चलिए कुलदीप भी आउट, मिडिल स्टंप पर फुलर, अंपायर ने भी सोचा कि क्यों देरी की जाए, स्वीप में मिस कर गए थे, यहां अब श्रीलंका जीत गई है 27 साल बाद भारतीय टीम से कोई वनडे सीरीज
श्रीलंका vs भारत, तीसरा वनडे at Colombo, SL vs IND, Aug 07 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
रोहित शर्मा, भारत के कप्तान : "[भारत के स्पिन खेलने पर:] मुझे नहीं लगता यह कोई चिंता का विषय है, लेकिन हमने ध्यान से इस पर देखने की जरूरत है और यह कुछ ऐसा था जिसने हमें इस सीरीज में दबाव में रखा! [टी20 विश्व कप जीतने के बाद आत्मसंतुष्टि:] नहीं, यह मजाक है। जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो कोई आत्मसंतुष्टि नहीं है। हमें श्रीलंका को श्रेय देना होगा वे हमसे बेहतर खेले। हमने परिस्थति को देखा और तेज गेंदबाज कम खिलाया, इसी वजह से हम इस संयोजन के साथ गए। कुल मिलाकर हमने इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और तभी हम यहां खड़े हैं। इस बीच कुछ पॉजिटिव भी रहें। हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। कुछ बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हम सीरीज हारे और मुझे लगता है कई ऐरिया हैं जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। हम लौटेंगे और देखेंगे कि इस तरह की परिस्थिति में कैसे खेलना है। सीरीज हारना दुनिया का खत्म होना नहीं है। ये लड़के पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेले हैं।"
दुनित वेल्लालगे, प्लेयर ऑफ द सीरीज :सबसे पहले तो मैं अपने कप्तान, कोचिंग स्टाफ और साथियों का शुक्रगुजार हूं, सभी ने मेरा सपोर्ट किया। विकेट टर्न ले रहा था तो विकेट के हिसाब से गेंदबाजी की। विकेट आज भी समान ही था, हमने आज कम गलतियां की। अविष्का फर्नाडो और कुसल मेंडिस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और जेफ्री, मैंने और महीश ने गेंद से अच्छा काम किया।
अविष्का फर्नांडो, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं इस पारी को लेकर बहुत खुश हूं। पिच मुश्किल थी लेकिन सभी बल्लेबाज साथ आए और काम किया। शतक नहीं लगाने पर निराश हूं लेकिन जीतकर खुश हूं।
महीश तीक्षणा : "इससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा। टी20 सीरीज के बाद हम निराश थे और यह हमारे लिए बड़ी जीत है और मैं गर्व महसूस करता हूं कि इस प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा बन पाया। हम जानते थे कि वह छोटे ग्राउंड पर खेलने के आदी हैं और भारत में अच्छे विकेट मिलते हैं। हम जानते थे कि इस विकेट पर टर्न मिलने से हमारे पास एडवांटेज मिलेगा और हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं। जीत को लेकर बहुत खुश हूं और यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है।"
8:26 pm भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज खास नहीं रही है। अगर भारत पहला मैच जीत भी जाता तो यह सीरीज 2-1 से हारता लेकिन अब 2-0 से मिली हार श्रीलंका की क्रिकेट टीम को बहुत आत्मविश्वास देगी। 1997 से या कहें 27 साल बाद श्रीलंका की टीम भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराने में कामयाब रही। यह जीत उनके लिए इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बुमराह को छोड़कर सभी सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा थे। किसी वनडे सीरीज़ में भारत ने पहली बार इतने अधिक विकेट स्पिनरों के खिलाफ भी गंवाए हैं। इस मैच के पहले 30 ओवरों के बाद पिच ने पूरी तरह से अपना मिजाज बदल लिया था। जिससे आखिरी 20 ओवरों में श्रीलंका के बल्लेबाजों को भी परेशानी हुई और बाद में भारत की पारी में जब गेंद पुरानी हुई तो चीजें पूरी तरह से भारतीय टीम के खिलाफ चली गई। यह हार भारतीय टीम को लंबे समय तक याद रहेगी।
चलिए आ गया है एक और विकेट, लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ के पार छक्का मारना चाहते थे लेकिन वहां पर फिल्डर आगे की ओर भागते हुए आए और ले लिया है एक आसान सा कैच, एक बार को लगा फंबल हुआ और ऐसा था भी, दूसरी बार में आसानी से लिया गया कैच
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ( पीछे हटकर कट का प्रयास था, चूके और कीपर की बड़ी अपील कैच के लिए, लेकिन कप्तान को रिव्यू के लिए मना नहीं पाए
अरे भाई यह कैसे बच गए हैं, मिडिल एंड लेग स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर मारने का प्रयास लेकिन टर्न ली गेंद और स्टंप्स के ऊपर से निकल गई है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन शॉर्ट थर्ड पर गई गेंद
मिडिल स्टंप पर फुलर, फाइन लेग की ओर ग्लांस करके सिंगल लिया है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया ऑन साइड पर
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है
ऑफ स्टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, आगे निकले और मिडऑन के दायीं ओर से मारना चाहते थे लेकिन तीक्षणा तेजी से गेंद के ऊपर आए
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन अंदर आती गेंद पैड पर लगी
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, स्वीप किया था, टॉप ऐज लगी और डीप स्क्वायर लेग के आगे गई
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया है आसानी से
मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, डीप मिडविकेट की ओर पुश करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन शार्प टर्न, संपर्क नहीं हो पाया
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पुश करने का प्रयास कवर पर, बल्ले पर नहीं आई
मिडिल स्टंप पर फुलर, इन साइड आउट ड्राइव डीप कवर की ओर
ऑफ स्टंप पर फुलर, स्लॉट में गेंद थी यह और उन्होंने लांग ऑफ की ओर उठाकर मार दिया है आसानी से, वॉशिंगटन हार नहीं मानने वाले हैं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, शार्प टर्न, डिफेंस में चूके
ओवर 27 • भारत 138/10