मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
रिपोर्ट

जेमिमाह के नाबाद 49 रन लेकिन बारिश ने किया निराश

तेज़ शुरुआत के बाद ऐश्ली गार्डनर ने एक ओवर में स्मृति और शेफ़ाली को किया चलता

Jemimah Rodrigues angles the ball away, Australia vs India, 1st women's T20I, Carrara, October 7, 2021

जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 36 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए  •  Getty Images

कोई परिणाम नहीं, भारत महिला 131/4 (जेमिमाह 49*, गार्डनर 2-28) बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला
पहली पारी में सिर्फ़ 15.2 ओवरों के खेल के बाद बारिश के कारण पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला रद्द हो गया। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो अंक बट गए। मल्टी-फ़ॉर्मैट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 7-5 से आगे है और अभी दो टी20 मैच खेले जाने बाक़ी है।
जितना भी खेल संभव हो पाया, उसमें भारत ने बल्ले के साथ बढ़िया खेल दिखाया। भारत चार विकेट के नुकसान पर 131 के स्कोर पर था, जब हल्की बूंदाबांदी तेज़ बारिश में बदल गई और अंपायरों को खेल रोकने पर मजबूर होना पड़ा।
इस दौरे पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही जेमिमाह रॉड्रिग्स ने मिले मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाते हुए 36 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। वह एक मुश्किल समय पर क्रीज़ पर आई थीं, जब भारत ने तेज़ शुरुआत के बाद एक ही ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट खो दिया था। उन्होंने सूझबूझ भरी क्रिकेट खेली और विकेटों के बीच तेज़ दौड़ लगाई। सेट होने के बाद उन्होंने अपने पिटारे से बड़े शॉट्स भी निकाले और रन गति को बढ़ाया।
दूसरे छोर पर युवा विकेटकीपर ऋचा घोष आक्रमण कर रही थीं और 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद थी। डेब्यू कर रही यास्तिका भाटिया के आउट होने के बाद ऋचा और जेमिमाह ने 3.1 ओवरों में 25 रन जोड़े।
हालांकि भारत की यह पारी, ख़ासकर पावरप्ले उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। शेफ़ाली वर्मा ने अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ा, उसके बाद स्मृति मांधना ने बाएं हाथ की स्पिनर सोफ़ी मोलिन्यू के एक ओवर में दौ चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बटोरे। इसके बाद चौथे ओवर में ऐश्ली गार्डनर ने अपनी फ़्लाइटेड ऑफ़ स्पिन गेंदों से चार गेंदों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। स्मृति गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से छक्का लगाने के प्रयास में मिड ऑफ़ पर कैच आउट हुईं। शेफ़ाली ने डीप मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप द्वारा छक्का लगाने के बाद दोबारा वही शॉट खेलने की कोशिश की और उसी क्षेत्र में लपकी गईं।
टीम में अपनी वापसी पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चार गेंदों में तीन चौके जड़े लेकिन मोलिन्यू की सीधी गेंद पर वह पगबाधा आउट हुईं। शेफ़ाली भी अपनी पारी में काफ़ी रचनात्मक अंदाज़ से खेलने की कोशिश कर रही थी। कई बार वह तेज़ गेंदों को स्कूप करने और लेग साइड पर स्लॉग करने की कोशिश में बीट हुईं।
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद जेमिमाह ने पारी को संभाला और बड़े स्कोर की नींव रखी। क्या भारत 180-190 तक पहुंच सकता था? यह तो नहीं पता लेकिन अगर यह टीम इसी आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करती है तो इस फ़ॉर्मेट में एक सफल टीम बन सकती है।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

भारतीय महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीमMWLअंक
AUS-W74111
IND-W7145