हरमनप्रीत के अर्धशतक के बावजूद भारतीय टीम को मिली हार
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद भारत का सेमीफ़ाइनल में पहुंचना काफ़ी मुश्किल हो गया है
राजन राज
13-Oct-2024
T20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने नौ रनों से हरा दिया है। इस हार के बाद अब भारत का सेमीफ़ाइनल में पहुंच पाना काफ़ी कठिन नज़र आ रहा है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारत सिर्फ़ 142 के स्कोर तक ही पहुंच पाया।
सेमीफ़ाइनल की रेस में मज़बूत स्थिति में रहने के लिए भारत का इस मैच को जीतना बहुत ज़रूरी था। अब भारत को पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मैच के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा।
भारत को अब दुआ करना होगा कि न्यूज़ीलैंड अपना आख़िरी मुक़ाबला पाकिस्तान से हार जाए। वैसे हालत में भारत, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड सभी के पास चार अंक होंगे, लेकिन चूंकि अभी भारत का नेट रन-रेट इन दोनों से बेहतर है, इसलिए भारत को प्राथमिकता मिल सकती है। अगर पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल के लिए जाना है तो उन्हें 150 रन बनाने के बाद कम से कम 53 रन की जीत दर्ज करनी होगी। न्यूज़ीलैंड को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ़ जीत चाहिए और हारे तो उनका सफ़र समाप्त।
मैक्ग्रा और हैरिस रहीं मैच की नायक
रेणुका ठाकुर ने अपने शुरुआती स्पेल के दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर जॉर्जिया वेयरहम और बेथ मूनी को आउट कर के ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया था लेकिन इसके बाद तालिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने एक मुश्किल पिच पर कमाल की पारी खेली। हैरिस ने 41 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि तालिया मैक्ग्रा ने 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इन दोंनों बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी।
हरमनजीत के अर्धशतक के बावजूद भारत को मिली हार
152 रनों का पीछा करते हुए, भारत की शुरुआत तो तेज़ रही लेकिन चौथे ओवर में शेफ़ाली वर्मा और छठे ओवर में स्मृति मांधना का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई। दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर के बीच 63 रनों की साझेदारी के बावजूद भारत ज़रूरी रन रेट के काफ़ी पीछे था और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे मैच में फ्रंटफुट पर रही। हालांकि हरमनप्रीत के शानदर अर्धशतक और पूजा के 19वें ओवर में लगाए गए दो चौकों ने भारत को लक्ष्य के क़रीब पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम ओवर में भारत 14 रन बनाने में नाकाम रही, जहां भारत के तीन बल्लेबाज़ आउट हुए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था?
हैरिस और मैक्ग्रा के बीच हुई 62 रनों की साझेदारी इस मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। यह साझेदारी थोड़ी धीमी ज़रूर थी लेकिन इसने ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके अलावा दूसरी पारी में दीप्ति और हरमनप्रीत की बीच हुई साझेदारी जब ख़तरनाक दिखने लगी थी तो मोलिन्यू ने दीप्ति का विकेट निकाल कर भारत को बैकफ़ुट पर ला दिया।
इस मैच क्या तात्पर्य है
इस मैच का असल हाइलाइट्स सेमीफ़ाइनल का समीकरण था। अगर भारत जीतता और कल के मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम हारती तो भारत के लिए सेमीफ़ाइनल का रास्ता आसान हो जाता। वहीं अगर भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों टीमें जीततीं तो मामला नेट रन रेट में फंस जाता। लेकिन अब भारत चाहेगा कि न्यूज़लैंड की टीम को कल पाकिस्तान हरा दे, तब ही भारत के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौक़ा बनेगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं