मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

साउथ अफ़्रीका vs भारत, 2nd Test at Cape Town, SA v IND, Jan 03 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
2nd Test, केपटाउन, January 03 - 04, 2024, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा
पिछलाअगला

भारत की 7 विकेट से जीत

नई
भारत दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 125 रन • 1 विकेट
भारत: 80/3CRR: 6.66 
श्रेयस अय्यर4 (6b 1x4)
रोहित शर्मा16 (22b 2x4)
मार्को यानसन 2-0-15-1
कगिसो रबाडा 6-0-33-1

इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और निखिल को इजाजत दीजिए।

रोहित शर्मा ने भी पूरी टीम की तरफ़ से एल्गर को एक जर्सी गिफ़्ट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले टेस्ट में हमने जो ग़लितयां की थी, उससे सीखते हुए हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में हमारे पास लगभग 100 रनों की लीड थी। हालांकि यह उतना संतोषजनक नहीं था लेकिन पहले चार बल्लेबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया था। सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमने उन्हें चीज़ों को सरल रखने का संदेश दिया था। इसके अलावा बुमराब, मुकेश और प्रसिद्ध ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की। यहां पर टेस्ट खेलना कहीं से भी आसान नहीं रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में हमारी टीम ने विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है। (डीन एल्गर के बारे में) उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। उनके जैसे खिलाड़ी काफ़ी कम ही मिलते हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है। एल्गर ने कहा कि पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना एक अच्छा एहसास था लेकिन इस टेस्ट में बल्लेबाज़ी काफ़ी कठिन था। आप हमेशा चाहते हैं कि विश्व के सबसे अच्छी टीम के सामने आप अच्छा प्रदर्शन करें।

बुमराह ने कहा कि यहां पर टेस्ट मैच खेलना एक सुखद एहसास है। टेस्ट में मेरी यात्रा यहीं से शुरू हुई थी। 2018 के बाद से हम विदेशी धरती पर एक तेज़ी गेंदबाज़ी यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। इसके लिए हमने काफ़ी मेहनत की है। गेंदबाज़ी यूनिट में काफ़ी बदलाव हुए हैं लेकिन सभी गेंदबाज़ों का इंटेट वही था। पहले दिन का विकेट देखने के बाद किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह इस तरह का व्यवहार करेगी। हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे।

मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा, टेस्ट में यह मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मै चाह रहा था कि सही एरिया में गेंदबाज़ी की जाए। पिछले मैच में मैं यह नहीं कर पाया था। वहीं से मिली सीख के कारण हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाएं। जस्सी भाई हमेशा मुझे बताते हैं कि इस विकेट पर किस लाइन और लेंथ गेंद पर गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इसी कारण से मेरे लिए काम आसान हो जाता है।

डीन एल्गर: यह मैच कहीं से भी हमारे लिए आसान नहीं था। भारतीय टीम ने यहां की परिस्थितियों का प्रयोग करते हुए काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया। हालांकि इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चीज़ें भी थीं। इस सीरीज़ में हमारे युवा खिलाड़ियों ने काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया है।

विराट कोहली ने डीन एल्गर को एक जर्सी गिफ्ट किया है। एल्गर के लिए यह टेस्ट उनके करियर का आख़िरी टेस्ट था। दूसरी पारी में जब एल्गर आउट हुए थे तो कोहली ने उन्हें गले लगाते हुए अलविदा कहा था।

हमारे स्टैट्स टीम के साथी संपत बता रहे हैं कि यह टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुक़ाबला है। यह मैच सिर्फ़ 642 गेंदों में ख़त्म हो गया है। इसके अलावा भारत पहला ऐसा ऐशियाई टीम है, जिसने कैपटाउन में साउथ अफ़्रीका को टेस्ट में हराया है।

5.10 PM पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की है। इस जीत का पूरा श्रेय गेंदबाज़ों को दिया जाना चाहिए। पहले सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट झटके और मेज़बान टीम सिर्फ़ 55 के स्कोर पर बंडल हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने भी पंजा खोला और भारत के सामने एक बहुत छोटा लक्ष्य था। हालांकि अगर कोई टेस्ट मैच सिर्फ़ डेढ़ दिन में ख़त्म हो जाए तो पिच पर भी कई सवाल खड़े किए जा सकते हैं।

11.6
4
यानसन, श्रेयस को, चार रन

एक बेहतरीन चौके के साथ मैच को ख़त्म करेंगे श्रेयस, फुल लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब, मिड ऑन के ऊपर से हवाई शॉट, इसी के साथ टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुई

11.6
1nb
यानसन, श्रेयस को, (नो बॉल)

रूम बना कर फुल गेंद को ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया है

11.5
यानसन, श्रेयस को, कोई रन नहीं

कमाल की शॉर्ट गेंद, बिल्कुल सिर के पास, श्रेयस ने रोकने का प्रयास किया, बल्ले के ऊपर हिस्से पर लग कर कुछ देर के लिए हवा में गई गेंद ऑफ़ साइड में

11.4
यानसन, श्रेयस को, कोई रन नहीं

शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, कीपर ने ऊपर की तरफ़ कूदते हुए गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन ग्लब्स से भी छिटकी गेंद

11.3
यानसन, श्रेयस को, कोई रन नहीं

अंदर आती लेंथ गेंद को फ्रंट फुट पर आकर रोका गया

11.2
यानसन, श्रेयस को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को फ्लिक करने का प्रयास लेकिन एक्सट्रा बाउंस के कारण थाई पैड पर लगी गेंद

श्रेयस नए बल्लेबाज़

11.1
W
यानसन, कोहली को, आउट

लेग स्टंप के बाहर की गेंद, हवाई शॉट लगाने का प्रयास, बीट हुए कोहली, कैच की अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा कि गेंद ग्लब्स पर लग कर कीपर के पास गई है, कोहली को पवेलियन वापस जाना होगा

विराट कोहली c †वेरेन b यानसन 12 (11b 2x4 0x6 13m) SR: 109.09
ओवर समाप्त 117 रन
भारत: 75/2CRR: 6.81 
विराट कोहली12 (10b 2x4)
रोहित शर्मा16 (22b 2x4)
कगिसो रबाडा 6-0-33-1
मार्को यानसन 1-0-10-0
10.6
1
रबाडा, कोहली को, 1 रन

फिर से आगे निकले कोहली लेकिन इस बार शरीर की लाइन में गेंद, ऑन साइड में सहला कर तेज़ी से सिंगल लिया गया

10.5
4
रबाडा, कोहली को, चार रन

आगे निकल कर कोहली ने मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट लगाए आड़े बल्ले से, कमाल का प्रहार, डीप में कोई फ़ील्डर नहीं है, आसानी से चौका मिलेगा

10.4
रबाडा, कोहली को, कोई रन नहीं

आगे निकल कर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल के अंदाज़ में मारने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

10.3
1
रबाडा, रोहित को, 1 रन

लॉलीपोप कैच टपका दिया गली के फ़ील्डर ने, रूम बना कर हवाई शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन बाहरी मोटा किनारा लग कर गेंद खड़ी हो गई थी, रबाडा की गेंद पर छूटा दूसरा कैच

10.2
रबाडा, रोहित को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को कवर की दिशा में सहलाया गया फ्रंट फुट से

10.1
1
रबाडा, कोहली को, 1 रन

लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में फ्लिक किया गया, कोहली दो रन लेना चाहते थे लेकिन डीप के फ़ील्डर ने चपलता से गेंद को पकड़ा

ओवर समाप्त 1010 रन
भारत: 68/2CRR: 6.80 
रोहित शर्मा15 (20b 2x4)
विराट कोहली6 (6b 1x4)
मार्को यानसन 1-0-10-0
कगिसो रबाडा 5-0-26-1
9.6
4
यानसन, रोहित को, चार रन

मिड ऑफ़ के ऊपर से हवाई ड्राइव, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी है गेंद, ऑफ़ स्टंप के क़रीब ओवर पिच गेंद, रोहित गेंदबाज़ को पहले थैंक्स कहा फिर चौका लगाया

9.5
यानसन, रोहित को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को रोकने का प्रयास लेकिन बीट हुए रोहित, चौथे स्टंप पर गिर कर बाहर निकली थी गेंद

9.4
1
यानसन, कोहली को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में

9.3
4
यानसन, कोहली को, चार रन

कोहली के बल्ले से निकला चौका, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद शरीर की लाइन में, फ्लिक किया गया डीप फ़ाइन लेग की दिशा में, काफ़ी फ़ाइन गई गेंद

9.2
यानसन, कोहली को, कोई रन नहीं

हवा में गेंद लेकिन बोलर के काफ़ी आगे गिरी, लेंथ गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास था

9.2
1w
यानसन, कोहली को, 1 वाइड

काफ़ी ऊंची शॉर्ट पिच गेंद, वाइड दिया जाएगा, कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं

9.1
यानसन, कोहली को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब, गिरने के बाद बाहर निकली, कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं

यानसन गेंदबाज़ी करने आए हैं

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप