श्रीलंका महिला vs भारत महिला , दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Dambulla, भारतीय महिला टीम, श्रीलंका में, Jun 25 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, दांबुला, June 25, 2022, भारतीय महिलाओं का श्रीलंका दौरा

भारत महिला की 5 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
31* (32) & 1/12
harmanpreet-kaur
नई
IND-W
पूरी कॉमेंट्री

5.25pm: पढ़िए हमारे वरिष्ठ साथी सैयद हुसैन की मैच रिपोर्ट और हमें दिजिए विदा! मिलते हैं सीरीज़ के तीसरे मैच में।

हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत और प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं बहुत ख़ुश हूं, मुझे रन बनाना हमेशा से ही अच्छा लगता है। मुझे ख़ुशी है कि हमने धीमी और टर्निंग ट्रैक पर अच्छी बल्लेबाज़ी की। मुझे लगा था कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी होगी और मुझे ख़ुशी है कि चीजें उसी के अनुसार हुईं।

चमारी अटापट्टू, कप्तान, श्रीलंका: हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन अंतिम 6 ओवरों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। हम 15 रन कम रह गए। हरमन और स्मृति ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। विश्मी एक युवा खिलाड़ी है और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया।

5.05pm: इसी के साथ भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। 126 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी और उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि पहले उपकप्तान स्मृति मांधना (39) और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) एक छोर पर क्रीज़ पर जमी रहीं और अपनी टीम को पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट से एक महत्वपूर्ण जीत दिला दी।

19.1
4
दिलहारी, हरमनप्रीत को, चार रन

और चौका लगाकर जीत दिलाई कप्तान ने भारत को, अपना फेवरिट स्वीप शॉट खेला, स्टंप की लाइन की फुल गेंद थी और उसे झाड़ू निकालकर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर खेल दिया बाउंड्री के लिए

अंतिम ओवर में तीन रन की जरूरत

ओवर समाप्त 195 रन
IND-W: 123/5CRR: 6.47 RRR: 3.00 • 6b में 3 रन की ज़रूरत
दीप्ति शर्मा5 (5b)
हरमनप्रीत कौर27 (31b 1x4)
चमरी अतापत्तू 2-0-17-0
ओशादी रनासिंघे 4-0-32-2
18.6
अतापत्तू, दीप्ति को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप से बाहर निकलती लेंथ गेंद पर झाड़ू निकालकर स्वीप का प्रयास, लेकिन इस बार बीट हुई और पैड पर लगी गेंद, पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा

18.5
1
अतापत्तू, हरमनप्रीत को, 1 रन

इस बार ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर फिर से झाड़ू निकाला और स्वीप कर दिया डीप मिडविकेट पर

18.4
1
अतापत्तू, दीप्ति को, 1 रन

पैरों पर फुल गेंद को आराम से डीप मिडविकेट पर फ्लिक कर सिंगल लिया

18.3
2
अतापत्तू, दीप्ति को, 2 रन

डीप मिडविकेट पर क्लिप कर दो रन चुराया, थ्रो आया लेकिन कीपर के ऊपर

18.2
1
अतापत्तू, हरमनप्रीत को, 1 रन

बाहर की लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल शॉर्ट थर्डमैन पर खेला

18.1
अतापत्तू, हरमनप्रीत को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को स्वीप किया शॉर्ट फाइन लेग पर

ओवर समाप्त 187 रन • 1 विकेट
IND-W: 118/5CRR: 6.55 RRR: 4.00 • 12b में 8 रन की ज़रूरत
हरमनप्रीत कौर25 (28b 1x4)
दीप्ति शर्मा2 (2b)
ओशादी रनासिंघे 4-0-32-2
इनोका रनावीरा 4-0-18-2

हरमनप्रीत ने टी20 में रनों के मामले में मिताली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

17.6
1
रनासिंघे, हरमनप्रीत को, 1 रन

स्टंप की फुल गेंद को स्वीप किया डीप मिडविकेट पर

17.5
1
रनासिंघे, दीप्ति को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग के दायीं ओर खेल सिंगल निकाला, फिर से दोनों बल्लेबाज़ों के बीच गफलत लेकिन थ्रो के वक्त क्रीज में थी दोनों बल्लेबाज़

17.4
1
रनासिंघे, हरमनप्रीत को, 1 रन

पैरों पर आती फुल गेंद पर फिर से झाड़ू निकाला और स्वीप कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर

17.3
1
रनासिंघे, दीप्ति को, 1 रन

मिडिल-लेग की फुल गेंद को मिडविकेट पर कलाइयों के सहारे फ्लिक कर खाता खोला

दिप्ति शर्मा नई बल्लेबाज़

17.2
W
रनासिंघे, भाटिया को, आउट

हालांकि इस बार नहीं बचेंगी यास्तिका, लेग स्टंप की फुल फ्लाइटेड गेंद पर आगे निकल आईं स्लॉग करने के लिए बोलर के ऊपर से, गेंद की फ्लाइट से बीट हुईं और स्टंप के पीछे लंकाई कीपर ने कोई गलती नहीं की

यास्तिका भाटिया st †संजीवनी b रनासिंघे 13 (18b 0x4 0x6 23m) SR: 72.22
17.1
3
रनासिंघे, हरमनप्रीत को, 3 रन

ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर झाडू़ निकाला और स्वीप कर दिया डीप स्क्वेयर लेग के बायीं ओर, दोनों बल्लेबाज़ों में तालमेल की कमी, दो रन लेना चाहती थीं लेकिन जब गेंद थ्रो हुआ तो दोनों विकेट के बीच में थीं, हालांकि खराब थ्रो, थ्रो भी स्टंप पर नहीं विकेट के बीच में आई, फिर से ओवर थ्रो और दो बार रन आउट का मौका निकला इस गेंद पर श्रीलंका के हाथ से और कुछ अतिरिक्त रन भी मिले, खराब फील्डिंग, दूसरी बार ओवर थ्रो के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े फील्डर के हाथ से बेल्स गिरा, इसलिए थर्ड अंपायर ने एक बार चेक किया कि क्या यह थ्रो से तो नहीं था, हां थ्रो से नहीं गिरी थी गिल्ली और दोनों भारतीय बल्लेबाज़ सुरक्षित, इस गेंद पर काफी कुछ हुआ

ओवर समाप्त 174 रन
IND-W: 111/4CRR: 6.52 RRR: 5.00 • 18b में 15 रन की ज़रूरत
हरमनप्रीत कौर20 (25b 1x4)
यास्तिका भाटिया13 (17b)
इनोका रनावीरा 4-0-18-2
ओशादी रनासिंघे 3-0-25-1
16.6
1lb
रनावीरा, हरमनप्रीत को, 1 लेग बाई

इस बार चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को स्वीप करने का प्रयास, लेकिन बीट हुईं, गेंद पैड पर लगकर शॉर्ट थर्डमैन के बायीं ओर गई, पगबाधा की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने नकारा, गेंद ऑफ स्टंप के थोड़ा सा बाहर थी

16.5
रनावीरा, हरमनप्रीत को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को क्रीज के भीतर से वापस बोलर के दायीं ओर खेला

16.4
1
रनावीरा, भाटिया को, 1 रन

आगे निकलकल लांग ऑफ पर टहलाया बाहर की लेंथ गेंद को

16.3
1
रनावीरा, हरमनप्रीत को, 1 रन

इस बार फुल गेंद पर स्वीप किया डीप मिडविकेट पर, हरमन का प्रिय शॉट

16.2
रनावीरा, हरमनप्रीत को, कोई रन नहीं

इस बार लेग स्टंप की लेंथ गेंद, एक कदम आगे निकलकर लेग साइड में खेलना चाहती थीं, लेकिन लेंथ से चकमा खाईं, गेंद पिच में ही रह गई

16.1
1
रनावीरा, भाटिया को, 1 रन

पैरों पर फुल गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर फ्लिक किया, मिडविकेट ने आकर फील्ड किया

ओवर समाप्त 165 रन
IND-W: 107/4CRR: 6.68 RRR: 4.75 • 24b में 19 रन की ज़रूरत
हरमनप्रीत कौर19 (21b 1x4)
यास्तिका भाटिया11 (15b)
ओशादी रनासिंघे 3-0-25-1
सुगंधिका कुमारी 4-0-20-1
15.6
2
रनासिंघे, हरमनप्रीत को, 2 रन

फुलर गेंद पर झाडू़ निकाला और स्वीप कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>