जी हां बिल्कुल, बचा लिया है उमरान ने इस मैच को भारत के लिए, सूझबूझ से ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद की, स्क्वेयर कट किया लेकिन इस शॉट के लिए डीप प्वाइंट मौजूद था, बस एक रन मिलेगा और भारत की एक रोमांचक मुक़ाबले में 4 रन की जीत
आयरलैंड vs भारत, 2nd T20I at डबलिन, IRE v IND, Jun 28 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
8.30pm: भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रॉफ़ी मिली और उन्होंने उसे टीम के सबसे युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को दे दिया। टीम के सभी खिलाड़ी ट्रॉफ़ी के साथ फ़ोटो खिंचाते हुए। इन्हीं तस्वीरों के साथ हमें दिजिए विदा! मिलते हैं बर्मिंघम टेस्ट में।
हार्दिक पंड्या, कप्तान, भारत: सही बताऊं तो अंतिम ओवर को लेकर मैं चिंतित नहीं था। मैं अपने समीकरण से दबाव को दूर रखकर वर्तमान में जीना चाहता हूं। मैंने उमरान का समर्थन किया क्योंकि उसके पास गति है। उसकी गति के ख़िलाफ़ लोगों के लिए हिट करना मुश्किल है। आयरलैंड को भी श्रेय जाता है, उन्होंने अद्भुत शॉट खेले और हमारे गेंदबाज़ो को बाउंड्री पार भेजा। यहां के दर्शक अद्भुत थे। दुनिया के इस हिस्से में भी क्रिकेट का अनुभव करना हमारे लिए अच्छा है। मैं प्रशंसकों का आभारी हूं।"
ऐंडी बैलबर्नी, कप्तान, आयरलैंड: "जीत के इतने क़रीब आकर हार जाने से हम सभी बहुत दुखी हैं। इस लक्ष्य का पीछा करने का केवल एक ही तरीक़ा था और हमने उस तरीक़े को अपनाया। हम बहुत निराश हैं। भीड़ पिछले दो मैचों में अद्भुत रही है, सबको धन्यवाद।"
दीपक हुड्डा, प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़: ईमानदारी से कहूं तो मैं एक अच्छे आईपीएल से आ रहा था और उसी प्रदर्शन और फ़ॉर्म को यहां भी दोहराया। मैं ख़ुश हूं और मुझे इसी तरह से आक्रामक होकर खेलना पसंद है। इन दिनों मैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं, इसलिए मुझे बल्लेबाज़ी के लिए कुछ समय मिल रहा है। संजू मेरा बचपन का दोस्त है, उसके साथ बल्लेबाज़ी करना हमेशा अच्छा रहता है। प्रशंसकों के लिए धन्यवाद, जिस तरह से वे आए और हमारा समर्थन किया।"
8.15pm: जब भारतीय टीम ने पहली पारी में 225 रन का स्कोर खड़ा किया था तो किसी ने भी यह सोचा नहीं था कि आयरलैंड जीत से बस एक शॉट दूर रह जाएगी। लेकिन आयरिश बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और मैच को आख़िरी गेंद तक ले गए। मैच आयरलैंड की तरफ़ जाता हुआ दिख रहा था लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने सही समय पर अपना अनुभव दिखाया और 18वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर भारत को मैच में वापस लाया। इसके बाद उमरान मलिक ने भी अंतिम ओवर में अच्छा टेंपरामेंट दिखाया और दबाव में अपना नियंत्रण नहीं खोया। ख़ैर, पहले यह मैच दीपक हुड्डा के लिए याद किया जाना था लेकिन अब उसके साथ-साथ इसे आयरलैंड के बेहतरीन संघर्ष के लिए जाना जाएगा।
स्टैट्स एलर्ट: यह भारत द्वारा ख़र्च किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
अंतिम गेंद पर छह रन चाहिए, क्या बचा पाएंगे उमरान
यॉर्कर गेंद पैरों पर, उसे लेग साइड में थोड़ा सा शफल कर स्लॉग करने का प्रयास लेग साइड में, मिस हुई बल्ले से, कीपर के पास गई, कीपर ने थ्रो किया लेकिन स्टंप पर नहीं लगी गेंद,तब तक बल्लेबाज़ रन ले चुके थे
अंदरूनी किनारा और शॉर्ट फाइन लेग पर गई गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद को दूर से ही हटकर कट मारने का प्रयास था स्क्वेयर दिशा में
एक और चौका, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर तेज़ पटकी हुई गेंद थी, 145 की स्पीड, उसे अपर कट मारना चाहते थे, बल्ले का किनारा लगा और शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से चली गई गेंद
अभिलाष: "इस मैच को और आगे जाते हुए देखने के लिए मेरे नाखून खत्म हो गए हैं"-- हाहाहा
बल्ला चलाया बाहर की फुल गेंद पर, एक्स्ट्रा कवर की दिशा में ड्राइव कर दिया एक खूबसूरत चौके के लिए
फ्री हिट गेंद
एक और डॉट बॉल, फिर से सही टप्पे पर गुड लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, फिर से बड़ा शॉट खेलने गए और मिस किया, हालांकि ओवर स्टेपिंग तो नो बॉल होगा
शॉर्ट फाइन लेग और शॉर्ट थर्डमैन ऊपर
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद, उसे ऑफ साइड में ही मारना चाहते थे लेकिन बीट हुए, कीपर ने कलेक्ट किया
उमरान मलिक आख़िरी ओवर करेंगे, देखते हैं कि क्या वह 17 रन को डिफेंड कर पाएंगे या नहीं?
पैरों पर इस बार सटीक यॉर्कर, वापस खेला बोलर की ओर
एक और फुलटॉस, मारा तो लेकिन डीप स्क्वेयर लेग पर एक टप्पा खाकर पहुंची गेंद सिंगल के लिए
8 गेंद और 18 रन
छक्का मार दिया है, डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से दे मारा शरीर पर आती लेंथ गेंद को
फिर फुलटॉस पांचवें स्टंप पर, मिड ऑफ ऊपर था तो चौका मिल जाएगा, हालांकि टाइम अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन डीप में फील्डर भी नहीं था
चौथो स्टंप पर फुलटॉस, लांग ऑन पर एक टप्पा खाकर गई, फायदा उठा नहीं पाए बल्लेबाज़
चौथे स्टंप की फुल गेंद को लांग ऑन पर खेला सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के काफी बाहर राउंड द विकेट से, इतनी बाहर कि वाइड होगी
भुवी के एक अच्छे ओवर की दुर्भाग्यपूर्ण समाप्ति, उन्होंने आखिरी गेंद को छोड़कर अच्छे यॉर्कर किए इस ओवर में
फुलटॉस गेंद और चौका मिलेगा, स्टंप की लाइन में फुल गेंद थी, यॉर्कर के प्रयास में मिस हुआ था, उसे गेंदबाज़ के दायीं ओर बगल से खेल दिया लांग ऑन के बायीं ओर चौके के लिए
पैरों पर आती फुल गेंद को लांग ऑन पर खेला
एक और यॉर्कर, लेग स्टंप से बाहर जाती हुई, पैड पर लगकर ऑफ साइड में गई, रन लेने का प्रयास, लेकिन भुवी तेज़ी से गेंद की ओर गए, बल्लेबाज़ ने इरादा बदला
पैरों पर यॉर्कर का प्रयास, हटकर खेला लांग ऑफ पर
यॉर्कर स्टंप की लाइन में, सीधे बल्ले से वापस बोलर की ही ओर बस वापस खेल पाए
स्टंप की लाइन में यॉर्क करने के प्रयास में फुल हुई गेंद, टेक्टर उसे स्लॉग करने के लिए गए लांग ऑन के ऊपर से, लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी थी इसलिए ठीक से टाइम नहीं हुई और लांग ऑन पर एक आसान सा कैच
ओवर 20 • आयरलैंड 221/5
भारत की 4 रन से जीत