मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत महिला vs AUS-W, 18वां मैच at Auckland, महिला विश्व कप, Mar 19 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
AUS-W
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए हिंदी कॉमेंट्री में बस इतना ही। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी कुणाल किशोर को दीजिए इजाजत। नमस्कार।

मिताली राज, कप्तान भारतीय टीम : जब आप हारते हो तो हमेशा सोचते हो कि 10 से 15 रन कम रह गए। उन्होंने अच्छे रन रेट से रन बनाए। लड़कियां अब बीबीएल जैसे टूर्नामेंट खेल रही है, इससे उन्हें एक्सपोजर मिल रहा है, बल्लेबाजी अच्छी रही है लेकिन गेंदबाजी में हमें अगले दो मैच में अच्छा करना होगा। अगले दो मैच हमारे लिए अहम होंगे। मैं मैदान पर हमें सपोर्ट करने पहुंचे सभी दर्शकों का धन्यवाद करना चाहती हूं। झूलन के लिए 200 वनडे मैच बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है अब तक भारत के लिए। वह युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं।

प्‍लेयर ऑफ द मैच, मेग लानिंग : मैं पिछले कुछ मैच में रन नहीं बनाकर दुखी थी। कल मैंने सोचा कि क्या बेहतर किया जा सकता है। यह विकेट बहुत अछा था। हम बस स्ट्राइक लगातार बदलकर हमला जारी रखना चाहते थे। हमने कई जुदा मुकाबले खेले हैं। कोई ना कोई खिलाड़ी मैदान पर आकर अच्छा कर रहा है।

2:15 pm बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों का दबदबा रहा। पहले हिल और हेंस की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का सिरदर्द बढ़ाया। इसके बाद बाद कप्तान मेग लानिंग का बल्ला भी आख़िरकार चल गया। वह तीन रनों से शतक से जरूर चूंकी लेकिन उनकी पारी की ही बदौलत ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 278 रनों का लक्ष्‍य हासिल करने में कामयाब रही। इससे पहले भारत की ओर से मिताली राज, यास्तिका भाटिया और अंत में हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को 277 रनों तक पहुंचाया। इस छह विकेट की हार के बाद भारत अब विश्‍व कप में पांच में से दो ही मुकाबले जीत पाया है, जबकि अपने सभी पांच मैच जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

49.3
4
झूलन, मूनी को, चार रन

झूलन के सर के ऊपर से खेला आकर्षक शॉट और स्टाइल से फिनिश किया इस मैच को, मिडिल और लेग पर फुलर गेंद, आगे निकलकर ताकतवर शॉट खेला, भारतीय खिलाड़ी और फैंस निराशा की मुद्रा में

49.2
2
झूलन, मूनी को, 2 रन

थोड़ा सा जगह बनाकर, कवर की ओर खेला, मिसफील्ड से अतिरिक्त रन मिले

49.1
4
झूलन, मूनी को, चार रन

आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया है बेथ मूनी ने, मिडिल लेग पर लेंथ गेंद जिसे मिडविकेट के ऊपर से खेला

ओवर समाप्त 493 रन • 1 विकेट
AUS-W: 270/4CRR: 5.51 RRR: 8.00 • 6b में 8 रन की ज़रूरत
तालिया मैक्ग्रा0 (2b)
बेथ मूनी20 (17b 2x4)
मेघना सिंह 10-0-68-1
झूलन गोस्वामी 9-0-54-0
48.6
मेघना सिंह, मैक्ग्रा को, कोई रन नहीं

बल्लेबाज़ को देखा शफल कर रहीं हैं ऑफ स्टंप की तरफ, पूजा ने गेंद को और वाइड फेंका, स्लाइस किया लेकिन प्वाईंट पर फील्डर मौजूद

48.5
मेघना सिंह, मैक्ग्रा को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ गेंद, डिफेंस करने पर मजबूर किया स्टंप लाइन में गेंद करके, डॉट गेंद होने पर भारतीय फैंस जोश में चिल्ला रहे हैं

48.4
W
मेघना सिंह, लानिंग को, आउट

पूजा वस्त्रकर ने अद्भुत कैच पकड़ लिया है, प्वाईंट पर, ऑफ स्टंप से थोड़ी सी बाहर की गेंद पर ड्राइव करने का था प्रयास

मेग लानिंग c वस्त्रकर b मेघना सिंह 97 (107b 13x4 0x6 118m) SR: 90.65
48.3
1
मेघना सिंह, मूनी को, 1 रन

आगे निकलकर ड्राइव किया, स्टंप लाइन की फुल गेंद, को, कवर फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका

48.2
1
मेघना सिंह, लानिंग को, 1 रन

थोड़ी सी छोटी गेंद, पुल किया बैकफुट से, डीप मिडविकेट पर फील्डर मौजूद

48.1
1
मेघना सिंह, मूनी को, 1 रन

ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कवर ड्राइव किया और सिंगल निकाला

ओवर समाप्त 482 रन
AUS-W: 267/3CRR: 5.56 RRR: 5.50 • 12b में 11 रन की ज़रूरत
मेग लानिंग96 (105b 13x4)
बेथ मूनी18 (15b 2x4)
झूलन गोस्वामी 9-0-54-0
मेघना सिंह 9-0-65-0
47.6
झूलन, लानिंग को, कोई रन नहीं

फुल लेंथ गेंद को कवर की फील्डर के पास ड्राइव किया, भारत के नजरिए से एक अच्छा ओवर

47.5
झूलन, लानिंग को, कोई रन नहीं

सातवें स्टंप की लेंथ गेंद को कट किया लेकिन गैप नहीं भेद पाईं प्वाईंट पर

47.4
झूलन, लानिंग को, कोई रन नहीं

फुल लेंथ गेंद, बल्ले का चेहरा खोलकर प्वाईंट की दिशा में खेला

47.3
झूलन, लानिंग को, कोई रन नहीं

स्टंप लाइन में फुल लेंथ गेंद, डिफेंस किया

47.2
2
झूलन, लानिंग को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद, कट किया शानदार अंदाज़ में, बैकवर्ड प्वाईंट पर थोड़ा सफाई से पकड़ा जाता तो कुछ अतिरिक्त रन बच जाते

47.1
झूलन, लानिंग को, कोई रन नहीं

बीट किया इस बार, सातवें स्टंप पर लेंथ गेंद, कट करने का था प्रयास

ओवर समाप्त 478 रन
AUS-W: 265/3CRR: 5.63 RRR: 4.33 • 18b में 13 रन की ज़रूरत
मेग लानिंग94 (99b 13x4)
बेथ मूनी18 (15b 2x4)
मेघना सिंह 9-0-65-0
झूलन गोस्वामी 8-0-52-0
46.6
1
मेघना सिंह, लानिंग को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद को हल्के हाथों से कवर की दिशा में खेलकर सिंगल चुरा लिया, डायरेक्ट हिट लगा लेकिन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज़ सुरक्षित, ओवर थ्रो का रन भी हो सकता था

46.5
मेघना सिंह, लानिंग को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ, डिफेंस किया प्वाईंट की दिशा में

46.4
1
मेघना सिंह, मूनी को, 1 रन

लेग स्टंप की गेंद बस दबा भर दिया स्क्वेयरलेग और एक रन के लिए भाग पड़ीं

46.3
4
मेघना सिंह, मूनी को, चार रन

ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को स्लाइस किया प्वाईंट के बगल से, कोई मौका नहीं किसी के पास, शानदार टाइमिंग

46.2
1
मेघना सिंह, लानिंग को, 1 रन

सातवें स्टंप पर लेंथ को आसानी से दिशा दिया थर्डमैन का

46.1
1
मेघना सिंह, मूनी को, 1 रन

ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर जगह बनाई और कवर की दिशा में खेला सिंगल के लिए

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
AUS-W पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला विश्व कप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W770141.283
SA-W751110.078
ENG-W74380.949
WI-W7337-0.885
IND-W73460.642
NZ-W73460.027
BAN-W7162-0.999
पाकिस्तान7162-1.313