ख़बरें

हेडिंग्ली में दो शतक लगाकर रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे ऋषभ पंत

जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं

Rishabh Pant acknowledges his ton, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

हेडिंग्ली टेस्ट में पंत ने 134 और 118 रनों की शानदार पारियां खेली थीं  •  Getty Images

हेडिंग्ली टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने इस टेस्ट में 134 और 118 रनों की पारियां खेली थीं, जिससे रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फ़ायदा हुआ। हालांकि यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नहीं है। उन्होंने 2022 में टेस्ट रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया था।
पंत के अब कुल 801 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग अंक है। हालांकि वह अब भी नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट से 88 अंक पीछे हैं। रूट ने हेडिंग्ली में पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए थे। पिछले मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ 787 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बारबाडोस टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर तीन स्थान की छलांग लगाई और वह अब शीर्ष-10 में हैं। हेड ने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 61 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।
हेडिंग्ली में पांच विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ों की रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेज़लवुड ने बारबेडोस टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वह एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज़ के जेडन सील्स ने पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वह एक स्थान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जाडेजा शीर्ष स्थान पर बरक़रार हैं। वहीं साउथ अफ़्रीका के वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बुलावायो टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के शीर्ष-20 में प्रवेश कर लिया है।