58 रनों की शर्मनाक हार के साथ भारत ने किया विश्व कप अभियान का आग़ाज़
भारत को 161 का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई
नवनीत झा
04-Oct-2024
कीवी कप्तान डिवाइन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया • Getty Images
महिला T20 विश्व कप 2024 में भारत के अभियान की शुरुआत 58 रनों की शर्मनाक हार से हुई है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम 161 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ़ 102 रन पर ही ऑलआउट हो गई। कोई एक भी भारतीय बैटर 20 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाईं। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज़्यादा 15 रन कप्तान हरमनप्रीत ने ही बनाए।
न्यूज़ीलैंड की इस जीत में सबसे अहम भूमिका उनकी कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने निभाई जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ साथ तीन कैच भी लपके।
भारत ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मांधना की जोड़ी को ईडन कार्सन द्वारा पवेलियन भेजे जाने के बाद रोज़मेरी मेयर ने हरमनप्रीत को क्रीज़ पर डटने का मौक़ा नहीं दिया। इसके बाद कोई भी भारतीय जोड़ी उम्मीद नहीं जगा पाई और कीवी गेंदबाज़ों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ बेबस नज़र आने लगीं। भारत के सात विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने चटकाए और तीन विकेट स्पिनर्स के हिस्से आए।
मैदान में ओस पड़ रही थी लेकिन कीवी गेंदबाज़ों के गति में मिश्रण का जवाब भारतीय बल्लेबाज़ों के पास नहीं था। न्यूज़ीलैंड की पारी में चुनिंदा ओवरों को छोड़कर मैच में अधिकतर समय न्यूज़ीलैंड की टीम ही हावी रही और भारतीय टीम अधिकतम समय कीवी टीम से हर क्षेत्र में पिछड़ती हुई ही नज़र आई।
गेंदबाज़ी के दौरान भी भारत के पक्ष में ज़्यादा चीज़ें नहीं गई। न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी ने शुरुआत में ही कदमों का इस्तेमाल किया और भारतीय गेंदबाज़ों को सेटल नहीं होने दिया। न्यूज़ीलैंड की टीम पावरप्ले समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए थे। हालांकि पारी के छठे ओवर में अरुंधति रेड्डी की गेंद पर सूजी बेट्स को पवेलियन लौटाने का मौक़ा बना था लेकिन विकेटकीपर ऋचा घोष विकेटों के पीछे गेंद को जज नहीं कर पाईं और गेंद उनके पीछे गिर गई।
पावरप्ले में ही एक और मौक़ा तीसरे ओवर में बना था जब दीप्ति के ओवर में जॉर्जिया प्लिमर ने लॉन्ग ऑन की तरफ़ बड़ा शॉट खेला था लेकिन मांधना काफ़ी जल्दी स्टार्ट ले लेकर कुछ ज़्यादा ही आगे आ गई थीं और उनके पास वापस पीछे जाने का समय नहीं बचा था।
न्यूज़ीलैंड की पारी में आठवें से 12वें ओवर का चरण ऐसा था जहां भारत ने न्यूज़ीलैंड की रनों की गति पर अंकुश लगाया था। इस चरण में न्यूज़ीलैंड मात्र 20 रन ही जोड़ पाई थी और उनके दो विकेट भी गिर चुके थे। 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर एमेलिया कर के रन आउट घटनाक्रम से विवाद की स्थिति ज़रूर पनपी लेकिन कर ज़्यादा क्रीज़ पर नहीं टिक पाईं। हालांकि इसका अधिक लाभ भारत को नहीं मिल पाया और डिवाइन ने डेथ में ब्रूक हैलिडे और मैडी ग्रीन के साथ मिलकर न्यूज़ीलैंड की टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था।
मैच के बाद हरमनप्रीत ने भी स्वीकारा कि उनके गेंदबाज़ों ने 15-20 रन अतिरिक्त दे दिया था। वहीं डिवाइन ने भी कहा कि पहली पारी की समाप्ति के बाद उनकी टीम को अहसास हो चुका था कि 150 का स्कोर पार स्कोर है।
भारत का अगला मैच रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है। इस ग्रुप में भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के ख़िलाफ़ भी मैच खेलने हैं।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।