टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को
भारत और
पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। भले ही पिछले कुछ सालों में इन दोनों के बीच होने वाले मैच उतने रोमांचक नहीं रहे हैं, लेकिन केवल कई देशों वाले टूर्नामेंट में ही इनके भिड़ने के कारण इसका महत्व हमेशा अधिक रहता है। यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अमेरिका में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के काफ़ी लोग रहते हैं तो मैदान के पूरी तरह भरे रहने की उम्मीद है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ में भारत और तीन में पाकिस्तान को जीत मिली है। टी20 विश्व कप में ये आंकड़े और भी मजबूती से भारत के पक्ष में जाते हैं क्योंकि इसमें भारत ने सात में से छह मैच जीते हैं। 2021 से मामला बराबरी का रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुए चार टी20आई मैचों में दोनों को दो-दो में जीत मिली है।
न्यूयॉर्क में तेज़ गेंदबाज़ों को मिल रही है मदद
न्यूयॉर्क में वर्तमान टूर्नामेंट में रन बनाना सबसे मुश्किल रहा है। इसका एक मुख्य कारण तेज़ गेंदबाज़ों को मिल रही स्विंग और सीम मूवमेंट है। इस मैदान में पावरप्ले में औसतन 1.33 डिग्री की स्विंग और औसतन 0.92 डिग्री का सीम प्राप्त हो रहा है, जो वर्तमान टूर्नामेंट में किसी मैदान पर सर्वाधिक है। इस मैदान पर 6-8 मीटर के बीच फेंकी गई गेंदों पर तेज़ गेंदबाज़ों को औसतन 85 मीटर का उछाल मिल रहा है और यह भी सारे मैदानों में सर्वाधिक है। न्यूयॉर्क में पावरप्ले में 4.8, 7-15 ओवर के बीच 6 और अंतिम पांच ओवरों में 5.2 की रन-रेट से रन बने हैं। ये भी किसी भी मैदान में सबसे कम है।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रहा है कोहली का दबदबा
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टी20 विश्व कप में कोहली का दबदबा रहा है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 10 पारियों में 81.33 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने केवल बांग्लादेश (96.50) के ख़िलाफ़ ही इससे अधिक की औसत से रन बनाए हैं। टी20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल पांच पारियों में ही 308 रन बना दिए हैं और केवल एक बार आउट होने के कारण उनका औसत भी 308 का है। यह टी20 विश्व कप में किसी टीम के ख़िलाफ़ कोहली द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन और सर्वाधिक औसत हैं।
शादाब की लचर गेंदबाज़ी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय
शादाब ख़ान की गेंदबाज़ी लगातार पाकिस्तान का चिंता बढ़ाने का काम कर रही है। इस साल उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 9.55 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और केवल एक विकेट ले सके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने 8.52 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं और दो विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस साल कुल मिलाकर सात पारियों में उन्होंने 9.4 की इकॉनमी और 69 की औसत से तीन विकेट लिए हैं। पिछले साल उन्होंने आठ पारियों में सात विकेट हासिल किए थे।
रिज़वान और इफ़्तिख़ार बन सकते हैं भारत के लिए ख़तरा
मोहम्मद रिज़वान भारत के लिए सबसे बड़ा ख़तरा होंगे क्योंकि हालिया सालों में वह इस टीम के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। रिज़वान ने चार टी20 पारियों में लगभग 66 की औसत से रन बनाए हैं। इफ़्तिख़ार अहमद ने तीन पारियों में लगभग 41 की औसत से रन बनाए हैं। इफ़्तिख़ार ने अपने रन 142.1 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं, जो पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक है। बाबर आज़म ने भी चार पारियों मे लगभग 31 की औसत और लगभग 128 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: बाबर आज़म (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मान, आज़म ख़ान (विकेटकीपर), उस्मान ख़ान, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब ख़ान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद