मैच खत्म होगा यहां पर, एक बड़ी जीत पाई न्यूज़ीलैंड ने ख़िताब के प्रबल दावेदार भारत के ख़िलाफ़, भारत इस प्रदर्शन पर बहुत निराश होगा, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर फिर से बस बल्ला चलाईं, प्वाइंट पर खड़ी हुई गेंद और आसान कैच
NZ-W vs भारत महिला , 4th Match, Group A at Dubai, महिला T20 विश्व कप, Oct 04 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत: हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, जबकि उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। हमने मौक़े बनाए, लेकिन उसको भुना नहीं सके। फ़ील्डिंग में हमने काफ़ी ग़लतियां की, हालांकि हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे। हमने इससे पहले कई बार 160-170 रनों को चेज़ किया है और आज भी यही उम्मीद कर रहे थे। किसी एक को पूरी पारी खेलनी थी, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे। यह ग्रुप आसान नहीं है और हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन हम आगे क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हर मैच बहुत महत्वपूर्ण है।"
सोफ़ी डिवाइन को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है। उन्होंने कहा, "सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लाइमर ने हमें अच्छा प्लेटफ़ॉर्म दिया था, जिस पर मुझे और एमिलिया कर को रन बनाना था। हालांकि हमने 7 से 12 ओवर के बीच में धीमा रन बनाए, लेकिन अंत में हमने अपनी रफ़्तार बढ़ाई। यहां पर आपको गैप ढूंढ़ना था क्योंकि पिच से गेंद फंसकर आ रही थी। मैं योगदान देकर ख़ुश हूं, हमारी टीम ने पिछले छह महीने में बहुत मेहनत की है और मुझे इस ग्रुप पर बहुत गर्व है।"
10.51pm: रनों के हिसाब से न्यूज़ीलैंड की यह 58 रनों की जीत भारत पर सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने भारत को बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग हर विभाग में लगभग पीछे किया और अपने विश्व कप अभियान की शुुरुआत झमाकेदार अंदाज़ में की। भारतीय टीम को इस करारी हार के बाद आत्मनिरीक्षण की ज़रूरत है। उनके पास हर तरह के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्हें देखना होगा कि वे इनका किस तरह से सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर सकते हैं। भारत वैसे भी ग्रुप ऑफ़ डेथ में था, इस हार के बाद उनकी राह और भी मुश्किल होती जाएगी।
इस बार आसान कैच होगा, वो भी मिड ऑफ पर, लगातार स्विंग एंड मिस हो रहा था, इस बार स्विंग हुआ, लेकिन मिसटाइम भी हुआ, स्लोअर और गुड लेंथ गेंद थी स्टंप पर, उसको ऑन साइड में स्लॉग करना चाहती थीं, गेंद हवा में टंगी और आसान कैच
काफी बाहर की धीमी नीची रहती लेंथ गेंद के ऊपर आकर उसे ऑन साइड में खेलना चाहती थीं, लेकिन एक और स्विंग एंड मिस
एक आसान सा कैच गंवाया बैकवर्ड प्वाइंट पर, लगभग छह बार जगल किया, लेकिन फिर भी नहीं लपक पाईं, गेंद काफी देर तक हवा में थी,
ऑफ स्टंप की फुल गेंद को रिवर्स स्वीप करने गई थीं, लेकिन फिर से नहीं कर पाईं कनेक्ट
धीमी शॉर्ट गेंद पैड पर आई, लेकिन फिर से पुल नहीं कर पाईं, लगातार संघर्ष कर रही हैं
इस बार सीधा स्वीप निकाला लेग स्टंप की फुल गेंद पर, लेकिन अच्छी फील्डिंग शॉर्ट फाइन लेग पर
अंदर आती शॉर्ट गेंद पर पीछे गईं और पुल नहीं कर पाईं
इस बार रिवर्स स्वीप निकाला है और चौका पाया है श्रेयंका ने, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर की, उसको प्वाइंट के बगल से मार दिया चौके के लिए, वहां पर प्वाइंट से मिसफील्ड भी हुआ
लेग स्टंप पर आई फुल गेंद को स्वीप करने गईं, लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाईं, गेंद गई कीपर के बगल से
बड़ा शॉट मारनाा चाहती थीं मिडविकेट के ऊपर से, लेकिन गेंद कहां, बल्ला कहां, बस बल्ला भाजा ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद पर, कीपर ने कलेक्ट किया, स्विंग एंड मिस
आगे निकलीं और फुल गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर खेल सिंगल लिया
पैरों पर आई फुलर गेंद को खेला डीप स्क्वेयर लेग पर
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा डीप फाइन लेग पर
एक बार और सीधी लेंथ गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड किया मिड ऑफ पर
ऑफ स्टंप की फुल गेंद की लाइन तक आकर उसे लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
टेस्ट मैच की तरह वापस खेला बोलर की ओर फुल गेंद को
ओवर 19 • IND-W 102/10