ओवल टेस्ट से बुमराह हो सकते हैं बाहर, अर्शदीप का हो सकता है डेब्यू!
ESPNcricinfo को पता चला है कि BCCI की मेडिकल टीम ने बुमराह को सूचित किया है कि यह फ़ैसला उनके लंबे समय के करियर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है
Jasprit Bumrah ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे • Getty Images
बुमराह की जगह आकाश दीप के खेलने की संभावना
बुमराह की जगह कौन लेगा, इसका अंदाज़ा मंगलवार को भारत के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में मिल गया। जांघ की चोट के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेल पाने वाले आकाश दीप अभ्यास सत्र के दौरान अच्छी लय में दिखे और उन्होंने हरी घास वाली पिचों पर गेंद को सटीक स्विंग कराया। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल दस विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट भी शामिल थे।