साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड में कोई एक टीम बनेगी पहली बार विजेता
अब तक के टूर्नामेंट में दोनों टीमों की यात्रा एक समान ही रही है लेकिन रविवार को किसी एक की यात्रा का दुःखद अंत होना निश्चित है
शशांक किशोर
20-Oct-2024
दोनों टीमों में से एक बनेगा टी20 चैंपियन • ICC
फ़ाइनल, शाम साढ़े सात बजे, भारतीय समयानुसार
न्यूज़ीलैंड टीम : सोफ़ी डिवाइन (कप्तान), सूज़ी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, फ़्रैन जोनास, ली कास्परेक, एमीलिया कर, जेस कर, रॉज़मैरी मायर, मॉली पेनफ़ॉल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हनाह रॉ, ली ताहुहु।
साउथ अफ़्रीका टीम : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), अन्नेका बॉश, तैज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, नोनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्लोय ट्रयॉन
हालिया प्रदर्शन : टूर्नामेंट में दोनों टीमों को अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इन दोनों ही टीमों ने अपने सभी मैच जीतकर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है। साउथ अफ़्रीका जहां गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंची है, वहीं न्यूज़ीलैंड ने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को पटखनी दी थी।
महत्वपूर्ण ख़बर : सेमीफ़ाइनल की तुलना में दोनों टीमों में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। साउथ अफ़्रीका ने इस पूरे ही टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दुबई में पिच से टर्न मिली है। टूर्नामेंट में अब तक ओसर का प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
डिवाइन और अन्नेका बॉश पर होंगी नज़रें : रविवार को सोफ़ी डिवाइन के पास अपनी कप्तानी करियर का समापन एक ट्रॉफ़ी के साथ करने का सुनहरा अवसर होगा। ऐसे में ख़ुद न्यूज़ीलैंड की टीम को भी उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी।
टूर्नामेंट में अन्नेका बॉश अब तक कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बैक किया और सेमीफ़ाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 74 रनों की अहम पारी भी खेली। रविवार को साउथ अफ़्रीका को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।