मैच (29)
Super Smash (1)
SL v ENG (1)
WT20 WC Qualifier (3)
अंडर-19 विश्व कप (3)
WPL (2)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
SA vs WI (1)
UAE vs IRE (1)
PAK vs AUS (1)
परिणाम
पांचवां टेस्ट, द ओवल, July 31 - August 04, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
224 & 396
(T:374) 247 & 367

भारत की 6 रन से जीत

प्रीव्यू

ओवल टेस्ट में सीरीज़ को बराबर करने उतरेगी भारतीय टीम

वहीं बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम की निगाहें सीरीज़ जीत पर

बड़ी तस्वीर

भारत और इंग्लैंड की टीमें गुरूवार को जब ओवल के मैदान पर उतरेंगी, तो बहुत कुछ दांव पर होगा। जहां पिछले मैच की ड्रॉ से उत्साहित भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ ड्रॉ कराने के लिए उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुक़ाबले को अपना बनाकर सीरीज़ को भी अपना बनाना चाहेगी। लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट का अंत बहुत नाटकीय ढंग से हुआ था और जिस तरह से ओवल में अभ्यास सत्र की शुरूआत हुई है, उससे इस मैच के भी बेहद ही रोचक होने की संभावना है।
मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट के बीच सिर्फ़ तीन दिन का अंतर है, इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे और मोहम्मद सिराज तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की शुरूआत करेंगे। चूंकि पिछले मुक़ाबले में डेब्यू करते हुए अंशुल कम्बोज प्रभावित नहीं कर पाए थे, इसलिए उनकी जगह आकाश दीप ले सकते हैं, जो कि जांघ की चोट से वापस आ रहे हैं।
वहीं बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौक़ा मिल सकता है, जो कि बाएं हथेली में चोट के कारण मैनचेस्टर में डेब्यू करने से चूक गए थे। भारतीय टीम प्रबंधन पिच की प्रकृति को देखते हुए कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को खिलाने का निर्णय ले सकती है।
वहीं इंग्लैंड की टीम भी अपने तेज़ गेंदबाज़ों के थकान से जूझ रही है और उनके तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में गस ऐटकिंसन और जेमी ओवर्टन को मौक़ा मिल सकता है। बाक़ी की टीम लगभग वही रहेगी।

इन पर रहेंगी नज़रें

अर्शदीप सिंह : हालिया कुछ सालों में भारत के सर्वश्रेष्ठ T20I गेंदबाज़ बनकर उभरे अर्शदीप को इस मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौक़ा मिल सकता है। बाएं हाथ का एंगल उन्हें अलग बनाता है, इसके अलावा उनके पास केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अनुभव प्राप्त है। पिछले कुछ सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की व्यस्तताओं के कारण अर्शदीप लाल गेंद की घरेलू क्रिकेट में नियमित भाग नहीं ले पाए हैं, लेकिन उनके नाम 21 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 30 की औसत से 66 विकेट हैं।
बेन स्टोक्स : इस सीरीज़ में 140 ओवर फेंक चुके इंग्लिश कप्तान के नाम सीरीज़ में सर्वाधिक 17 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में कठिन परिस्थितियों और गैर-मददग़ार पिचों के बावज़ूद लगातार गेंदबाज़ी की है और अहम मैचों में विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा पिछले मैच में शतकीय पारी खेल उन्होंने दो साल के अपने शतकों के सूखे को भी ख़त्म किया है। इस शानदार फ़ॉर्म में वह अपनी टीम को निश्चित रूप से सीरीज़ जिताने की कोशिश करेंगे।

AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions