लानिंग की शानदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया
हरमन, शेफ़ाली और मिताली का अर्धशतक नहीं दिला सका भारतीय टीम को जीत
ऑन्नेशा घोष
19-Mar-2022
मेग लानिंग की पारी ने एक मुश्किल लक्ष्य को आसान बना दिया • Getty Images
ऑस्ट्रेलिया महिला280/4 (लानिंग 97, हीली 72, मूनी 30*) ने भारत महिला 277/ 7 (मिताली 68, यास्तिका 59, हरमनप्रीत 57*, पूजा 34, ब्राउन 3-30, किंग 2-52) को 6 विकेट से हराया
जब आप 278 रन का पीछा करते हुए 19 ओवर के अंदर बिना कोई विकेट गंवाए 121 रन बना लेते हैं, तो वनडे विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। अगर आप ऑस्ट्रेलिया टीम से हैं, जो इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है, और आपके टीम की बल्लेबाज़ी में काफ़ी गहराई है तो किसी भी बड़े लक्ष्य का पीछा करना एक अभ्यास मात्र है।
शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए मैच में भले ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत विपक्षी टीम के झोली में ही आई। अलीसा हीली और मैग लानिंग की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। मेग लानिंग ने 107 गेंदों में 97 रन बनाए, वहीं हीली ने 72 रन की पारी खेली और शुरुआती ओवर में भारतीय गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ जम कर रन बटोरे।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अविजित रहते हुए लगातार पांच मैच जीत लिए हैं। साथ ही वह अब इस टूर्नामेंट के सेमाफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब भारतीय टीम अगर इस विश्व कप के अगले दौर में पहुंचने के उम्मीदों को जगाए रखना चाहती है तो उन्हें किसी भी क़ीमत पर बाक़ी के दो मैच जीतने होंगे। उनका अगला मैच बांग्लादेश से है और उसके बाद उनका सामना साउथ अफ़्रीकी टीम से होगा।
यह पहली बार था जब भारतीय टीम के नंबर तीन, चार और पांच के बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाया। पहले मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक लगाया और बाद में पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाज़ी करते हुए हरमनप्रीत कौर ने अपना पचासा पूरा किया। इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय टीम 7 विकेट के नुक़सान पर 277 रन बनाने में क़ामयाब रही। हालांकि जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो ऐसा लगा कि यह विशाल स्कोर भी एक वक़्त के लिए छोटा पड़ गया हो।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी रेचेल हेंस और अलिसा हीली के बीच एक शानदार शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान उन्हें जो भी गेंदें ऑफ़ स्टंप या लेग स्टंप के बाहर मिली, उस पर उन्होंने ख़ूब रन बटोरे। इस शतकीय साझेदारी में 33 सिंगल, 7 डबल, 4 ट्रिपल और 14 चौके शामिल थे। इससे साफ़ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों ने बाउंड्री के अलावा काफ़ी रन सिंगल और डबल के द्वारा भी बनाए। इस साझेदारी में हीली ने ज़्यादा रन बटोरे। उन्होंने 65 गेंदों में 72 रन बनाए।
भारतीय सीमर्स इस पिच पर लगातार अपनी लाइन और लेंथ को सटीक करने के लिए संघर्ष कर रहीं थीं। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने कुल 69 रन बटोरे। साथ ही इस पूरे मैच में ऐसा लगा कि भारतीय टीम एक कम गेंदबाज़ के साथ मैदान पर उतरी है। आज के मैच में दीप्ति शर्मा की जगह टीम में शेफ़ाली वर्मा को जगह दी गई थी।
20वें ओवर में स्नेह राणा ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। 121 के स्कोर पर हीली का विकेट गिरा, वह रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में मिताली राज को कैच दे बैठीं। इसके बाद हेंस का विकेट गिरा। उन्हें पूजा ने कीपर के हाथों कैच आउट कराया।
हालांकि इसके बाद मैग लानिंग और एलीस पेरी के बीच साझेदारी हुई और फिर जब पेरी का विकेट गिरा तो बेथ मूनी ने लानिंग का बख़ूबी साथ निभाया।
लानिंग और पेरी ने 41वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से 200 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद बारिश ने मैच में कुछ देर के लिए दुविधा डाली। हालांकि उस वक़्त भी ऑस्ट्रेलिया डीएलएस प्रणाली के तहत अपने पार स्कोर से काफ़ी आगे था। जैसे ही बारिश के बाद मैच फिर से शुरु हुआ, एक फ़ुलटॉस गेंद पर पेरी का विकेट गिर गया। हालांकि इसके बाद हीली और मूनी के बीच 44 रन की बढ़िया साझेदारी हुई।
जब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों नें 9 रनों की ज़रूरत थी तब हीली 97 के स्कोर पर खेल रही थी। वह एक फ़ुल लेंथ की गेंद को ऑफ़ साइड में बल्ले का फ़ेस खोल कर खेलना चाहती थीं लेकिन गेंद को ज़मीन पर रखने में वह क़ामयाब नहीं हो पाईं और प्वाइंट पर पूजा वस्त्रकर को एक आसान सा कैच दे दिया। वह मात्र तीन रन से अपना शतक चूक गईं।
अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आठ रन बनाने थे लेकिन मूनी ने बिना किसी मुश्किल के इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
ऑन्नेशा घोष ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।