मैच (14)
ENG vs IND (1)
WI vs PAK (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
U19 Tri Series (ZIM) (2)
ख़बरें

टेस्ट रैंकिंग में पंत ने अर्जित किया सातवां स्थान

पंत के टेस्ट करियर में यह अब तक की उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है

Rishabh Pant acknowledges his ton, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

Rishabh Pant ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की पारी खेली  •  Getty Images

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान की उछाल लगाते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं जो कि अब तक के करियर में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। हेडिंग्ली टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने शतक जड़े थे और वह ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ़्लावर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए।
पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। हालांकि उनकी शतकीय पारियों के बावजूद भारत को हार मिली और इंग्लैंड ने पांच विकेट से मैच जीत लिया।
यह बेन डकेट की शतकीय पारी की बदौलत संभव हो पाया जिन्होंने अंतिम दिन शतक जड़ा। डकेट ने पहली पारी में भी 62 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने मात्र 170 गेंदों में 149 रन बनाए। अपने इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। डकेट पांच पायदान की छलांग लगाते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए जो कि उनके भी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था, वह पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पहली पारी में शतक जड़ने वाले ऑली पोप तीन स्थान के सुधार के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जो रूट रैंकिंग में शीर्ष औरहैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर बरक़रार हैं। रूट ने इंग्लैंड की चेज़ में नाबाद 53 रन बनाए थे जबकि ब्रूक ने पहली पारी में 99 रन बनाए थे। टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर मौजूद यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक जड़ा था और वह इस समय रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
पहली पारी में पंजा खोलने वाले जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं कगिसो रबाडा और पैट कमिंस शीर्ष तीन में मौजूद हैं।
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीन पायदान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा इस सूची में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी में 1-0 से आगे है। अगला टेस्ट बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होगा।