महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत के लचर प्रदर्शन के प्रमुख कारण
क्या बल्लेबाज़ी क्रम में अस्थिरता ने मुश्किल पैदा की? क्या भारतीय दल में निर्णय लेने की क्षमता में कमी दिखाई दी?
बल्लेबाज़ी क्रम में अस्थिरता
मांधना, घोष का नहीं चला जादू
क्या शिविर के बजाय ऑस्ट्रेलिया के ए टूर को प्राथमिकता दी जा सकती थी?
आगे क्या?
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।