मैच (15)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
परिणाम
पहला टेस्ट, लीड्स, June 20 - 24, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
पिछला
अगला
471 & 364
(T:371) 465 & 373/5

इंग्लैंड की 5 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
62 & 149
ben-duckett
रिपोर्ट

ओपनरों के पराक्रम से इंग्लैंड ने फिर किया हेडिंग्ली का किला फ़तह

डकेट और क्रॉली के बीच हुई 182 रनों की साझेदारी, इंग्‍लैंड हेडिंग्‍ली में फ‍िर से चेज़ करते हुए जीता

Ben Duckett celebrates a hundred, England vs India, 1st Test, Leeds, 5th day, June 24, 2025

Ben Duckett ने खेली एक बेहतरीन पारी  •  Getty Images

इंग्‍लैंड 465 और 269 पर 5 (डकेट 149, क्रॉली 65, ठाकुर 2-28) ने भारत 471 और 364 को पांच विकेट से हराया
शार्दुल ठाकुर ने भारत को दो विकेट दो गेंद में जरूर दिलाए, लेकिन उनकी यह कामयाबी इंग्‍लैंड के ओपनरों बेन डकेट और जैक क्रॉली की 182 रनों की ओपनिंग साझेदारी की दिलेरी को कम नहीं कर पाई। यही वजह रही कि इंग्‍लैंड ने हेडिंग्‍ली में पहले टेस्‍ट के पांचवें दिन भारत के ख़‍िलाफ़ 350 से अधिक का लक्ष्‍य पाकर पांच टेस्‍ट की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
डकेट और क्रॉली ने पांचवें दिन शुरुआत के सत्र में तेज़ी से 71 रन और जोड़े जिसके बाद जल्‍द ही डकेट अपने शतक तक पहुंच गए, जो उनका टेस्‍ट में छठां शतक था जबकि इंग्‍लैंड के लिए चौथी पारी में पहला शतक था। वह 98 रनों पर आउट हो गए होते लेकिन डीप स्‍क्‍वायर लेग पर यशस्‍वी जायसवाल ने उनका कैच टपका दिया था। यह तीसरी बार था जब जायसवाल ने इस मैच में कैच टपकाया था। इसके बाद डकेट ने शतक तक पहुंचने में अधिक देरी नहीं की।
बारिश के हल्‍के ख़लल के बाद क्रॉली ने प्रसिद्ध कृष्‍णा की गेंद पर मिडऑन पर चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले ऑली पोप भी प्रसिद्ध की गेंद पर बोल्‍ड हो गए, लेकिन डकेट की पारी जारी थी, उन्‍होंने रवींद्र जाडेजा की गेंद पर रिवर्स ग्‍स्‍वीप पर छक्‍का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
लेकिन ठाकुर के दोबारा मैदान में कमाल का प्रदर्शन करने से भारत को मज़बूती मिली, क्योंकि उन्होंने दो सहज गेंदों पर दो सटीक बल्‍लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। डकेट ने पहली गेंद पर वाइड हाफ़ वॉली खेली, जो सीधे एक्स्ट्रा कवर पर मौजूद सब्सटीट्यूट फ़ील्डर नितीश कुमार रेड्डी के हाथों में गई। हैरी ब्रूक ने दूसरी गेंद पर स्‍वतंत्रता के साथ शफ़ल करते हुए ग्‍लांस किया लेकिन गेंद उनके बल्‍ले का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई। इस तरह वह एक ही टेस्ट में 99 और 0 रन पर आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए।
बेन स्टोक्स ने जाडेजा के ख़ि‍लाफ़ ख़राब शुरुआत की, दो रिवर्स स्वीप चूक गए, जिनमें से पहला शॉट शुभमन गिल ने शॉर्ट लेग पर कैच के लिए असफल रूप से रिव्यू किया, लेकिन रीप्ले में पुष्टि हुई कि गेंद उनके कोहनी पर लगी थी। हालांकि कुछ देर बाद बारिश आई और टी ले लिया गया। हालांकि जाडेजा ने स्टोक्स को उनके ही पसंदीदा रिवर्स स्‍वीप पर उनका विकेट दिलाया। लेकिन अंत में जो रूट अर्धशतक और जेमी स्मिथ उनका साथ देकर अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे और इंग्‍लैंड को एक एतिहासिक जीत दिला दी।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप