर्फ़ तुक्का नहीं था।
ऐरन जोंस और लियम लिविंगस्टन पर नज़रें
ऐरन जोंस ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 94 रन बनाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद उनका स्कोर 11, 0 और 11 का रहा है। इस दौरान मोनांक पटेल की अनुपस्थिति में उनके ऊपर कप्तानी का भी भार रहा है। हालांकि यह वह मैदान है, जहां पर जोंस प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं, जो अनुभव उनको इस मैच में काम आ सकता है।
वहीं लियम लिविंगस्टन के लिए इस विश्व कप के छह मैचों में सिर्फ़ तीन मैचों में बल्लेबाज़ी आ पाई है, जहां उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सुपर-8 मैच में 17 गेंदों में 33 रन बनाकर फ़ॉर्म में वापसी की झलक दिखाई। इस मैच में वह लंबी बल्लेबाज़ी चाहेंगे ताकि नॉकआउट मुक़ाबलों से पहले वह अपने आप को तैयार कर सकें।
टीमें
इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, सैम करन, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉप्ली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, फ़िल सॉल्ट, टॉम हार्टली
USA : ऐरन जोंस (कप्तान), ऐंड्रियस गौस, कोरी एंडरसन, अली ख़ान, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नॉस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शाल्कविक, स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर