मैच (12)
CPL 2024 (2)
T20 Blast (3)
IRE Women vs ENG Wome (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (2)
ख़बरें

रंजन मदुगले ने 400 मैचों में रेफ़री बनने का बनाया रिकॉर्ड

मदुगले 1993 मैच रेफ़री के प्रभार को संभाल रहे हैं

Ranjan Madugalle became the first referee to officiate in 400 ODIs, Sri Lanka vs India, 3rd ODI, Colombo, August 7, 2024

रंजन मदुगले 1993 से मैच रेफ़री के रूप में काम कर रहे हैं  •  AFP/Getty Images

रंजन मदुगले पहले ऐसे मैच रेफ़री बन गए हैं, जिन्होंने 400 मैचों में हिस्सा लिया है। भारत और श्रीलंका के बीच खेल जा रहे तीसरे वनडे में हिस्सा लेते हुए, उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया।
मदुगले 1993 से मैच रेफ़री का पद संभाल रहे हैं। इस दौरान वह 200 से अधिक टेस्ट मैचों में मैच रेफ़री रहे हैं, जो एक और रिकॉर्ड है। इससे पहले वह ICC के चीफ़ मैच रेफ़री भी रहे हैं। हालांकि बाद में उस पद को हटा दिया गया।
ICC के पूर्व एलीट पैनल के अंपायर साइमन टफल ने मदुगले की इस उपलब्धि पर प्रशंसा की है।
टॉफेल ने कहा, "रंजन का इतना बड़ा कार्यकाल अदभुत रहा है। जब मैंने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत और अंत दोनों मैचों में रेफ़री थे। उनकी यह उपलब्धि इस खेल के प्रति उनके प्यार को दर्शाती है।"
ICC द्वारा जारी एक बयान में मदुगल्ले ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचना "सपने जैसा" है।
उन्होंने कहा, "इतने सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रेफ़री के पद पर रहना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है और इस मुकाम तक पहुंचना लगभग सपने जैसा है। क्रिकेटिंग करियर के बाद रेफ़री के रूप में मुझे फिर से जुड़ने का मौक़ा मिला था और उससे मैं काफ़ी ख़ुश था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह काम मैं तीन दशक तक करूंगा।"
"मैं इस अवसर का उपयोग ICC, श्रीलंका क्रिकेट और मेरे उन सहयोगियों को धन्यवाद देने के लिए करना चाहता हूं जिनके साथ मैंने इन वर्षों तक काम किया है। साथ ही मैं अपने परिवार और दौस्तों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। उनके समर्थन के बिना यह सब कभी संभव नहीं हो पाता।"
मैचों रेफ़री बनने से पहले, मदुगले ने श्रीलंका के लिए 21 टेस्ट और 63 वनडे मैच खेले थे।