मैच (12)
आईपीएल (3)
CAN T20 (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)

इंग्लैंड vs भारत, चौथा टेस्ट at लंदन, भारत, इंग्लैंड में, Sep 02 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
इंग्लैंड दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

5:10 PM क्या शानदार मैच रहा यह। पहले 191 रनों पर ऑल आउट हो जाना और 99 रनों की लीड का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 466 का स्कोर बना देना। पिछले कुछ सालों भारतीय टीम ने कई बार काउंटर अटैक का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है और यही उन्हीं में से एक था। कल शाम की बल्लेबाज़ी देखने के बाद कई भारतीय फैंस के मन मे यह सवाल था कि कहीं यह मैच ड्रॉ ना हो जाए लेकिन आज सुबह से ही भारतीय गेंदबाज़ो ने जिस तरीके के शानदार प्लान के साथ गेंदबाज़ी की, वह कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस मैच के लिए बस इतना ही। आप हम से हमारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी जुड़े रह सकते हैं। अगले मैच में फिर से मुलाकात होगी, तब तक के लिए मुझे (राजन) और मेरे साथी दया सागर को इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।

रोहित शर्मा - मैं मैदान पर टिक कर रहना चाहता था लेकिन शतक बनाना विशेष था। उन्हें 370 को टारगेट देना एक की मोमेंट था। यह पूरी बल्लेबाजी क्रम के द्वारा एक अच्छा प्रयास था। यह विदेशी पिच पर मेरा पहला शतक है। तीन अंकों का निशान मेरे दिमाग में नहीं था, हम बल्लेबाजी किस तरह का दबाव है, जानते थे लेकिन हम परिस्थिति के के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे। मैं एक ओपनिंग बल्लेबाज होने के महत्व को जानता हूं। एक बार जब आप पिच पर हों तो आपको बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। चुनौती को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है, डरहम में वापस हमारे पास अपने प्रशिक्षण और तकनीक को देखने के लिए समय था, डब्ल्यूटीसी के बाद हमारे पास 20-25 दिन थे और वह एक गेम-चेंजर था।

रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

विराट कोहली - टीम ने जो चरित्र दिखाया है, वह इंग्लैंड के 100 रन के बढ़त बनाने के बाद दिखाया। यह साफ था कि हम मैच से बाहर नहीं हुए थे। मैंने लॉर्ड्स में भी कहा, मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है। हमें एक टीम के रूप में विश्वास था कि हम सभी दस विकेट हासिल कर सकते हैं। भारतीय टीम के शीर्ष तीन गेंदबाजी प्रदर्शनों को मैंने एख कप्तान के रूप में देखा है और यह देखना शानदार रहा है। रोहित की पारी उत्कृष्ट थी, लेकिन निचले-मध्य क्रम से शार्दुल का अर्धशतक शानदार और प्रभावी था। दूसरी पारी में यह एक पलटवार था। हम कभी भी आंकड़ों की ओर नहीं गए, हम जानते हैं कि हम किस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हम उस पर फैसला करते हैं जो सबसे अच्छा लगता है और हमें विश्वास है कि हम इसके साथ टेस्ट जीत सकते हैं। शुरुआत में जो भी शोर होता है, वह हमें परेशान नहीं करता है।

जो रूट- आज के खेल में हमने महसूस किया था कि हम जीत सकते हैं लेकिन भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया किया और वह टर्निंग पॉइंट था। पहली पारी की अधिक बढ़त हमारे लिए मैच बना सकता था। आपको विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ इन मौको का फायदा उठाना होगा । बेहतर होने के तरीके खोजने होंगे, लेकिन सच कहूं तो यह विश्व स्तरीय गेंदबाजी थी। हमने इस मैच में अच्छा क्रिकेट खेला है और यह याद रखना महत्वपूर्ण है। .

4.45pm: क्या समां है, पूरी टीम जोश में चिल्ला रही और झूम रही। अब टीम स्टंप को याद के तौर पर रखकर पवेलियन की ओर जा रही, यह सब देखना ऐतिहासिक है।

MUSHTAQ SAYYED: "Sir ji ye 1 wicket ka intazar kab khatam hoga......"-- हो तो गया

Shani Singh: "Kaun last wicket lega "-- अब तो यह कहना भी नहीं है

Puneet Chaudhar: "अब सब्र नहीं हो रहा है, ठाकुर जी को लाइये और उनके lucky टेस्ट का फायदा उठाईये।"-- यादव जी ने कमाल कर दिया है

Shani Singh: "Nice commentetre sir "-- शुक्रिया अगले मैच में आइएगा जरूर

निमेष: "चक दे इंडिया"

bhavya: "man of match award thakur ko dena chahiye"-- हाहाहा, लॉर्ड ठाकुर बोलिए उनको

92.2
W
उमेश, एंडरसन को, आउट

बाहरी किनारा और भारत के हाथ में यह मैच, एंडरसन ने रिव्यू लिया है लेकिन गवाएंगे रिव्यू, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, लेफ्ट हैंडर के लिए बाहर की ओर निकली और बल्ले का किनारा चूम कर कीपर पंत के ग्लब्स में थमा गई

जेम्स एंडरसन c †पंत b उमेश 2 (5b 0x4 0x6 17m) SR: 40
92.1
उमेश, एंडरसन को, कोई रन नहीं

लेग साइड की ओर खेला, स्टंप की लाइन की लेंथ गेंद को

ओवर समाप्त 92मेडन
इंग्लैंड: 210/9CRR: 2.28 
ऑली रॉबिंसन10 (32b 2x4)
जेम्स एंडरसन2 (3b)
जसप्रीत बुमराह 22-9-27-2
उमेश यादव 18-2-60-2

मुकेश रघुवंशी: "यह 368रनो का प्रभाव है या 268 रनो पर भी इंग्लेंड की यही (210/9) परिस्थिति होती? "-- रन अधिक होता है, तो दबाव बनता ही है

91.6
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

शॉर्ट गेंद, कीपर के लिए जाने दिया, अंतिम गेंद थी तो रन दौड़ना चाहते थे रॉबिन्सन, लेकिन वहां रन तो था ही नहीं

निमेष: "धन्यवाद सर!! इतने सजीव लहजे में कमेंट्री सुनने का अनुभव अद्भुत है। Thank you so much "-- बस प्यार और भरोसा बनाए रखे

Shani singh: "Last wicket bumrah"

91.5
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

यॉर्कर, लेकिन ऑफ स्टंप से बाहर, बल्ला अड़ाया और थर्ड स्लिप की तरफ गई गेंद

91.4
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

इस बार कवर प्वाइंट की ओर खेला बाहर की गुड लेंथ गेंद को हल्के हाथ से

Akash chopra: "जब भी मैं कमेंट करता हु विकेट नहीं गिरा तभी आप का रिप्लाई आता है गिर गया । मज़ा आता है देख के"-- यही तो खूबसूरती है टेस्ट क्रिकेट का भी और लाइव कॉमेंट्री का भी

91.3
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

शॉर्ट मिड विकेट पर खेला, ऑफ स्टंप से बाहर की फुल गेंद को

91.2
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

शरीर पर बाउंसर, जाने दिया कीपर के लिए

91.1
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप से बाहर की फुल गेंद को सम्मान दिया

ओवर समाप्त 915 रन
इंग्लैंड: 210/9CRR: 2.30 
ऑली रॉबिंसन10 (26b 2x4)
जेम्स एंडरसन2 (3b)
उमेश यादव 18-2-60-2
जसप्रीत बुमराह 21-8-27-2
90.6
1
उमेश, रॉबिंसन को, 1 रन

यह कैच होता और मैच भी, लेकिन पंत पहुंच नहीं पाए गेंद तक, बॉउंसर गेंद थी शरीर की लाइन में, इस बार खुद को हटा नहीं पाए गेंद की लाइन से और मजबूरन खेलना पड़ा, गेंद संभवतः ग्लब्स के हिस्से पर लगकर उठी कीपर की ओर, पंत ने डाइव लगाया लेकिन पहुंच नहीं पाए

90.5
उमेश, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्टंप से बाहर की बॉउंसर, गेंद की लाइन से शरीर हटाकर कीपर के लिए जाने दिया

dharmrajsahu: "कया आप सर मैन आफ द मैच के टाइम कमेनटी भी करते है सर"-- बिल्कुल बने रहिएगा, राजन जी होंगे कॉमेंट्री पर तब

90.4
उमेश, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, कवर की ओर खेला हल्के बल्ले से

90.3
उमेश, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

बॉउंसर गेंद शरीर की लाइन में, जाने दिया कीपर के लिए झुककर

Mulayam singh: "Sir kya rahane ki jagah ek match me surya kumar ko ajma liya jay kyuki rahane pichhli kai pariyo se struggle kr rhe h aur sky k ander ki kshamta bhi dekh liya jaye ki test player bn skte h ki nhi"-- मेरा भी मानना है कि अंतिम मैच में सूर्या या विहारी

90.2
4
उमेश, रॉबिंसन को, चार रन

सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव खेला है, मिड ऑन के बायीं ओर से, सीधी गेंद थी, ऑफ स्टंप की लाइन की फुल गेंद

Bipin kishore: "Apka commentary Umda hair sir Thanks sir"-- शुक्रिया शुक्रिया

90.1
उमेश, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की गुड लेंथ गेंद को रक्षात्मक ढंग से बोलर की ओर खेला

ओवर समाप्त 902 रन
इंग्लैंड: 205/9CRR: 2.27 
ऑली रॉबिंसन5 (20b 1x4)
जेम्स एंडरसन2 (3b)
जसप्रीत बुमराह 21-8-27-2
उमेश यादव 17-2-55-2

राजेश कजरोटिया : " ओए ओ,, बल्ले बल्ले क्या बात है "

अनुज धामा: "क्या आपको नहीं लगता की आज ठाकुर जी को बोलिंग करने का बहुत कम अवसर मिला है। दिन में केवल 8 ओवर जिसमे उन्होंने 2 अहम विकेट निकले।"-- ऐसा नहीं है, बुमराह अच्छे रंग में थे और पांचवां दिन था इसलिए जाडेजा एक छोर से अधिकतर समय लगातार गेंदबाज़ी करते रहे

89.6
1
बुमराह, रॉबिंसन को, 1 रन

इस बार डीप फाइन लेग पर खेला है लेग स्टंप पर आती लेंथ गेंद को

निमेष: "निश्चित रूप से रोहित और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला तथा पंत और ठाकुर ने भारत को बढ़त दिलाई लेकिन इंग्लैंड को हताश उमेश और बुमराह की जोड़ी ने किया । भारतीय टैलेंडर्स पिछले कुछ सालो से बैटिंग से भी टीम को अहम योगदान दे रहे है , क्या अब विश्व क्रिकेट में भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों का भी डंका बजने वाला है??"-- उम्मीद तो यही है

89.5
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद से बीट हुए, पैरों पर लगी

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए नौ बल्लेबाज बोल्ड हुए थे। इससे ज्यादा बार 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के 10 बल्लेबाज बोल्ड हुए थे।

एक घरेलू श्रृंखला हारते हुए एक कप्तान के तौर पर 1971 में गैरी सोबर्स ने भारत के खिलाफ 597 रन बनाए थे। जो रूट फिलहाल 564 रन बना कर दूसरे नंबर पर हैं।

89.4
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

शरीर की लाइन में बॉउंसर, जाने दिया कीपर के लिए डक करके

89.3
बुमराह, रॉबिंसन को, कोई रन नहीं

आगे की गेंद को सम्मान दिया और खेला मिड ऑफ पर

Akash chopra : "मैं टीवी पे मैच नहीं देख पता हो तो espn की कॉमेंट्री देखता हो बहुत ही बढ़िया ढंग से आप मैच का हाल बताते है उसके दिए आप का आभार करता हु। और ये दो विकेट जल्दी गिरे तो जीत का इंतेज़ार ख़त्म हो 50 साल से भारत इस मैदान पे जीता नहीं आज 50 साल का सुखा ख़त्म होगा।"-- अब एक

Avinash Ketha: "आपकी कॉमेंट्री के लिए तहे दिल से शुक्रियाआज इतिहास फिर से दोहराएगा भारत"

89.2
1
बुमराह, एंडरसन को, 1 रन

यॉर्कर गेंद एकदम जड़ में, किसी तरह बल्ला लगाकर लेग साइड में खेला

89.1
बुमराह, एंडरसन को, कोई रन नहीं

शॉर्ट गेंद शरीर की लाइन में, किसी तरह ब्लॉक किया गेंद को

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप