मैच (21)
आईपीएल (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (1)

श्रीलंका vs भारत, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Colombo, SL v IND, Jul 25 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), कोलंबो (RPS), July 25, 2021, भारत का श्रीलंका दौरा
(18.3/20 ov, T:165) 126

भारत की 38 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
4/22
bhuvneshwar-kumar
नई
श्रीलंका
पूरी कॉमेंट्री

11..40 pm इसी के साथ दया सागर और अफ़्ज़्ल को दिजिए विदा, शुभ रात्रि!

शिखर धवन, कप्तान, भारत: हम बल्लेबाज़ी में 10-15 रन कम रह गए थे लेकिन गेंदबाज़ों ने हमें मैच में वापसी कराया। वरूण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाज़ी की। सूर्यकुमार एक कंप्लीट पैकेज हैं और वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। साझेदारी के दौरान उन्होंने अपनी तेज़ पारी से मेरे ऊपर से भी दबाव रिलीज़ किया। पृथ्वी शॉ भी जल्द ही वापसी करेंगे, वह नेट्स में अच्छा कर रहे हैं। नेट्स में वरूण चक्रवर्ती कमाल कर रहे थे, उन्होंने मुझे भी परेशान किया था। उन्हें पढ़ना आसान नहीं है। बीच में हमारे स्पिनर्स युज़ी और केपी (क्रुणाल पंड्या) ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की।

दसून शनका, कप्तान, श्रीलंका: हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की और यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता था। हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों ने निराशा किया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।

भुवनेश्वर कुमार, प्लेयर ऑफ द मैच: यह एक अच्छा बैटिंग विकेट था लेकिन स्लो गेंदबाज़ी से आप बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं, जैसा हमारे स्पिनर्स और हमने किया। अच्छा महसूस कर रहा हूं कि 4 विकेट लिया। वनडे से टी20 में आना ज्यादा कठिन नहीं है, हां रिदम में आने में समय लगता है।

अंतिम विकेट भुवनेश्वर कुमार का टी20 मैचों में 200वां विकेट था। उनके नाम 49 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 49 विकेट दर्ज हैं।

rahul gupta: "who took catch of chameera shaw or krunal.., plz correct.."-- हमारे अनुसार क्रुणाल पंड्या ने ही लिया है, पृथ्वी शॉ ने असलंका का विकेट लिया था

Pratyush Agarwal: "Test of death bowling ability for chahar and kumar"-- वह इस टेस्ट में पास हुए

विशाल अग्रवाल: "जब पांड्या ब्रदर्स अपनी बोलिंग का कोटा पूरा नहीं कर पाते, न ही काफी लंबे समय से अच्छी बल्लेबाजी कर पा रहे है, तो उन्हे इतने सारे chance क्यों दिए जा रहे है? भारत में टैलेंट की कमी नही है"-- इतनी जल्दी भरोसा खोना ठीक नहीं है, वे मैच विनर्स हैं। चोट के बाद हार्दिक के प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर विश्वास जता रहा है ताकि उनका फ़ॉर्म और आत्मविश्वास वापस आ सके।

Naveen Sharma: "Bharat ko Pandya brothers se aage ka sochna chahiye, bahut se harfanmoula khiladi hein bharat me par BCCI me to wahi select hota he team me jo shifarshi ho"-- आप विकल्प बताए, पिछले कुछ समय में विजय शंकर और शिवम दुबे आए लेकिन वे मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। बाकी भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार नए खिलाड़ियों को मौका देती रही है, उम्मीद है आगे भी देगी और सभी खिलाड़ियों का विकल्प तैयार करेगी।

11:26 pm बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मिनोद ने अपना विकेट खोया। धनंजय और अविष्का ने पारी को संभाला। पर जब बारी थी रन गति को बढ़ाने की, दोनों ने अपनी विकेट गंवाई जिस कारण ज़रूरी रन रेट बढ़ता चला गया। चरिथ असलंका ने एक छोर पर कुछ शानदार शॉट लगाए पर उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

मत भूलिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों ने भी शानदार गेंदबाज़ी की। चहल आज शानदार थे। पहले मैच में चक्रवर्ती ने भी ठीक गेंदबाज़ी की। पार्ट टाइमर्स पंड्या ब्रदर्स ने भी भारत को विकेट दिए और ज्यादा रन भी नहीं दिए और फिर अंत में भुवी और चाहर ने शानदार गेंदबाज़ी की और दिखाया कि क्यों ये दोनों टी20 में बेहद ही उपयोगी गेंदबाज़ हैं। दोनों शुरू में स्विंग गेंदबाज़ी करते हैं, वहीं डेथ में स्लोअर और यॉर्कर डालते हैं व विकेट निकालते हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने दिखाया है कि वे बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं और कंप्लीट पैकेज हो सकते हैं।

18.3
W
भुवनेश्वर, चमीरा को, आउट

इसी के साथ मैच को जीत लिया टीम इंडिया ने, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गेंद डाली थी, फुल लेंथ पर, ऑफ कटर गेंद को डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे, पर गेंद को ऊंचाई ज़्यादा मिली और लंबाई कम, आसान कैच लपका क्रुणाल ने और इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त दिलाई भारत को

दुश्मांता चमीरा c क्रुणाल b भुवनेश्वर 1 (3b 0x4 0x6 8m) SR: 33.33
18.2
1
भुवनेश्वर, अकिला को, 1 रन

ऑफ कटर गेंद, मिडिल स्टंप पर, लेग साइड पर हटकर लांग ऑन पर दे मारा, ज़मीन के सहारे आड़े बल्ले से

आख़िरी बल्लेबाज़ अकिला धनंजय क्रीज़ पर

18.1
W
भुवनेश्वर, इसुरु को, आउट

गेंद निचले भाग पर लगी है बल्ले के और लांग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों में जा समाई, ऑफ स्टंप के बाहर से छोटी गेंद को घसीटर लांग ऑफ की दिशा में आकाशगंगा की सैर पर भेजना चाहते थे, पर टाइमिंग मिली नहीं और विकेट खो बैठे

इसुरु उदान c सूर्यकुमार b भुवनेश्वर 1 (2b 0x4 0x6 8m) SR: 50
ओवर समाप्त 183 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 125/8CRR: 6.94 RRR: 20.00 • 12b में 40 रन की ज़रूरत
दुश्मांता चमीरा1 (2b)
इसुरु उदान1 (1b)
वरुण चक्रवर्ती 4-0-28-1
भुवनेश्वर कुमार 3-0-21-2
17.6
चक्रवर्ती, चमीरा को, कोई रन नहीं

बाहरी किनारे पर बीट किया एक बार फिर वरुण ने, गुगली गेंद को कवर ड्राइव लगाना चाहते थे पर पैर गेंद की तरफ गया ही नहीं, जगह से खेलने का प्रयास किया और गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर बाहर निकली

17.5
1
चक्रवर्ती, चमीरा को, 1 रन

स्वीप लगाया अंदर आती कैरम गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर से घसीटा और डीप स्क्वेयर लेग के बायीं ओर गैप में खेला, तेज़ी से सीमा रेखा की ओर जाती गेंद को हार्दिक पंड्या ने रोका, दो रन लिए बल्लेबाज़ ने, पर अंपायर ने कहा - शॉर्ट रन, एक ही रन मिलेगा

17.4
W
चक्रवर्ती, शानका को, आउट

फिरकी से फंसाया बल्लेबाज़ को, दो गेंदें अंदर लाने के बाद इस बार गुगली गेंद डाली, पड़कर बाहर निकली गेंद, शरीर से दूर ड्राइव लगाने की कोशिश में बीट हुए बल्लेबाज़, इसी बीच अपना संतुलन भी खोया, किशन ने एक झटके में गिल्लियां बिखेरी, स्टंपिंग की अपील, थर्ड अंपायर ने जांच की और शनका को वापस जाने का आदेश दिया, चक्रवर्ती के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की यह पहली विकेट

दसून शानका st †किशन b चक्रवर्ती 16 (14b 0x4 1x6 26m) SR: 114.28
17.3
चक्रवर्ती, शानका को, कोई रन नहीं

रक्षात्मक अंदाज़ से खेला मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को, हल्के हाथों से

17.2
1
चक्रवर्ती, इसुरु को, 1 रन

कैरम बॉल डाली, ऑफ स्टंप पर पड़कर तेज़ी से अंदर आई, रोकने के प्रयास में गेंद जा लगी पैड पर, फिर लेग साइड पर गई

17.1
1
चक्रवर्ती, शानका को, 1 रन

ऑफ स्टंप की गुगली के फ्रंटफुट से पंच किया वाइड लांग ऑफ पर

14 रन प्रति ओवर चाहिए श्रीलंका को अब। चक्रवर्ती गेंदबाज़ी करेंगे अब

ओवर समाप्त 179 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 122/7CRR: 7.17 RRR: 14.33 • 18b में 43 रन की ज़रूरत
दसून शानका15 (11b 1x6)
भुवनेश्वर कुमार 3-0-21-2
दीपक चाहर 3-0-24-2
16.6
W
भुवनेश्वर, सी करुणारत्ना को, आउट

भुवी ने छकाया चमिका को, धीमी गति से डाली गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर और बल्लेबाज़ से दूर, खड़े खड़े डीप कवर पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई स्टंप्स पर, और करुणारत्ना गए बाहर, नकल गेंद थी भुवी की

चमिका करुणारत्ना b भुवनेश्वर 3 (4b 0x4 0x6 7m) SR: 75
16.5
भुवनेश्वर, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

जड़ में डाली यॉर्कर गेंद, लेग स्टंप के बाहर, पर बल्लेबाज़ ऑफ स्टंप की ओर चल पड़े थे, इसलिए वाइड करार नहीं किया गया

16.4
1
भुवनेश्वर, शानका को, 1 रन

धीमी गति से डाली फुल गेंद, चौथे स्टंप पर, धकेला स्वीपर कवर की ओर

16.3
6
भुवनेश्वर, शानका को, छह रन

फुल टॉस गेंद पर फुल प्रहार किया, ऑफ स्टंप से स्लॉग किया, वाइड लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर भेजा

16.2
1
भुवनेश्वर, सी करुणारत्ना को, 1 रन

आगे निकलकर लेग साइड में शॉट लगाना चाहते थे, छोटी गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कवर प्वाइंट की ओर गई

16.1
1
भुवनेश्वर, शानका को, 1 रन

पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद डाली, धीमी गति से, बैकफुट से पंच किया स्वीपर कवर पर

आख़िरी के ओवरों में बड़े शॉट लगाने के लिए श्रीलंका के पास कोई सेट बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद नहीं है

ओवर समाप्त 166 रन • 2 विकेट
श्रीलंका: 113/6CRR: 7.06 RRR: 13.00 • 24b में 52 रन की ज़रूरत
चमिका करुणारत्ना2 (1b)
दसून शानका7 (8b)
दीपक चाहर 3-0-24-2
युज़वेंद्र चहल 4-0-19-1
15.6
2
चाहर, सी करुणारत्ना को, 2 रन

लेग कटर गेंद, चौथे स्टंप पर, बल्ले के बाहरी भाग से दिशा दिखाई थर्डमैन की ओर, गुड लेंथ पर डाली थी गेंद

15.5
W
चाहर, हसरंगा को, आउट

डंडा उड़ाया दीपक चाहर ने, तेज़ गति से डाली फुल गेंद, कोण के साथ अंदर आ रही थी गेंद क्योंकि क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया था, एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट लगाने के प्रयास में गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्टंप्स से जा टकराई, श्रीलंका को लगा एक और झटका, भारत इस मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत करते हुए यहां

वानिंदु हसरंगा b चाहर 0 (2b 0x4 0x6 3m) SR: 0
15.4
चाहर, हसरंगा को, कोई रन नहीं

बाउंसर गेंद से स्वागत किया हसरंगा का, ऑफ स्टंप पर छोटी गेंद को जाने दिया कीपर के पास

बीसीसीआई से आ रही है बड़ी खबर - पहले टी20 के बाद इंग्लैंड जाएंगे सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ

15.3
W
चाहर, असलंका को, आउट

बड़ा शॉट लगाने का किया था प्रयास और अपनी विकेट गवाएंगे असलंका, मिडिल स्टंप की ऑफ कटर गेंद को स्लॉग किया, पर गेंद थी धीमी गति की, इस वजह से शॉट में गति मिली नहीं और गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े पृथ्वी शॉ के पास गई, आसान कैच लपका शॉ ने

चरिथ असलंका c पृथ्वी b चाहर 44 (26b 3x4 3x6 47m) SR: 169.23
15.3
1w
चाहर, असलंका को, 1 वाइड

वाइड यॉर्कर, धीमी गति से इस बार भी, पर वाइड लाइन के बाहर थी, इसलिए कीपर के पास जाने दिया

एक-एक रन से आप मैच जीत नहीं पाएंगे

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतश्रीलंका
100%50%100%भारत पारीश्रीलंका पारी

ओवर 19 • श्रीलंका 126/10

इसुरु उदान c सूर्यकुमार b भुवनेश्वर 1 (2b 0x4 0x6 8m) SR: 50
W
दुश्मांता चमीरा c क्रुणाल b भुवनेश्वर 1 (3b 0x4 0x6 8m) SR: 33.33
W
भारत की 38 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>