लाइव
ENG vs USA Match Highlights: जॉर्डन की धारदार गेंदबाज़ी के बाद बटलर की धुआंधार पारी से इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में
By ESPNcricinfo स्टाफ़जॉर्डन की हैट्रिक के बाद जॉस बटलर ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ़ 38 गेंदों में 86 रन बनाते हुए, इंग्लैंड की टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया। जब पहली 12 गेंदों सात डॉट बॉल आए तो ऐसा लगा कि इंग्लैंड इस स्कोर का पीछा आराम से करेगा लेकिन पावरप्ले के अंत तक बटलर के प्रहार ने स्कोरबोर्ड को 60 तक पहुंचा दिया। इसके बाद नौवें ओवर में हरमीत के ओवर में पांच सिक्सर लगाते हुए, मैच को काफ़ी जल्दी ख़त्म कर दिया। अब मामला ऐसा बना है कि साउथ अफ़्रीका या वेस्टइंडीज़ को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
1
1
जीत और सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुंचा इंग्लैंड
आज फ़िल सॉल्ट शांत है और जॉस बटलर अपना दम दिखा रहे हैं। उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए, इंग्लैंड को एक मज़बूत शुरुआत दिलाई। हालांकि दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले दो ओवर में सात डॉट बॉल खेले थे। लेकिन उसके बाद बटलर ने आक्रामक रूख़ अपना लिया।
1
1
सेमीफ़ाइनल का रास्ता हुआ आसान
अगर इग्लैंड इस स्कोर का पीछा 18.4 ओवर में कर लेता है तो वह सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। USA की टीमं ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ़ शून्य के स्कोर पर गंवाया। शायद इसका उन्हें बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
जॉर्डन का हैट्रिक
टी20 विश्व कप 2024 में फ़िलहाल हैट्रिक की बयार चल रही है। आज के मैच से पहले पिछले 2 दिनों में 2 हैट्रिक लिए जा चुके थे। आज के मैच में क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक लेकर, हैट्रिक की हैट्रिक कर दी। उनके इस गेंदबाज़ी के कारण USA की टीम सिर्फ़ 115 के स्कोर पर ढेर हो गई। उन्होंने अपने अंतिम पांच गेंदों में चार विकेट लिए।
उन्होंने अपने इस गेंदबाज़ी प्रदर्शन पर कहा, "यह एक अदभुत एहसास है। सबसे अहम बात यह है कि हम अपने विपक्षी टीम को कम स्कोर में आउट करने में सफल रहे। मैं लगातार यही प्रयास कर रहा था कि मैं एक सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करूं और उसमें सफल रहा"
USA की आधी टीम पवेलियन वापस
USA के बल्लेबाज़ पूरी तरह से दबाव में आ चुके हैं। वे कोई भी बड़ी साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। सिर्फ़ 88 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी है। पहले दो विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ खोने के बाद अब USA के बल्लेबाज़ स्पिनरों की फिरकी से परेशान हैं। आदिल ने अब तक दो और लिविंगस्टन ने एक विकेट झटका है। हालांकि पूर कोरी एंडरसन अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं। वह कभी भी अपना गियर बदलते हुए, USA को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।
50 पावरप्ले के अंतिम ओवर में टेलर को पवेलियन भेजते हुए, सैम करन ने टी20आई में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड में वह आठवें गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 50 विकेट पूरा कर लिया है।
इंग्लैंड के नाम रहा पावरप्ले
पावरप्ले के पहले ओवर में टॉप्ली ने विकेट झटका था और पावरप्ले के अंतिम ओवर में सैम करन ने USA को झटका दिया। पहले विकेट के पतन के बाद टेलर और नितीश के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी लेकिन सैम ने इससे बड़ा नहीं बनने दिया। पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी दिख रही है। USA चाहेगा कि वह कम से कम 170 के आंकड़े को पार करे।
पहला विकेट टॉप्ली के नाम
टॉप्ली ने अपने कप्तान के फ़ैसले को सही साबित करते हुए, पहले ही वर में विकेट झटक लिया है। उन्होंने गौस को सिर्फ़ 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। USA के लिए यह एक बड़ा झटका है। गौस ही वह खिलाड़ी थे, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी और मैच को USA की तरफ़ मोड़ने का प्रयास किया था।
1
2
•
6
•
W
1
सेमीफ़ाइनल के समीकरण
ग्रुप 2 में सेमीफ़ाइनल के समीकरण काफ़ी रोमांचक हो चुके हैं। इंग्लैंड की टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। साथ ही ग्रुप 2 के बाक़ी टीमों के भी समीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
1
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। बटलर ने कहा है कि आज उनकी टीम में जॉर्डन को वुड की जगह पर मौक़ा दिया गया है। वहीं USA की टीम में भी एक बदलाव किया गया है।
ESPNcricinfo के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और USA के बीच होने वाली इस मैच से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। मैं (राजन) पूरे मैच में आपके साथ बना रहूंगा।