बैकफुट से खेला लेंथ गेंद को, प्वाइंट के दायीं ओर, रन लेने के लिए भाग रही जेमिमाह को वापस भेजा
भारत महिला vs AUS-W, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Carrara, भारतीय महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया दौरा, Oct 07 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
8.55 pm बारिश के कारण पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच को रद्द कर दिया गया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और अंक तालिका में अब भी 7-5 से ऑस्ट्रेलिया आगे है। भारत को सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। भारत ने आज बढ़िया शुरुआत की थी और वह 170-180 के स्कोर की तरफ़ आगे बढ़ रहा था लेकिन मौसम ने फिर एक बार हाल बेहाल किया। अच्छी बात यह है कि अगले दोनों मैचों के लिए मौसम के साफ़ रहने की उम्मीद है। आज के इस मैच से बस इतना ही। अफ़्ज़ल और दया की जोड़ी को दीजिए इजाज़त।
8.45 pm इम्तिहां हो गई इंतज़ार की, आयी ना कुछ ख़बर इस मैच की।
8.25 pm आधिकारिक अपडेट - बारिश के चलते भारत की पारी यहीं पर समाप्त कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी की शुरुआत तब करेगा जब खेल फिर से शुरू हो जाएगा और उपलब्ध ओवरों की पुष्टि हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा न्यूनतम पांच ओवर बल्लेबाज़ी करने के लिए खेल 9 बजकर 6 मिनट पर शुरू हो जाना चाहिए। पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 63 रन बनाने होंगे।
8:15 pm लगभग आधा घंटा बीत चुका है लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। खेल में रुकावट जारी।
7:48 pm जो नहीं होना था वही हो गया। मैदान पर चल रही बूंदा बांदी अब तेज़ बारिश में बदल चुकी है। अंपायरों ने खेल को रोक दिया और ग्राउंड स्टाफ़ से पिच को ढकने का अनुरोध किया। करारा में बारिश के कारण खेल रुका।
भारत यहां से 170 रनों तक पहुंचना चाहेगा
फ्लाइटेड फुल गेंद को ऑफ स्टंप से पंच किया, फ्रंटफुट से डीप कवर की ओर, एक रन के लिए
अंतिम पांच ओवरों का खेल बाक़ी, जेमिमाह 48 के स्कोर पर
फुल गेंद, मिडिल और लेग स्टंप से फ्लिक किया, मिडविकेट और मिडऑन के बीच गैप में, अपने बायीं ओर डाइव लगाकर मिडविकेट से एलीस पेरी ने गेंद को रोका, तीन रन बचाए
यॉर्कर की कोशिश, 122 किमी की रफ्तार लेकिन दिशा से भटकी, लेग स्टंप के बाहर, वाइड
अंदर आती शॉर्ट गेंद, लेग स्टंप पर, फ्लिक किया फाइन लेग क्षेत्र में, जब तक डीप स्क्वेयर लेग की खिलाड़ी आकर गेंद को रोकती, दो रन पूरे किए, बढ़िया दौड़ विकेटों के बीच
पटकी हुई गेंद, पुल किया और भेजा ज़मीन के सहारे डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, एक रन के लिए
बारिश तेज़ हो गई है
बाहरी किनारे पर बीट हुई इस बार, बढ़िया लेंथ गेंद, मिडिल स्टंप पर, खड़े खड़े रोकना चाहती थी, बाहर निकली गेंद और बाहरी किनारे पर बीट किया
बाउंसर गेंद, पुल किया और मिडऑन फील्डर के सिर के ऊपर से निकालने में कामयाब हुई, गति और उछाल से परेशान थी, फील्डर से दूर खेला और दो रन मिले
लेग स्टंप की लेंग को लेग साइड पर मोड़ना चाहती थी, 120 किमी की गति की गेंद बाहर निकली, बाहरी किनारा लेकर गई थर्ड क्षेत्र में
घोष ने वनडे सीरीज़ में बहुत प्रभावित किया था
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारना चाहती थी, गेंद ने लिया बल्ले का बाहरी किनारा और चली गई थर्ड सीमा रेखा के बाहर, फुल गेंद पर मिला भाग्य का सहारा, मिडिल स्टंप की लाइन
स्क्वेयर लेग और लांग ऑन पीछे अब
नज़ाकत के साथ लेट कट किया लेंथ गेंद को, आने दिया अपने पास और दिशा दिखाई थर्ड क्षेत्र में, एक रन के साथ छोर बदला
मिडऑन, फाइन लेग और स्क्वेयर लेग ऊपर
शरीर की ओर अंदर आती लेंथ गेंद, हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, फ्लिक किया बैकफुट से डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, एक रन के लिए
बाहरी किनारा और शॉर्ट थर्ड के ऊपर से मिलेगा एक और चौका, लेंथ गेंद को स्लॉग किया, बाहरी किनारा लगा और हवा में थी गेंद, गई थर्ड सीमा रेखा के पार
फुल गेंद को ड्राइव किया सीधे मिडऑफ पर
फ्लिक किया और मिडविकेट पर बाल बाल बच गई, साथ ही साथ चौका भी मिल गया, लेग स्टंप की फुल गेंद को मिडऑन के ऊपर से मारना चाहती थी, गेंद गई डीप मिडविकेट पर, फील्डर आगे भागकर आई लेकिन गेंद उनसे आगे गिरी और गई चौके के लिए
जेमिमाह को अंत तक बल्लेबाज़ी करनी होगी भारत के लिए
इस बार बल्ले और गेंद के बीच बढ़िया संपर्क, ऑफ स्टंप से बाहर जाती लेंथ गेंद को कट किया, प्वाइंट फील्डर को बीट किया और स्वीपर कवर की ओर भेजा, पीछे खिलाड़ी थी इसलिए एक ही रन मिला
कट करना चाहती थी, चूकी, छोटी गेंद लेकिन ऑफ स्टंप के करीब
धकेलना चाहती थी ऑफ साइड पर, लेंथ गेंद अंदरूनी किनारे पर लगकर गई लेग साइड पर
हल्के हाथों से खेला गुगली गेंद को, लेग स्टंप पर बैकफुल से, जॉर्जिया के दायीं ओर
ओवर द विकेट से जॉर्जिया
लेग स्टंप पर स्लाइडर गेंद, हल्के हाथों से खेला मिडविकेट की ओर और तेज़ी से भागकर सिंगल चुराया
नई बल्लेबाज़ कीपर ऋचा घोष
आते संग ही विकेट चटकाई जॉर्जिया ने, लेग स्टंप की धीमी फ्लाइटेड गेंद, उसे लांग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेजना चाहती थी, टाइमिंग मिली नहीं, गेंद गई लांग ऑन पर तैनात टाएला के हाथों में, अर्धशतकीय साझेदारी का हुआ अंत
नई गेंदबाज़ लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम