जीत का चौका ! फ़ुलटॉस और फ़ायदा उठाया, मिड ऑन के सिर के ऊपर से उठाकर खेला, गेंद सीमारेखा के पार और इस तरह से इस मल्टीफ़ॉर्मेट सीरीज़ का पहला वनडे मेज़बान ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया
भारत महिला vs AUS-W, पहला वनडे at Mackay, भारतीय महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया दौरा, Sep 21 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
5.06 PM: पहले वनडे से आज के लिए इतना ही शुक्रवार यानी 24 सितंबर को दूसरे वनडे में आपके साथ फिर होगी मुलाक़ात, तब तक के लिए मुझे यानी सैयद हुसैन और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाज़त, रखिए अपना ख़्याल।
5.04 PM: मेग लानिंग, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान: डार्सी ब्राउन की आक्रमक गेंदबाज़ी और शानदार नियंत्रण देखकर अचछा लगा। साथ ही साथ हेना डार्लिंग्टन ने भी डेब्यू में काफ़ी प्रभावित किया। ऐसा लग रहा है कि अब हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं है।
5.01 PM: मिताली राज, भारतीय कप्तान - हमारी सलामी साझेदारी अच्छा नहीं कर पाई, उम्मीद रहेगी कि वह आगे और अच्छा करें। साथ ही गेंदबाज़ों को भी कमर कसनी होगी। वर्ल्ड कप से पहले और भी युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिलना चाहिए।
4.56 PM: ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से भारत को पहले वनडे में शानदार अंदाज़ में शिकस्त देते ही इस मल्टीसीरीज़ फ़ॉर्मेट में बढ़त बना ली है। मेज़बानों का ये कंपलीट तौर पर एक ऑलराउंड प्रदर्शन कहा जाएगा। पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसका आगे से नेतृत्व किया चार विकेट झटकते हुए डार्सी ब्राउन ने, हालांकि अपना पहला मैच खेल रही हेना डार्लिंग्टन ने भी दो विकेट लेते हुए प्रभावित किया। भारत की ओर से मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली तो डेब्यू मैच में यास्तिका भाटिया का भी प्रदर्शन शानदार रहा। 226 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया, अलिसा हीली ने आति्शी अर्धशतक जड़ा और इस दौरान वह सबसे तेज़ 100 के स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला भी बन गई। उनका शानदार साध निभाया रेचल हेंस ने जो 93 रनों पर नाबाद रहीं, कप्तान मेग लानिंग ने भी अपना अर्धशतक पूरा करते हुए मेज़बानों की जीत सुनिश्चित की।
ओवरपिच एक बार फिर ऑफ़ स्टंप पर, मिड ऑफ़ की ओर खेला
अंदर आती तेज़ गेंद, सीधे बल्ले से खेला, गेंदबाज़ की दिशा में
चौका और अर्धशतक पूरा ! लाजवाब शॉट, ओवपपिच गेंद को फ़ुलटॉस में कन्वर्ट किया, पैर आगे निकाला और मिड ऑफ़ के ठीक बाईं ओर से गेंद को निकाला
पिछली ही गेंद का एक्शन रिप्ले, किसी भी तरह की जल्दबाज़ी में नहीं है लानिंग
यॉर्कर लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की दिशा में खेला
धीरे धीरे लानिंग भी अर्धशतक के क़रीब आ गई हैं, दो रन दूर हैं अपने अर्धशतक से
लेग स्टंप के बाहर थी फ़ुलर गेंद, स्वीप किया और जब तक कि गेंद फ़ील्ड की जाती, दो रनों का था मौक़ा
मिडिल स्टंप पर तेज़ गेंद, गेंदबाज़ की दिशा में खेला, रन नहीं
मिडिल स्टंप पर तेज़ गेंद, गेंदबाज़ की दिशा में खेला, रन नहीं
लेग स्टंप पर फ़्लाइटेड गेंद, हल्के हाथों से मिड विकेट की ओर खेला एक रन
इस बार चौका ! ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर, ज़ोरदार कवर ड्राइव और किसी के पास कोई मौक़ा नहीं
ले स्टंप के बाहर ये गेंद, स्वीप की कोशिश,उछाल ज़्यादा, बीट हुईं हेंस और एक रन मिला क्योंकि गेंद फ़ाइनल लेग तक जा पहुंची थी
66 गेंदों पर 16 रन की दरकार - ये समीकरण है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की नज़र इसे 12-18 गेंदों पर ख़त्म करने की होगी
लेग स्टंप पर ओवरपिच गेंद, कलाइयों का इस्तेमाल और फ़्लिक के साथ छोर बदला, गेंद स्कॉयर लेग पर फ़ील्ड की गई
इस बार यॉर्कर लेंथ मिडिल स्टंप पर, अंतिम समय पर बल्ला नीचे लाया और मिड ऑफ़ के जानिब खेला
लेग स्टंप के बाहर पटकी हुई गेंद, घूम कर पुल करना चाहतीं थीं, बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं
इस बार मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, पीछे हटीं और गेंदबाज़ की दिशा में खेला
काफ़ी देर के बाद कोई ऐसी गेंद जिसने हेंस को बीट किया हो, ऑफ़ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ, ड्राइव करना चाहती थीं, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं, बल्ले का संपर्क हवा और थोड़ा ज़मीन से हुआ
ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, पैर आगे निकाला और मिड ऑफ़ की ओर खेला
मिताली और झूलन आपस में बातचीत करती हुई, लेकिन साफ़ अंदाज़ा मिस रहा है कि बस औपचारिकता ही है बातचीत में भी
ऑफ़ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, पीछे हटीं और कवर की ओर पुश किया
फ़्लाइटेड गेंद, क़दमों का इस्तेमाल और लॉन्ग ऑफ़ की ओर ज़ोरजार ड्राइव लेकिन सिर्फ़ एक रन