स्वागत है
नमस्कार, आदाब और सत श्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और स्वागत है आप सभी का ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। आज है महामुकाबला जहां पर न्यूयॉर्क में आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीम। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका से उलटफेर का सामना करना पड़ा था तो वहीं भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। आज के इस मैच में मेरे साथ बने रहेंगे मेरे साथी राजन राज।
7 भारत की जीत पाकिस्तान के ख़िलाफ़
1