मिडिल एंड लेग स्टंप पर यॉर्कर, मिडविकेट की ओर रोककर सिंगल चुरा लिया
भारत महिला vs श्रीलंका महिला, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Dambulla, भारतीय महिला टीम, श्रीलंका में, Jun 23 2022 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी सैयद हुसैन को दीजिए इजाजत।
जेमिमाह रोड्रिग्ज, प्लेयर ऑफ द मैच : श्रीलंका में मुंबई की तरह ही पिच हैं, मैं बचपन से ऐसी पिचों पर खेल रही हूं। श्रीलंका बहुत खूबसूरत है। हम ऐसे समय पर आए हैं, यहां पर अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान : हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल सके, लेकिन इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। जेमिमाह की उस वक्त हमें जरूरत थी और वह वहां खड़ी रही। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। यूनिट के तौर पर आपको पहले छह ओवरों का फायदा उठाना होता है, इस बार ऐसा नहीं कर पाए। हम लगातार विकेट गंवा रहे थे लेकिन अगले मैच में हम कोशिश करेंगे। यहां खेलकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग बहुत मदद कर रहे हैं। यहां खेलकर अच्छा लग रहा है।
चमारी अटटापटटू, श्रीलंका की कप्तान : हमने कई कैच छोड़ दिए, हरमन के हमने दो कैच छोड़े और आखिरी ओवर में हमने 20 रन दे दिए। पावरप्ले में हम अच्छा नहीं कर पाए, कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए, इसी वजह से हम मैच हार गए। यह पिच चेज के लिए अच्छी थी, हमें सकारात्मक होकर लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।
5:13 pm भारतीय टीम ने 34 रनों से यह मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। भारत ने शुरुआत में जल्दी विकेट गंवा दिए, लेकिन शेफाली 31, जेमिमाह नाबाद 37 और हरमनप्रीत 22 की बदौलत भारतीय टीम ने संतोषजनक 138 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय स्पिनरों के आगे श्रीलंका बल्लेबाजों की एक नहीं चल सकी। उनकी ओर से केवल कविशा दिलहारी ही सबसे ज़्यादा नाबाद 47 रन बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाज़ी में यह ख़ास बात रही कि उन्होंने एक भी नो बॉल और वाइड बॉल नहीं की।
कमाल का इन साइड आउट शॉट, चौथे स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर के सिर के उपर से उठा दिया है, किसी के पास कोई मौका नहीं, आसानी से मिलेगा चौका
चौथे स्टंप पर फुलर, स्लॉग स्वीप किया है डीप मिडविकेट की ओर सिंगल के लिए
रूम बनाया, पैरों पर डालने का प्रयास, डीप मिडविकेट पर फ्लिक करना चाहती थी लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई, शॉर्ट फाइन लेग गेंद के पीछे भागी लेकिन तब तक बाउंड्री से लगी गेंद
लेग स्टंप के बहुत बाहर फुलर, स्वीप करलना चाहती थी, बल्ले का निचला हिस्सा लगा गेंद से और कीपर के उपर से निकली गेंद
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कट का प्रयास लेकिन गैप नहीं मिला
चौथे स्टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव करके आसानी से सिंगल चुराया
मिडिल स्टंप पर फुलर, शफल करके लैप का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाई
चौथे स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट की ओर स्लॉग स्वीप करके आसानी से एक रन चुराया
मिडिल एंड लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, फ्लिक का प्रयास लेकिन जूते पर लगी गेंद, हवा में इन स्विंग हुई हल्की सी, एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन अंपायर ने कहा नॉट आउट
चौथे स्टंप पर फ्लाइटेड फुल टॉस, डीप कवर की ओर धकेलर सिंगल चुराया है आसानी से
चौथे स्टंप पर लगभग यॉर्कर, प्वाइंट की ओर रोका सिंगल चुरा लिया है
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, लेट कट किया है शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में, क्षेत्ररक्षक तैनात, कोई रन नहीं मिलेगा
स्टंपिंग आउट हो गई हैं, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कदम निकालकर मारना चाहती थी, पूरी तरह से चूकी और कीपर ने गेंद नहीं लपकी, लेकिन जब दूसरी बारी में गेंद उठाकर उन्हें स्टंप से लगाई तब भी क्रीज तक नहीं पहुंच सकी थी और आउट हो गई
वन बाउंस पहुंची है मिडऑफ के पास, चौथे स्टंप पर फुलर, कदम निकालकर मिडऑफ के उपर से मारना चाहती थी
स्वीप किया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद
मिडऑफ के उपर से उठाकर लगा दिया है चौका, चौथे स्टंप पर फुलर, दो टप्पों में सीमा रेखा तक पहुंची गेंद
डीप कवर की ओर ड्राइव करके सिंगल निकाला है, चौथे स्टंप पर फुलर
मिडिल स्टंप पर फुलर, स्लॉग स्वीप कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, स्वीप का प्रयास पूरी तरह से चूकी, एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन कोई फायदा नहीं
1W | ||||
2W | ||||
2W | ||||
रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम | |
टॉस | भारत महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | भारत महिला आगे 3-मैच की सीरीज़ 1-0 |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1145 |
मैच के दिन | 23 June 2022 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |