मैच (15)
AFG vs NZ (1)
CPL 2024 (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG v AUS (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रोहित: स्पिन के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी पर गंभीरता से ध्यान देना होगा

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि यह अधिक चिंता का विषय नहीं है

"हमें इस बारे में बात करने की ज़रूरत है।"
जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से स्पिन के ख़िलाफ़ भारतीय बल्लेबाज़ों की कमज़ोरी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने यह दो टूक जवाब दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत ने 27 विकेट स्पिन के ख़िलाफ़ गंवाए, जो कि सर्वाधिक है।
रोहित ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह एक चिंता की बात है, लेकिन हमें इसे गंभीरता से लेना होगा। हम इस पूरी सीरीज़ के दौरान निश्चित रूप से दबाव में थे। हमें इस पर ध्यान देना होगा, बात करनी होगी और कुछ अलग व नए योजनाओं के साथ आना होगा। श्रीलंकाई स्पिनरों ने हम पर लगातार दबाव बनाए रखा।"
रोहित का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज़ों को ऐसी परिस्थितियों में अधिक स्वीप शॉट खेलने होंगे। उन्होंने कहा, "उन्होंने सीधी बाउंड्री पर अधिक रन नहीं बनाए और ना ही आगे बढ़कर पैरों का प्रयोग किया, जैसा कि हम उम्मीद कर रहे थे। वे लगातार स्वीप खेल रहे थे और जोखिम भी ले रहे थे। एक बल्लेबाज़ी इकाई के रूप में हम ये करने में असफल रहें। हमने पर्याप्त स्वीप, रिवर्स स्वीप और पैड स्वीप नहीं खेला और पैरों का अधिक उपयोग किया। अंतर यहां रह गई। अगर आप कुसल मेंडिस और अविष्का फ़र्नांडो को देखों तो उन्होंने आज विकेट के दोनों तरफ़ स्क्वेयर रन बनाए। वे टर्न का उपयोग कर स्वीप कर रहे थे और हमारे फ़ील्डरों को परेशान कर रहे थे। वे बल्लेबाज़ी के दौरान स्मार्ट थे।"
रोहित ने इस सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाए और सीरीज़ में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ थे। उन्होंने भारत को हर मैच में तेज़ शुरूआत दिलाई, लेकिन भारत का मध्यक्रम स्पिन के ख़िलाफ़ लड़खड़ाता हुआ दिखा। बुधवार को हुए आख़िरी वनडे में रोहित ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम बिखर गई और 249 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ़ 138 रनों पर आउट हो गई।
रोहित ने कहा, "यह सबकी व्यक्तिगत योजनाओं पर भी निर्भर करता है। हम उनको नहीं कह सकते कि ये शॉट खेलो या ये शॉट नहीं खेलो। ये लड़के सालों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और आप उन्हें अचानक से नहीं कह सकते कि आप वो शॉट खेलो, जिसमें आप सहज महसूस नहीं करते हो। यह आदर्श स्थिति नहीं है।"
क्या भारत बहुत ही ज़्यादा तुष्ट था?
रोहित ने इसका जवाब देते हुए कहा, "यह मज़ाक है। तब आप भारत के लिए खेलते हैं तो कोई तुष्टि नहीं होती। आप हर मैच जीतने की कोशिश करते हो और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हो। हां, श्रीलंका ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा है, वे हमसे अच्छा क्रिकेट खेले हैं।"
भारत ने इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह रियान पराग को खिलाया। इसका मतलब यह भी था कि भारत के पास सिर्फ़ एक विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ था और मोहम्मद सिराज के साथ नई गेंद शिवम दुबे ने संभाली।
रोहित ने इस बारे में कहा, "हमने परिस्थितियों को देखा और सोचा कि इस मैच में एक कम तेज़ गेंदबाज़ भी चलेगा। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और हमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौक़ा देना था। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है, हमने पूरी सीरीज़ के दौरान अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए हम आज यहां खड़े हैं।"
क्या इस सीरीज़ में कोई सकारात्मक बातें भी थीं?
रोहित ने कहा, "जिस तरह से हमारे स्पिनरों ने गेंदबाज़ी की, वह सकारात्मक थी। लेकिन कई ऐसे क्षेत्र भी थे, जिन पर हमें बैठकर बात करनी होगी कि अगर हम ऐसी परिस्थितियों में क्रिकेट खेलते हैं तो क्या करना होगा।"
भारत को अब अगला वनडे सीरीज़ अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलना है, इसके बाद 2025 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी होगी। अभी भारतीय खिलाड़ियों के पास सितंबर के मध्य तक का ब्रेक भी है और वह अगले महीने के आख़िर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए उतरेंगे।
रोहित ने कहा, "एक सीरीज़ की हार दुनिया का अंत नहीं है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से अच्छा क्रिकेट खेलते आए हैं। हां, हम एक-दो सीरीज़ इधर-उधर हारे हैं, लेकिन ज़रूरी यह है कि हम कैसे आगे बढ़ें और वापसी करें।"