महिला T20 विश्व कप : शेफ़ाली पर होंगी सबकी निगाहें, नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगी हरमनप्रीत
T20 विश्व कप में भारत का पहला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के साथ है
विशाल दीक्षित
03-Oct-2024
दुबई , 6 pm लोकल टाइम
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना
न्यूज़ीलैंड की टीम: सोफ़ी डिवाइन (कप्तान), सूज़ी बेट्स, ईडेन कार्सन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूको हाॅलिडे, फ्रैन जोनास, ली कास्परेक, जेस कर, अमेलिया कर, रोज़मेरी मायर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु
हालिया प्रदर्शन: भारत ने वॉर्म अप मैचों में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 20 रनों के अंतर से हराया था। इसके अलावा उन्होंने 28 रनों से साउथ अफ़्रीका को हराया था।
दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड को वॉर्म अप मैच में 50 फ़ीसदी सफलता मिली थी। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आठ विकेटों से शानदार जीत हासिल की थी और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्हें पांच विकेटों से हार मिली थी।
महत्वपूर्ण ख़बर:
भारतीय खेमे में दो ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका चयन उनके फ़िटनेस पर आधारित था - श्रेयंका पाटिल और यास्तिका भाटिया। दोनों खिलाड़ियों ने वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लिया था। यह भारत के लिए अच्छी ख़बर है। भारत के मुख्य कोच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी करेंगी। इस स्थान पर हरमनप्रीत ने 2019 के बाद से सिर्फ़ पांच बार बल्लेबाज़ी की है। इससे पहले उन्होंने 2023 के T20 विश्व कप के दौरान आयरलैंड के ख़िलाफ़ इस स्थान पर बल्लेबाज़ी की थी।
इस टूर्नामेंट से पहले न्यूज़ीलैंड ने जो 10 T20 मैच खेले हैं, उसमें उन्हें हार मिली है। इसी कारण से वह इस हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए बेताब होंगे। इस जीत के साथ वह सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की मज़बूत दावेदार बनना चाहेंगी। न्यूज़ीलैंड की टीम ने फ़ैसला किया है कि उनकी कप्तान सोफ़ी डिवाइन अब मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करेंगी। वहीं सूज़ी बेट्स और ज़ॉर्जिया प्लीमर अब टीम की सलामी बल्लेबाज़ होंगी।
इस मैच में काफ़ी ओस गिरने की संभावना है। इसी कारण से टॉस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़र:
शेफ़ाली वर्मा ने मानसिक तौर पर अपने गेम पर काफ़ी काम किया है। वह लगातार अपनी निरंतरता पर काम कर रही हैं, ताकि वह एक परिपक्व बल्लेबाज़ बन सकें। अगर वह अपनी आक्रमकता और निरंतरता का सही समीकरण बैठाने में सफल रहीं तो वह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकती हैं। शेफ़ाली को भारत के ड्रेसिंग रूम में "धाकड़' के निक नेम से जाना जाता है और अगर वह निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी करने में सफल रहीं तो वह अपनी टीम को भी धाकड़ शुरुआत दिला सकती हैं।