और सिंगल के साथ औपचारिकता पूरी हुई, लेंथ गेंद को भेजा डीप स्क्वेयर पर और भारत की 9 रनों से हार, अब भारत की राह मुश्किल हो गई है, उन्हें अब न्यूज़ीलैंड से पाकिस्तान की हार की दुआ करनी होगी
AUS-W vs भारत महिला , 18th Match, Group A at Sharjah, महिला T20 विश्व कप, Oct 13 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब हमें दिजिए विदा और पढ़िए इस मैच का रिपोर्ट। शुभ रात्रि!
तालिया मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान: हम हर मैच जीतना चाहते थे। भारत ने अच्छा टक्कर दिया, लेकिन हमारी लड़कियों ने अच्छा खेला और मुझे उन पर गर्व है। आज कई खिलाड़ियों की भूमिका अलग थी, लेकिन उन्होंने अपना काम किया। हम लगातार यह बात कर रहे थे कि इस विकेट पर क्या अच्छा स्कोर हो सकता है। हमें पता था कि हमारी बल्लेबाज़ी में गहराई है और हम पूरी आज़ादी के साथ खेल सकते हैं।
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान: मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम ने योगदान दिया, वे किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थे। उनके पास कई ऑलराउंडर्स हैं, जिन्होंने योगदान दिया। हमने अच्छी योजना बनाई थी और हम मैच में अंत तक बने थे। लेकिन उन्होंने आसानी से रन नहीं दिया और हमारे लिए रास्ते कठिन हो गए। राधा ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग की। इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता था। हमारे हाथ में जो था, हमने कोशिश किया, लेकिन कुछ चीज़ें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं। अगर हमें एक और मैच मिलता है, तो अच्छा होगा। जो अच्छा खेलेगा, वहीं सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगा।
सोफ़ी मोलिन्यू, प्लेयर ऑफ़ द मैच: यह एक अच्छा मैच था और भारत ने अच्छी लड़ाई लड़ी। हमें बस शांत रहना था और सभी सीनियर खिलाड़ियों ने योगदान दिया। भारत के ख़िलाफ़ कोई भी मैच महत्वपूर्ण होता है, इस मैच से तो हम सेमीफ़ाइनल में पहुंचे हैं, जो कि एक बेहतरीन फ़ीलिंग है।
9.30pm (11.00pm IST): हरमनप्रीत ने अकेले कड़ा मुक़ाबला किया, लेकिन उनका साथ कोई सही तरीके से दे नहीं पाया। अंत में कुछ मिसफील्डिंग और कुछ खराब फ़ुलटॉस गेंदें ही भारत को भारी पड़ीं। भारत को अब दुआ करना होगा कि न्यूज़ीलैंड अपना आख़िरी मुक़ाबला पाकिस्तान से हार जाए। वैसे हालत में भारत, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड सबके पास चार अंक होंगे, लेकिन चूंकि अभी भारत का नेट रन रेट इन दोनों से बेहतर है, इसलिए भारत को प्राथमिकता मिल सकती है। हमारे आंकड़ों के जादूगर संपत बता रहे हैं कि अगर पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल के लिए जाना है तो उन्हें 150 रन बनाकर कम से कम 53 रन की जीत दर्ज करनी होगी। न्यूज़ीलैंड को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए जीत चाहिए और हार उन्हें बाहर कर देगा। उनके लिए रास्ता लगभग साफ़ और स्पष्ट है।
औपचारिकता पूरी करने आई हैं रेणुका
क्या अंतिम ओवर फेंका है सदरलैंड ने, सीधे विकेट के सामने पाईं गई राधा, मिडिल-ऑफ की फुल गेंद पर, हालांकि रिव्यू लिया है भारत ने, लेकिन यह महज औपचारिकता थी, बेकार जाएगा रिव्यू और जाना होगा उन्हें, स्लॉग के लिए गई थीं स्टंप की फुल गेंद पर, लेकिन अंदर डीप होती गेंद की लाइन को मिस किया
श्रेयंका को अब दो गेंद में दो छक्के लगाने होंगे, बड़ी ज़िम्मेदारी
लेग स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड होगा, रन के लिए जाना चाहती थीं हरमन, लेकिन गफलत हुई और अंत में रन नहीं लिया, इस बीच कीपर मूनी ने आगे आकर रन आउट किया और क्या रन आउट है ये? श्रेयंका क्रीज में थी ही नहीं और जाना होगा उन्हें, हालांकि काफी करीबी नज़र है अंपायर का, क्योंकि ज़ूम करके देख रही हैं कि क्या कोई भी हिस्सा क्रीज में तो नहीं है जूते का, और अंत में थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया है पूरी तरह से संतुष्ट होकर, भारत के लिए निराशा वाली बात कि हरमन अभी भी नॉन स्ट्राइक पर हैं
लेकिन ये क्या, बस सिंगल ही ले पाईं, यॉर्कर का प्रयास था, मिडिल स्टंप पर फुल हुई गेंद, उसको एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव कर बस सिंगल मिला
अब काफी कुछ हरमन पर दारोमदार
रेड्डी आई हैं और पहली ही गेंद पर रनआउट होकर जाना होगा, गैप नहीं निकाल पाईं बाहर की फुल गेंद पर, गेंद एक्स्ट्रा कवर में गईं, चूंकि हरमन चाहती थीं स्ट्राइक, इसलिए रन के लिए जाना ही था,रन के लिए गईं, लेकिन फीबी का एक और रनआउट
लेकिन ये क्या पूजा को जाना होगा, हटकर खेलने गई थीं स्टंप पर आती फुलटॉस गेंद को, लेकिन गेंद को मिस किया और क्लीन बोल्ड, यॉर्कर के प्रयास में थीं सदरलैंड, लेकिन गेंद की लाइन को मिस किया था
अब ज़िम्मेदारी पूजा पर
लांग ऑन पर बस खेल पाईं अंदर आती लेंथ गेंद को
और आख़िरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा है, काफी बाहर की फुल गेंद को कवर में ड्राइव कर सिंगल चुराया
हरमन तैयार
थक रही हैं हरमन, इसलिए पानी के साथ फ़िज़ियो भी आए हैं। भारत को आख़िरी सात गेंदों में 15 रनों की ज़रूरत है।
इस बार डीप कवर पर दो रनों के लिए फुल गेंद को भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया हरमन ने, अब उन्हें टीम को जीत तक भी ले जाना होगा
एक और चौका, इस बार भाग्य का, काफी बाहर की फउल गेंद पर दूर से ही बल्ला चलाया था, गेंद बाहरी किनारा लेकर चली गई शॉर्ट थर्ड के ऊपर से चौके के लिए
इस बार वहां में खेला था, लेकिन लांग ऑन के पहले गिरी गेंद, फुल गेंद थी काफी बाहर की, स्लॉग के लिए गए था गेंद की लाइन में शफल कर, लेकिन टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं
हटकर खेला स्टंप की फुल गेंद को और गैप निकालकर चौका पाया, मैच भी जान डालती हुईं पूजा, गेंद गई थी कवर प्वाइंट के बायीं ओर से चौके के लिए
बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में
पैरों की फुल गेंद को मोड़ा डीप फाइन लेग पर, लेकिन स्ट्राइक अब पूजा के हाथ में
दो चौके के बाद एक सिंगल, सेंसिबल क्रिकेट, फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप पर, ड्राइव कर दिया लांग ऑफ पर
एक और चौका, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद पर काफी रूम था तो कट कर दिया कवर प्वाइंट और कवर के बीच बने गैप में, क्या भारत की यह वापसी है?
चौका मिलेगा हरमन को, बाहर की फुलर गेंद को हवाई ड्राइव मार दिया, एक्स्ट्रा कवर उछली तो थी, लेकिन कोई फायदा नहीं, काफी ऊपर थी गेंद
लेग स्टंप पर आती लेंथ गेंद को क्लिप किया डीप मिडविकेट पर
लो फुलटॉस गेंद पर इस बार हरमन भी बैट-पैड हुईं, हालांकि उन्होंने सिंगल चुरा लिया
ओवर 20 • IND-W 142/9