ब्राउन के चार विकेट ने दिखाई ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह
हेंस, हीली और लानिंग ने ठोके धमाकेदार अर्धशतक, भारत मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज़ में 0-2 से पीछे
ऑन्नेशा घोष
21-Sep-2021
सिर्फ़ दूसरा वनडे खेल रहीं ब्राउन ने कमाल कर दिया • Getty Images
ऑस्ट्रेलिया 227/1 (हेंस 93*, हीली 77, लानिंग 53*) ने भारत 225/8 (मिताली 61, यास्तिका 35, ब्राउन 4-33, डार्लिंगटन 2-19) को 9 विकेट से हराया
डार्सी ब्राउन के चार विकेट और राचेल हेंस, एलिसा हीली व मेग लानिंग की अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मुक़ाबले में भारत को 9 विकेट से करारी मात दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है।
18 वर्षीय ब्राउन अपना सिर्फ़ दूसरा मुक़ाबला खेल रही थीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ 33 रन के एवज़ में 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी और मेहमानों को 225 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद हेंस और हीली ने पहले विकेट के लिए तेज़ 126 रन की साझेदारी कर किसी भी तरह के भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरे विकेट के लिए हेंस और लानिंग ने भी नाबाद शतकीय साझेदारी की और 9 ओवर व 9 विकेट शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया के लगातार 25 वनडे मैच जीत का कारवां अब 26 मैचों तक बढ़ गया। यह कप्तान लानिंग का ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 200वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था और उन्हें टीम ने जीत का तोहफ़ा दिया। इस पारी के दौरान हेंस और हीली दोनों ने 2000 वनडे रन भी पूरे किए।
हीली ने अपनी पारी के दौरान कुछ शानदार आक्रामक स्ट्रोक लगाए। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों की शॉर्ट गेंदों का बखूबी जवाब दिया और फिर जब स्पिनर्स आईं तो उन पर आगे बढ़-बढ़कर आसानी से शॉट खेलें। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहीं और एक निश्चित शतक से पहले ही पूनम यादव का शिकार हो गईं। इससे एक गेंद पहले ही उन्होंने आगे बढ़कर गेंदबाज़ के ऊपर से छक्का जड़ा था, लेकिन अगली गेंद पर ठीक वैसे ही शॉट खेलने के चक्कर में वह आउट हो गईं।
उनकी जोड़ीदार हेंस ने दूसरी तरफ से नाबाद 93 रन बनाए। हालांकि पहले विकेट की साझेदारी के दौरान वह हीली की जूनियर पार्टनर लगी। जब हीली 77 पर आउट हुईं तो उनका स्कोर महज 45 रन था। जहां हीली ने भारतीय स्पिनर्स पर आगे निकलकर शॉट खेलें, वहीं हेंस ने संयम का परिचय देते हुए क्रीज़ के भीतर से ही रन बनाने के मौक़े बनाए। लक्ष्य थोड़ा कम था नहीं तो वह निश्चित तौर पर अपना शतक पूरा करतीं।
वहीं भारतीय गेंदबाज़ों में आक्रमण, लय और निरंतरता की कमी दिखाई दी। उन्होंने बेहद कमज़ोर गेंदें फेंकी और विरोधी टीम को आसानी से रन बनाने के मौक़े दिए।
इससे पहले 19 वर्षीय गेंदबाज़ों की जोड़ी ब्राउन और हैन्ना डार्लिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी के निर्णय को सही साबित किया। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ को बड़ी पारी नहीं खेलने दी। यह 2012 के बाद सिर्फ़ दूसरी बार था जब ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख गेंदबाज़ों मेगन स्कट और जेस जोनासन के बिना खेल रही थी। हालांकि इन दो युवा गेंदबाज़ों ने अनुभवी जोड़ी की कमी नहीं खलने दी।
हालांकि भारतीय कप्तान मिताली राज ने 102 गेंदों पर 61 रन बनाकर पारी को स्थायित्व देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से यास्तिका भाटिया (35) और ऋचा घोष (32) के अलावा किसी का सहयोग नहीं मिला। यास्तिका और ऋचा दोनों अपना पहला वनडे खेल रही थीं। इन दोनों युवा खिलाड़ियों का जन्म मिताली के वनडे डेब्यू के बाद हुआ है। मिताली राज ने लगातार 5वां वनडे अर्धशतक जड़ा और यह उनका 59वां वनडे अर्धशतक है। हालांकि वह इस अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं और एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सोफ़ी मॉलिन्यू की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं।
डार्लिंगटन ने भारत के निचले क्रम को झकझोरने का काम किया। उन्होंने पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा को आउट किया। हालांकि अंतिम ओवरों में झूलन गोस्वामी और घोष ने तेज़ी से रन बनाए और भारत का स्कोर 225 तक पहुंचाया। दोनों के बीच 40 गेंदों में 45 रन की साझेदारी हुई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ी तिकड़ी के सामने यह स्कोर भी नाकाफ़ी साबित हुआ।
ऑन्नेशा घोष (@ghosh_annesha) ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है