Oman Vs Scotland, Match Preview :अपनी जीत की लय को बरक़रार रखना चाहेगा स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड की तरफ़ से जॉर्ज मंसी उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं
राजन राज
08-Jun-2024
जॉर्ज मंंसी स्कॉटलैंड के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं • Getty Images
टी20 विश्व कप में 9 जुलाई को ओमान और स्कॉटलैंड के बीच मुक़ाबला होगा। भारतीय समायानुसार यह मैच रात 10:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ओमान अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच खेल चुका है लेकिन अभी भी उन्हें अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। वहीं स्कॉटलैंड ने अपने पिछले मैच में नामीबिया को सुपर ओवर में हरा कर 2 अंक हासिल किए थे।
हालिया प्रदर्शन
स्कॉटलैंड इस विश्व कप में अब तक अच्छी लय में चल रहा है। बारिश से प्रभावित मैच में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 10 ओवर में 90 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने नामीबिया को पांच विकेट से हराया था।
इसके अलावा स्कॉटलैंड ने 2024 यूरोप रीजन क्वालिफ़ायर में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने छह में से छह मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर समाप्त किया था।
वहीं ओमान ने इस विश्व कप में तीन मैच खेले हैं। दो मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला। वह पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें इस विश्व कप में अपनी पहली जीत मिले। इसके अलावा नवंबर 2023 में नेपाल में हुए एशिया क्वालिफ़ायर के दौरान लगातार चार मैच और फिर सुपर ओवर में फ़ाइनल जीतकर ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया था। इसके बाद अप्रैल 2024 में हुए ACC प्रीमियर कप में ओमान की टीम 10 देशों के बीच उपविजेता बनी थी।
प्रमुख खिलाड़ी
ओमान के कप्तान आक़िब इल्यास ओमान के लिए पिछले 18 महीनों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस विश्व कप में आने तक उन्होंने छह अर्धशतक लगाते हुए 34 की औसत से 22 मैचों में 675 रन बनाए थे। हालांकि इस विश्व कप में वह अभी तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 2022 विश्व कप के बाद से 13 विकेट लिए हैं।
अगर स्कॉटलैंड की बात करें तो जॉर्ज मंसी ने पिछले कुछ सालों में स्कॉटलैंड को कई बड़ी जीत दिलाई हैं, जिसमें 2022 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत में उनकी नाबाद 66 रन की पारी शामिल थी। जून 2015 से जब से मंसी ने टी20आई डेब्यू किया है, स्कॉटलैंड के लिए उनसे अधिक रन किसी ने नहीं बनाए हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बारिश की वजह से रद्द हुए मैच में भी वह नाबाद रहे थे ऐसे में बाक़ी टीमों को उनसे बचने की ज़रूरत है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं